Chittorgarh News: सोते समय मोबाइल फोन साथ रखना पड़ा भारी, आधी रात हुआ ब्लास्ट...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2603324

Chittorgarh News: सोते समय मोबाइल फोन साथ रखना पड़ा भारी, आधी रात हुआ ब्लास्ट...

Chittorgarh News: एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन के साथ बिस्तर में सो रहा था, जब अचानक फोन फट गया और वह घायल हो गया. यह घटना तब हुई जब वह अपने मोबाइल फोन को अपने बिस्तर में साथ लेकर सो रहा था. फोन के फटने से व्यक्ति को चोटें आईं और वह घायल हो गया.

Chittorgarh News: सोते समय मोबाइल फोन साथ रखना पड़ा भारी, आधी रात हुआ ब्लास्ट...

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में एक व्यक्ति को बिस्तर में सोते समय अपना स्मार्ट फोन साथ में रखना भारी पड़ गया. रामकिशन शर्मा नाम का यह व्यक्ति अपने बिस्तर में सो रहा था, जब उसका वीवो कंपनी का मोबाइल फोन अचानक ब्लास्ट हो गया. इस घटना में रामकिशन शर्मा बुरी तरह घायल हो गया. 

 

मोबाइल फोन के फटने से उसके शरीर पर कई चोटें आईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. यह घटना एक बार फिर से हमें यह याद दिलाती है कि मोबाइल फोन का सावधानी से उपयोग करना कितना महत्वपूर्ण है.

 

मोबाइल ब्लास्ट के कारण न केवल रामकिशन शर्मा घायल हुआ, बल्कि उसके बिस्तर, रजाई और कमरे में रखे कपड़े सहित अन्य सामान में भी आग लग गई. हादसे में रामकिशन के हाथ, पैर, कमर और जांघ पर गहरे जख्म आए हैं. घटना के बाद पीड़ित रामकिशन शर्मा को तुरंत श्री सांवलियाजी राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

 

अस्पताल में डॉक्टर की देखरेख में उसका उपचार किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम रामकिशन के घावों का इलाज कर रही है और उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

Trending news