Rajasthan Live News: नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिलाई शपथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2541201

Rajasthan Live News: नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिलाई शपथ

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. यह कार्यक्रम 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा भी शिरकत करेंगे.

Rajasthan Live News:  नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिलाई शपथ
LIVE Blog
Rajasthan Live News: विधानसभा में आज सात नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. सुबह 11 बजे स्पीकर वासुदेव देवनानी नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. यह समारोह स्पीकर के चेंबर में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर नए विधायकों को संविधान की शपथ दिलाई जाएगी और वे अपने पद की जिम्मेदारियों को निभाने का वचन देंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. यह कार्यक्रम 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा भी शिरकत करेंगे.
03 December 2024
10:12 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर JEE एडवांस्ड 2025 से जुड़ी खबर 18 मई को दो पारियों में होगी परीक्षा तीन घंटे की अवधि में होंगे दो पेपर दोनों पेपरों में स्टूडेंट्स की उपस्थिति अनिवार्य स्टूडेंट्स लंबे समय से कर रहे थे डेट्स का इंतजार

09:27 AM

Rajasthan Live News:  प्रशिक्षु आरएएस लक्ष्मीकांत मीणा को लगाया उपखंड अधिकारी तालेड़ा नैनवा उपखंड अधिकारी होगी प्रशिक्षु आरएएस श्रीमती सीमा मीणा लंबे समय से तालेड़ा व नैनवा उपखंड अधिकारी का पद चल रहा रहा रिक्त जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने जारी किए आदेश

09:26 AM

Rajasthan Live News: नदबई(भरतपुर) आखिर नदबई में कब लगेगी चोरी की वारदातों पर लगाम ? देर रात कबई में आधा दर्जन से अधिक मकान के टूटे ताले लाखों रुपए के आभूषण व नगदी सहित अन्य सामान चोरी की सूचना,गांव कबई निवासी हुकम सिंह, बच्चू सिंह, प्रताप सिंह ,जयसिंह,गुड्डू व महावीर सिंह के मकान से चोरी की वारदात,एक साथ छह मकान से चोरी की वारदात पर ग्रामीणों का गुस्सा,पुलिस गश्त पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल ग्रामीणों का आरोप-सूचना के करीब 3 घंटे बाद पहुंची नदबई थाना पुलिस ..

08:48 AM

Rajasthan Live News: नदबई(भरतपुर) आखिर नदबई में कब होगी चोरी पर लगाम ? लगातार चोरी व लूट की घटना से नदबई में पुलिस पर नहीं आमजन का विश्वास ? देर रात कबई में आधा दर्जन से अधिक मकान के टूटे ताले लाखों रुपए के आभूषण व नगदी सहित अन्य सामान चोरी की सूचना गांव कबई निवासी हुकम सिंह, बच्चू सिंह, प्रताप सिंह जयसिंह, गुड्डू व महावीर सिंह के मकान से चोरी की वारदात, एक साथ छह मकान से चोरी की वारदात पर ग्रामीणों का गुस्सा, पुलिस गश्त पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल ग्रामीणों का आरोप-सूचना के करीब 3 घंटे बाद पहुंची नदबई थाना पुलिस ... एसएचओ दौलत साहू की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में..

08:48 AM

Rajasthan Live News: त्तर-पश्चिम रेलवे पर कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के चुनाव। जयपुर मंडल पर लगभग 11 हजार रेल कर्मचारी करेंगे मतदान। कल से 6 दिसंबर तक होगा गुप्त मतदान। सीनियर DCM कृष्ण कुमार मीना ने बताया, जयपुर मंडल पर डीआरएम विकास पुरवार के मार्गदर्शन व सीनियर DPO डॉ. हिना अरोड़ा के दिशा-निर्देशन में होंगे चुनाव। चुनावों के तहत जयपुर मंडल में 1 पीठासीन अधिकारी नामित। जिनकी देखरेख में यह चुनाव प्रकिया करवाई जा रही। मतदान के लिए मंडल पर कुल 16 पोलिंग बूथ बनाए गए। 12 दिसम्बर को घोषित होगा परिणाम।

07:58 AM

Rajasthan Live News: जयपुर एयरपोर्ट पर आज की लेट फ्लाइट्स। स्पाइसजेट की दुबई की फ्लाइट SG-57 हुई लेट। जयपुर से सुबह 9:40 बजे दुबई जाती है फ्लाइट। आज सुबह 11:30 तक हो सकेगी दुबई के लिए रवाना। एयर इंडिया एक्सप्रेस की पुणे की फ्लाइट IX-2712 हुई लेट। जयपुर से दोपहर 12:50 बजे पुणे जाती है फ्लाइट। आज दोपहर 1:40 तक हो सकेगी पुणे के लिए रवाना।

