Jalore News: वन विभाग की टीम ने जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के सियावट कस्बे में एक दुकान पर डिकॉय ऑपरेशन किया और वहाँ से अवैध रूप से रखे गए कई वन्यजीव उत्पाद बरामद किए. इनमें 11 बब्बर शेर के नाखून, दो गैंडे की चमड़ी से बने कढ़े और एक हाथी दांत का ब्रेसलेट शामिल है. यह ऑपरेशन वन विभाग की टीम द्वारा अवैध वन्यजीव व्यापार को रोकने के लिए किया गया था.
Trending Photos
Jalore News: वन विभाग की टीम ने जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के सियावट कस्बे में एक दुकान पर डिकॉय ऑपरेशन कर वहाँ से 11 बब्बर शेर के नाखून, दो गैंडे की चमड़ी निर्मित कड़े, एक हाथी दांत का ब्रेसलेट बरामद किया है. जिसका यह कथित तौर पर व्यापार करते थे और मनमाने दामों पर बेचते थे इसकी सूचना जालोर टीम को जूनागढ़ गुजरात के मुख्य वन संरक्षक के.रमेश द्वारा संभागीय मुख्य वन संरक्षक जोधपुर आरके जैन के निर्देशानुसार जालोर DFO देवेंद्र सिंह भाटी को दी गई.
भाटी के नेतृत्व में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर वन्य जीव अवशेषों से निर्मित सामग्री के इंस्टाग्राम साइट के जरिए बेचने व खरीद फरोख्त की सूचनाओं के आधार पर गुप्त डिकॉय ऑपरेशन किया गया. जिसमें सियावट स्थित लक्ष्मी फैशन एंड साफा हाउस के ऑनर नरेन्द्रसिंह रावणा राजपूत निवासी सुराणा, वहीं जीवाणा स्थित मारवाड़ी साफा हाउस के हस्ताराम कलबी निवासी आलवाड़ा के दुकान पर बौगस ग्राहक बनकर पहुँचे. जिस पर कथित वन्य जीव सामग्री जब्त की गई. जालोर DFO देवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर उनको सप्लाई करने वालो की व्हाट्सएप चेट खंगाल कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वन विभाग की इस कार्यवाई के बाद क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधि करने वालों में हड़कंप मच गया. इस कार्यवाई में मुख्य सरगना के तौर पर बालाजी मोबाइल एंड रिपेरिंग पॉइंट जालमसिंह राव निवासी धुमबड़िया का नाम सामने आया है. जिस पर अग्रिम कार्रवाई जारी रहेगी.
जानकारी के अनुसार इन सामग्री का प्रचार इंस्टाग्राम पर किया जा रहा था ताकि अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुँच सके और उनका माल अधिक बिके, इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर बाकायदा बेचने वाले ने उसका मोबाइल नंबर भी डाल रखा था. यह इंस्टाग्राम पोस्ट गुजरात के जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक के. रमेश के सामने आई तो उन्होंने जोधपुर मुख्य वन संरक्षक आर के जैन से सम्पर्क किया. आर के जैन ने जालोर उप वन संरक्षक देवेंद्रसिंह भाटी को इसकी जानकारी दी उन्होंने डिकॉय ऑपरेशन कर यह कार्यवाई की हालांकि उन्होंने आरोपियों को पूछताछ के बाद बांड भरवाकर फिलहाल छोड़ दिया है वही जांच में अगर यह जब्त सामग्री सही पाई गई तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.