Jhalwad News: झालवाड़ में हुई हाल में ही एक शादी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. गुरुवार को हुई इस शादी में लड़की की विदाई ने हर किसी को चौंका दिया.
हर पिता अपने सामर्थ्य से बढ़कर ही बेटी की शादी करता है. लेकिन झालवाड़ में एक पिता तब खुशी से झूम उठा, जब उसकी बेटी के ससुर ने अपनी बहु के स्वागत के लिए अनोखा इंतजाम किया है.
झालवाड़ में हाल में हुई शादी में एक पिता अपनी बेटी की विदाई पर फूट-फूटकर रोने लगा. सभी के समझाने के बाद उन्होंने अपने आंसूओं पर काबू पाया और बेटी की विदाई करने लगे.
जैसी ही विदाई की रस्म शुरू हुई, वैसे ही लड़के पिता ने अपनी नई नवेली दुल्हन के लिए अनोखी डोली मंगा ली, जिसे देखकर पिता, परिवार, रिश्तेदार से लेकर पूरे गांव की आंखे फटी रह गईं.
दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन के लिए हैलीकॉप्ट मंगाया और उसपे चांदनी को बैठाकर उसे अपने घर उठा ले गया. हर कोई दुल्हे के परिवार और चांदनी की किस्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़