Rajasthan weather Update: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 15 जिलों में तेज तूफान के साथ होगी बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2603728

Rajasthan weather Update: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 15 जिलों में तेज तूफान के साथ होगी बारिश

Rajasthan weather Update: राजस्थान मे प​श्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने 15 जिलों में तेज हवाओं के  साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जानें मौसम का ताजा अपडेट. 

Rajasthan weather update

Rajasthan weather Update: राजस्थान मे प​श्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में बीते दिन राजधानी जयपुर में दिनभर बारिश हो रही है. वहीं, बारिश होने से कड़ाके की सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार,  आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है.  

मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर में तापमान 11 डिग्री रहा.  हल्के बादल रहने और साथ ही धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. वहीं, 15 जनवरी को जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और अजमेर के साथ कई जिलों में बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई. 

मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 16 जनवरी को धौलपुर , जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर , कोटा, दौसा, बूंदी, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सीकर और टोंक जिलों में बारिश होने के साथ घना कोहरा छाया रह सकता है. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी है. 

वहीं, राजसमंद जिले में सर्दी का सितम जारी है. राजसमंद, नाथद्वारा, आमेट, देवगढ़, भीम, कुंभलगढ़ में कोहरा छाया हुआ है. कोहरा छाने से वाहनों की गति धीमी हुई. 

पाली में घने कोहरे और ठंड ने जिले में आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कोहरे के कारण वाहनों के लिए रास्ता तय करना चुनौतीपूर्ण हो गया है और सर्दी भी बढ़ गई है, जिससे लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में जमी हुई पानी की बूंदें बर्फ में बदल गई हैं, जिससे फसलें भी प्रभावित हो रही हैं. कोल्डवेव की वजह से सर्दी का असर और भी तीव्र हो गया है, और लोग अलाव तापते हुए गर्म लबादों में लिपटे दिखाई दे रहे हैं. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है. 

Trending news