अलवर के खैरथल जिले के किशनगढ़बास इलाके में एक बार फिर गोवंश के अवशेष मिले, जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है. यहां पिछले साल बीफ मंडी का खुलासा हुआ था. उस खुलासे के बाद राजनीति में भूचाल आ गया था.
Trending Photos
Khairthal, Alwar News: अलवर के खैरथल जिले के किशनगढ़बास इलाके में एक बार फिर गोकशी का मामला सामने आया है, जिससे एक बार फिर से इलाके में हड़कंप मच गया, हालांकि इस प्रकरण को लेकर किशनगढ़बास थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला जरूर दर्ज किया है.
लेकिन हैरानी इस बात की है कि जिस जंगलों में दुबारा गोकशी का मामला सामने आया है, उसी जंगल में करीब एक साल पहले बीफ मंडी का खुलासा हुआ था. उस खुलासे के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था. उस खुलासे के बाद पूरे किशनगढ़बास थाने के जाप्ते को हटा दिया गया था, लेकिन बुधवार को फिर मिले सबूत ने दर्शा दिया कि इलाके की पुलिस कितनी मुस्तैद है.
गौरतलब है कि फरवरी 2024 में खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र के बृसंगपुर रुंध गिदावड़े में बीफ मंडी लगने का बड़ा मामला सामने आया था, जिसके बाद तत्कालीन आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था. वहीं,गोकशी में लिप्त दोषियों को चिन्हित कर उनको गिरफ्तार किया था.
3000 बीघा सरकारी जमीन पर वहां मौजूद गोकशी और गो तस्करी में लिप्त लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा किया हुआ था. उसे वहां से कब्जा मुक्त करा कर स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई थी. वहां पर खेती की जा रही जमीन को भी मुक्त कराकर वहां पर अस्थायी पुलिस चौकी खोली गई थी.
लेकिन मौके पर एक हेड कांस्टेबल अशोक कुमार और एक कांस्टेबल लोकेश कुमार अपनी खटारा मोटरसाइकिल से क्षेत्र का अवलोकन करते हुए दिखाई दिए. बुधवार को गोवंशों के अवशेष पड़े होने की सूचना पर किशनगढ़बास थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सालय की टीम से मेडिकल कराकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.
गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल तथा सीमा बाई गौशाला खैरथल की टीम किशनगढ़बास क्षेत्र के बृसंगपुर रुंध गिदावड़े में पहुंची, जहां उन्होंने देखा कि यहां से हरे पेड़ों की भी कटाई की हुई है और जंगल में गोवंशों के अवशेष और भी देखने को मिले हैं.
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद छंगानी, खैरथल सीमा बाई गौशाला के राजू गुर्जर हरीश नगर डॉक्टर प्रमोद चौधरी मोहित गुर्जर विजेंद्र गुर्जर और खैरथल विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री दीपेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर वहां पड़े गोवंशों के अवशेष पर पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली की कड़े शब्दों में निंदा की है. प्रहलाद छंगानी ने बताया कि इस मामले को लेकर वे खैरथल जिला कलेक्टर और खैरथल एसपी से मिलेंगे और उन्हें ऐसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आग्रह करेंगे.