Pratapgarh News: महिला को मारी थी गोली, इंस्टा पर बनाता था रिल्स, हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2603884

Pratapgarh News: महिला को मारी थी गोली, इंस्टा पर बनाता था रिल्स, हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर वसीम लाला को गिरफ्तार किया गया है, जिसने महिला को गोली मारी और इंस्टा पर आपराधिक गानों पर रिल्स बनाकर डालता था. 

 

Pratapgarh News

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित हिस्ट्रीशीटर वसीम पुत्र इस्माइल उर्फ पुनाजी को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी प्रतापगढ़ पुलिस की गश्त के दौरान हुई, जब आरोपी को हाईस्कूल ग्राउंड के पास संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया. 

थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि 11 अक्टूबर को थाना सालमगढ़ के प्रकरण में आरोपी अंकुश उर्फ सोनू और महेन्द्र उर्फ आशिष के पास से अवैध ब्राउनशुगर बरामद हुआ था. इन आरोपियों ने स्वीकार किया था कि उन्होंने यह ब्राउनशुगर वसीम से खरीदी थी, जो थाना अरनोद का हिस्ट्रीशीटर है. इसके बाद से वसीम फरार चल रहा था.

पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान नीमच नाका के पास सुखाडिय़ा स्टेडियम में एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से छिपते देखा गया. जब उसे रोका गया, तो उसने अपना नाम वसीम बताया, जो थाना अरनोद का वांछित हिस्ट्रीशीटर था. आरोपी से पूछताछ के बाद यह पुष्टि हुई कि वह एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित था. वसीम को पुलिस ने डिटेन कर थाने पर लाया और इसके बाद उसे कोटड़ी थानाधिकारी के पास भेज दिया गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

इस गिरफ्तारी से पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक बड़े आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गौरतलब है कि तस्कर वसीम का पहले भी मध्यप्रदेश के युवाओं को ड्रग्स बेचने के मामले में नाम सामने आ चुका है. 

2023 में भी सालमगढ़ थाना क्षेत्र में ही मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले रसूखदार परिवार के युवा ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुए थे, उनको भी ड्रग्स वसीम ने अपने ही घर पर पिलाई थी और सप्लाई भी की थी. इस पर पुलिस ने वसीम को पूर्व में भी गिरफ्तार किया है. 

अरनोद थाना के रहने वाले वसीम लाला पुत्र इस्माइल खां पठान निवासी देवल्दी थाना अरनोद आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. जिसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले इस आरोपी का मध्यप्रदेश में भी खौफ था इसलिए मध्यप्रदेश की मंदसौर पुलिस ने इस आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. 

आरोपी पर सघन अपराधी रिकॉर्ड होने के बाद भी प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव से अब भी आरोपी लगातार मादक पदार्थों की तस्करी का काम कर रहा था. साल 2023 में जिले की सालमगढ़ थाना पुलिस ने पिछले दिनों 7 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ इंदौर के 4 युवकों को लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया था. इन गिरफ्तार आरोपियों ने भी देवल्दी में वसीम के घर ही बैठकर ब्राउन शुगर का सेवन किया था और 7 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर वापस इंदौर जा रहे थे. 

इस गिरफ्तारी से पहले भी वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वसीम सोशल मीडिया पर पुलिस और कानून के खिलाफ पोस्ट डाल कर अपने अपराधों का इकबाल कायम करने का दावा करता था. 

अपराधी को खुद के अपराधी होने का इतना गर्व था कि उसने पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार किए गए वीडियो तक को सोशल मीडिया पर वायरल कर रखा है. जिला जेल के बाहर सेल्फी लेकर कानून को धता दिखाने का काम भी वसीम सोशल मीडिया के जरिए कर चुका है. वसीम लाला ने इंस्टाग्राम आईडी के जरिए आपराधिक गानों पर रिल्स बनाकर डालने का काम भी करता था. 

वसीम लाला पर मध्यप्रदेश की पुलिस ने 10 हजार के इनाम घोषित कर रखा था. अपराधी वसीम ने मंदसौर जेल में बंद एक आरोपी की पत्नी को जबरन साथ रखने के लिए उस पर फायरिंग की थी, जिसमें महिला के कंधे पर गोली लगी थी तभी से मंदसौर पुलिस ने आरोपी पर इनाम की घोषणा कर रखी थी. 

Trending news