Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को एक बड़ा विवाद हुआ. मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिस पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हल्ला किया. इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायकों को निलंबित कर दिया गया. निलंबित विधायकों में रामकेश मीणा, संजय जाटव, जाकिर हुसैन गेसावत, हाकम अली और अमीन कागजी भी शामिल हैं. कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में ही रात्रि भोज और विश्राम किया. विधायक अनिल शर्मा के घर से खाना आया और कुछ विधायक सदन में ही सोए. आज फिर गतिरोध को तोड़ने के प्रयास किए जाएंगे.