Trending Photos
Jaipur News: बारां के छीपाबड़ौद में वन विभाग की टीम ने अवैध गीली लकड़ियों से भरे ट्रोले की जब्ती की कार्रवाई करते वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र शाक्यवाल ने बताया कि पिछले काफी समय से कचनारिया नाका क्षेत्र के आसपास से गीली लकड़ी काटकर तस्करी करने की शिकायतें मिल रही है.
विभाग के गश्ती दल ने तस्करी की सूचना पर योजना बनाकर कार्रवाई करते हुए पचमेल की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा. रेंजर ने बताया कि कार्रवाई में पुलिस की मदद लेनी पड़ी और ट्रक का पीछा करते हुए जयपुर जिले के बडवाली ढाणी निवासी लक्ष्मण चौधरी पुत्र किशन लाल को पकड़कर वाहन को छीपाबड़ौद क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में खडा किया गया. रेंजर ने बताया कि ट्रक में प्रतिबंधित पेड़ों की गीली लकड़ियां भरी हुई थी.
पहले भी पकड़ा था ट्रक- वन विभाग की टीम ने करीब दो माह पहले भी फिल्मी स्टाइल में पीछा करते हुए 60 टन गीली लकड़ियों से भरे ट्रक को अटरु चौराहे के पास पकडा था. इस ट्रक में भी विभिन्न किस्मों के पेड़ों की गीली लकड़ियां थी जिन्हें छीपाबड़ौद क्षेत्र के कचनारिया के आसपास से लाना बताया था.
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में हरे पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से हो रही है. लोग चोरी छिपे वन क्षेत्र के पेड़ों को भी नुकसान पंहुचा रहे हैं. जबकि वन विभाग स्टाफ की कमी बताकर अपनी मजबूरी बताता है. ऐसे में व्यापक बंदोबस्त के साथ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है. ताकि वन क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग सके.