Jaipur News: JDA ने 21 बीघा भूमि पर तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, जोन-14 और जोन-13 में नई अवैध कॉलोनियों का निर्माण विफल, 12 बीघा में बस रही कृषि भूमि पर रिद्धि-सिद्धि-8 कॉलोनी ध्वस्त. राधा गोविन्द नगर में 6 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी का किया अंत. लक्ष्मीनारायणपुरा में 3 बीघा मंदिर माफी की भूमि अतिक्रमण मुक्त. 30 फीट रोड सीमा से अतिक्रमण हटा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर को राहत. 383 अवैध कॉलोनियों के बाद 2025 में 17 नई कॉलोनियां ध्वस्त. महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चंद्र विश्नोई के निर्देशन पर हुई कार्रवाई.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जोन-14 और जोन-13 में कुल 21 बीघा भूमि पर तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त करवाया. जेडीए ने 12 बीघा कृषि भूमि पर रिद्धि-सिद्धि-8, 6 बीघा भूमि पर राधा गोविन्द नगर, और 3 बीघा मंदिर माफी की भूमि पर बने अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से हटाया.
जोन-14 के जयचंदपुरा क्षेत्र में बिना स्वीकृति के समतल की गई भूमि पर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कों, सीमेन्ट ब्लॉक की बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया. इसी प्रकार, जोन-13 के खेरवाड़ी क्षेत्र में 6 बीघा भूमि पर प्लॉटों की बाउंड्रीवाल और अवैध सड़कों को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से तोड़कर कॉलोनी बसाने के प्रयास को रोका गया.
लक्ष्मीनारायणपुरा में मंदिर माफी की 3 बीघा भूमि पर कब्जा कर बनाई गई कॉलोनी को भी प्रारंभिक स्तर पर ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया. डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर ए ब्लॉक में 30 फीट सड़क सीमा पर कब्जा कर बनाए गए अवैध लैट-बाथ और बाउंड्रीवाल को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से हटाया.
जेडीए प्रवर्तन प्रकोष्ठ ने 2024 में 383 और 2025 में अब तक 17 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर कुल 400 कॉलोनियों पर कार्रवाई की है. यह अभियान मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में पूरा किया गया. जेडीए ने अवैध कॉलोनी निर्माण पर सख्ती जारी रखने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: BJP के इस पूर्व MLA ने नरेश मीणा थप्पड़ कांड की करी तारीफ, बोले...
Reported By- एवज पांचाल