07:57 AM

Rajasthan Live News: उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी खबर, ट्रक और कंटेनर में हुई भिड़ंत, स्पीड ब्रेकर पर ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा, कंटेनर का चालक स्टेयरिंग के बीच फंसा, कस्बे वासियों व पुलिस द्वारा चालक को बाहर निकाला गया, घायल चालक को हॉस्पिटल्स में भर्ती करवाया, खेरवाड़ा कस्बे की एन एच 48 का देर रात का मामला।

07:57 AM

Rajasthan Live News: सिंघाना-नारनौल रोड पर बोलेरो अनियंत्रित होकर सब्जी की दुकान में घुसी, बड़ा हादसा टला तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित सब्जी की दुकान में घुसी हादसे के समय दुकानदार दुकान में सो रहा था, लेकिन गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया बोलेरो में सवार तीन युवक शराब के नशे में धुत होकर चला रहे गाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लिया हादसे में दुकान को हुआ भारी नुकसान 

06:54 AM

Rajasthan Live News: चित्तौड़गढ़: नेशनल हाइवे के डिवाइडर पर चढ़कर पलटा ट्रैक्टर, ट्रेक्टर सवार दो युवकों को आई गंभीर चोटें, पीछे से आ रहे पुलिसकर्मियों ने दिखाई मानवता, ट्रेक्टर के नीचे दबे घायलों को निकाल पहुंचवाया अस्पताल, SP ऑफिस में कार्यरत मन मोहन सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने दिखाई मनावता, घायलों के परिजनों ने पुलिसकर्मियों का जताया आभार, सतखंडा और रावलिया भावलिया के बीच नेशनल हाइवे की घटना

06:52 AM

Rajasthan Live News: जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग का फर्जी आदेश हो रहा वायरल। 4 चरणों में पंचायतीराज संस्थाओं में सरपँच चुनाव का आदेश वायरल। फर्जी आदेश वायरल होने के साथ हुई गफलत। आदेश में सचिव के रूप में वीरेंद्र कुमार का है नाम। जबकि वर्तमान में आयोग की सचिव हैं नलिनी कठोतिया। इस वायरल होते फर्जी आदेश से बढ़ी गफलत।

06:51 AM

Rajasthan Live News: बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार के विरोध में आक्रोश  आज जयपुर में आक्रोश प्रदर्शन करेंगे साधु संत बड़ी चौपड़ पर दोपहर 12 बजे इकट्ठा होंगे साधु संत और उनके शिष्य अखिल भारतीय संत समिति के तत्वाधान में होगा आक्रोश प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के नेतृत्व में होगा प्रदर्शन

06:51 AM

Rajasthan Live News: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर पुरस्कार वितरण आज, सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत होंगे मुख्य अतिथि, जयपुर के भगवंत सिंह मेहता सभागार में होगा कार्यक्रम, चयनित श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ विशेषयोग्यजनों,विशेषयोग्यजन संस्थाए, विशेषयोग्यजनों के लिए काम करने वाले व्यक्ति होंगे सम्मानित, अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

06:50 AM

Rajasthan Live News: भाजपा विधायक कालीचरण सराफ को 24 साल पुराने मामले में बड़ी राहत सरकार ने वर्ष 2002 से चल रहे कोर्ट में विचाराधीन प्रकरण को वापस लेने का किया फैसला गृह विभाग की ओर से हाईकोर्ट में मंजूरी की अर्जी लगाई जाएगी इस मामले में सराफ के साथ पूर्व पार्षद इंद्रसंघी, धर्मदास मोटवानी एवं बसंत चौधरी का नाम भी था भजनलाल सरकार में केस वापस लेने का यह पहला मामला है विशिष्ट सचिव की अध्यक्षता वाली समिति के पास सराफ ने प्रकरण वापस लेने की अर्जी लगाई थी तत्कालीन न्यायिक मजिस्ट्रेट ने CJM कोर्ट में परिवाद दायर किया था बापूनगर जनता स्टोर पर निगम कार्रवाई के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट से हाथ से दस्तावेज फाड़ने मजिस्ट्रेट की कार के आगे लेटने का लगाया था आरोप

Trending news