Bikaner News: बीकानेर में डॉक्टर से कार लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दस्तयाब किया है. वारदात 15 फरवरी को हुई थी.
Trending Photos
Bikaner News: बीकानेर में डॉक्टर से कार लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दस्तयाब किया है. वारदात 15 फरवरी को हुई थी. आरोपियों ने चाकू दिखाकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को अब मामले में सफलता मिल गई है. पुलिस ने 2 आरोपियों को धर दबोचा है.
15 फरवरी को चाकू दिखाकर एक डॉक्टर से कार लूटने का मामला सामने आया था. आरोपियों ने शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया था. अब पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है. आरोपी बाबू और पीयूष पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. लगातार पीछा करने के बाद पुलिस को मिली सफलता.
SP कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में डीएसटी बीकानेर ने बड़ी कार्यवाही की. वहीं डूंगरगढ़ थाने के सक्रिय बदमाश रामनिवास जाट से पिस्टल भी बरामद की गई. कार्यवाही में एएसपी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में डीएसटी के दीपक यादव एएसआई रामकरण, एएसआई देवेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
वहीं दूसरे मामले में बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है. एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पिस्टल और 52 कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!