Ajmer Dargah Case Update: अजमेर दरगाह में मंदिर वाद! लीगल प्रोसीडिंग में बड़ा अपडेट, अब खादिम ने दायर की कोर्ट में याचिका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2542658

Ajmer Dargah Case Update: अजमेर दरगाह में मंदिर वाद! लीगल प्रोसीडिंग में बड़ा अपडेट, अब खादिम ने दायर की कोर्ट में याचिका

Ajmer Dargah Sharif Case Update: अजमेर दरगाह में मंदिर वाद! लीगल प्रोसीडिंग में बड़ा अपडेट सामने आया है. अब खादिम ने कोर्ट में याचिका दायर की है.

Ajmer Dargah Sharif case Update

Ajmer Dargah Case Update: अजमेर से बड़ी खबर सामने आई है. दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे को लेकर चल रही लीगल प्रोसीडिंग में नया अपडेट सामने आया है. खादिम दस्तगीर ने कोर्ट में याचिका दायर की है.

खादिम दस्तगीर ने JM अजमेर पश्चिम की कोर्ट में याचिका दायर की है. मामले में खुद को पक्षकार बनाने की याचिका खादिम दस्तगीर ने दायर की है.

अजमेर दरगाह शरीफ मामले में अब तक का अपडेट

बता दें कि अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से अजमेर कोर्ट में दायर की गई. 

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावा से जुड़े परिवाद पर बुधवार, 27 नवंबर को न्यायिक मजिस्ट्रेट अजमेर पश्चिम की कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. जिसमें कोर्ट ने मामले के तीन पक्षकारों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए.

27 नवंबर को सैय्यद सरवर चिश्ती(सचिव, अंजुमन कमेटी) ने कहा, ''अदालत आदेश की प्रति मिलने पर वकील से मामले को लेकर चर्चा की जाएगी. न्यायिक प्रक्रिया के तहत निर्णय लिया जाएगा.  कोर्ट में दावा मंजूर होने के बाद खादिमों की संस्था के सचिव ने कहा कि दरगाह आस्था और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है.''

मामले में कोर्ट ने इस मामले में अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी और पुरातत्व विभाग को नोटिस जारी किए और जवाब पेश करने के लिए 20 दिसंबर की तारीख तय की गई.

किसने दायर की याचिका 

परिवादी विष्णु गुप्ता ने अदालत में दायर वाद में अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया है. साथ ही सबूत के तौर पर हरविलास शारदा की किताब का अंश पेश किया .

विष्णु गुप्ता ने दिया हरविलास शारदा की बुक का दिया रेफ्रेंस

हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि कोर्ट में संबंधित विषय में साक्ष्य दिए गए. साक्ष्य के रूप में हरविलास शारदा की 1910 में लिखी बुक का अंश पेश किया गया.

Trending news