Trending Quiz : कौन थे जोधपुर के राजा जसवंत सिंह, जिनके आगे मुगल भी झुकाते थे सिर ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2603504

Trending Quiz : कौन थे जोधपुर के राजा जसवंत सिंह, जिनके आगे मुगल भी झुकाते थे सिर ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

 

Trending Quiz : कौन थे जोधपुर के राजा जसवंत सिंह, जिनके आगे मुगल भी झुकाते थे सिर ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल-राजस्थान में कौन सी भाषा सबसे ज्यादा बोली जाती है ?
जवाब-राजस्थान में मारवाड़ी भाषा सबसे ज्यादा बोली जाती है.

सवाल- जोधपुर का कौन सा पत्थर सबसे मशहूर है ?
जवाब- जोधपुर का छित्तर पत्थर मशहूर है जो कभी काला नहीं पड़ता है.

सवाल- राजस्थान में ऊन का घर किसे कहते हैं ?
जवाब- राजस्थान के बीकानेर को ऊन का घर कहते हैं ?

सवाल : राजस्थान में कौन से जिले बीहड़ प्रभावित हैं ?
उत्तर : धौलपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, चंबल नदी के पास होने के चलते इसे चंबल के बीहड़ कहा जाता है. बीहड़ों की प्राकृतिक बनावट ऐसी है, जहां कोई छिपा हो तो उसे ढूंढना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए एक यहां डकैतों का बोलबाला हुआ करता था.

सवाल : डूंगरपुर और बांसवाड़ा के बीच के भाग को क्या कहा जाता है
उत्तर : मेवल, राजस्थान के दक्षिण पूर्वी हिस्से में वागड़ है, यहां वागड़ी बोली जाती है. वहीं डूंगरपुर और बांसवाड़ा के बीच के हिस्से को मेवल कहते हैं.

सवाल : राजस्थान के पश्चिमी रेतीले भाग की चट्टानें कब की हैं
उत्तर : जुरासिक या इयोसिन काल

सवाल : राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है
उत्तर : रणथंभौर राष्ट्रीय पार्क

सवाल : राजस्थान में मानगढ़ नरसंहार कहां हुआ था ?
उत्तर : राजस्थान में मानगढ़ नरसंहार 17 नवंबर 1993 को ब्रिटिश राज में हुआ था. जब राजस्थान की मानगढ़ पहाड़ियों पर गोविंदगुरु बंजारा के भील-बंजारा आदिवासियों की हत्या कर दी गयी थी, जिसकी संख्या हजारों में थी. इस नरसंहार को जलियाँवाला बाग हत्याकांड के समान ही माना जाता है.

सवाल-कौन थे जोधपुर के राजा जसवंत सिंह, जिनके आगे मुगल भी झुकाते थे सिर ?
जवाब-जोधपुर के राजा जसवंत सिंह को काबुल की हार का बदला लेने केलिए अफगानिस्तान भेजा गया था. जहां उन्होने तबाही मचा दी थी. बताया जाता है कि औरंगजेब तक जसवंत सिंह से डरता था. महाराजा जसवंत सिंह के नाम पर जोधपुर में जसवंत थड़ा भी बना है.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news