Rajasthan Live News: विधानसभा में आज सात नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. सुबह 11 बजे स्पीकर वासुदेव देवनानी नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. यह समारोह स्पीकर के चेंबर में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर नए विधायकों को संविधान की शपथ दिलाई जाएगी और वे अपने पद की जिम्मेदारियों को निभाने का वचन देंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. यह कार्यक्रम 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा भी शिरकत करेंगे.