Viral Video: आज के वायरल वीडियो में आप बीकानेर के एक ताऊ का डांस देख उनके दीवाने हो जाएंगे. वीडियो देख आप खुद कहेंगे कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता है. बीकानेर के ताऊ इतना बेहतरीन वीडियो बनाया है कि देखने वाले वाह-वाह कर उठे हैं.
Trending Photos
Viral Video: राजस्थानी गाना बजे और आपके पैर न थिरकें, ऐसा होना मुमकिन ही नहीं है. राजस्थानी गानों का म्यूजिक इतना एनक्जी वाला और खूबसूरत होता है कि कानों में धुन पहुंचते ही बस डांस करने को दिल मचल उठता है. अब इन ताऊ को ही देख लीजिए. वीडियो देख आप खुद कहेंगे कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता है. बीकानेर के ताऊ इतना बेहतरीन वीडियो बनाया है कि देखने वाले वाह-वाह कर उठे हैं.
वीडियों में जो गाना सुनाई दे रहा है, वह टिपिकल राजस्थानी सॉन्ग है, जो काफी पुराना है. लेकिन इसका म्यूजिक और बोल आज भी लोगों के जहन में बसे हैं. इस गाने पर तमाम लोग आज भी रील्स और वीडियोज बनाते हैं और इंटरनेट पर धमाल मचाते हैं. इस वीडियो में राजस्थान के बीकानेर जिले का एक आदमी गजब का राजस्थानी डांस करता दिख रहा है.
आज के वायरल वीडियो में आप जिस आदमी को नाचते देख रहे हैं, वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. ताऊ बीकानेर के फेमस कपल है, जो अपनी पत्नी के साथ खूब रील्स बनाते हैं.इनका हुनर देखकर आप खुद कहेंगे कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता है. लेकिन इस वीडियो में वह अपनी पत्नी के साथ नजर नहीं आ रहे हैं.
वीडियो में वह राजस्थानी गाने पर इतना बेहतरीन डांस कर रहे हैं कि देखने वाले वाह-वाह कर उठे हैं. पैंट शर्ट और कैप में वह काफी हैंडसम लग रहे हैं. वीडियो में बीकानेरी ताऊ यह दिलकश अंदाज हर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला देगा. बीकानेरी कपल के इस प्यारे से वीडियो को लोगों का जमकर प्यार मिल रहा है. वीडियो को singersarkar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
ये भी पढ़े: Viral Video: राजस्थानी छोरों ने ऐसा किया घूमर, लचकती कमर के दीवाने बन गए लोग
ये भी पढ़े: Jaipur Horror Place: कभी लटकती दिखती है लाश...कभी लोग हो जाते हैं गायब, बेहद फेमस है जयपुर का ये भूतिया किला
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!