केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई के निशाने पर दो विधायक आ गए हैं. राज्यसभा चुनाव से पहले आए इन नोटिस से राजस्थान की सियासत गर्मा गई है. जानकारी के अनुसार विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को एक पुराने केस में सीबीआई का नोटिस मिला है.
Trending Photos
Jaipur: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई के निशाने पर दो विधायक आ गए हैं. राज्यसभा चुनाव से पहले आए इन नोटिस से राजस्थान की सियासत गर्मा गई है. जानकारी के अनुसार विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को एक पुराने केस में सीबीआई का नोटिस मिला है. वहीं, चर्चा ये भी है कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक वाजिब अली को ईडी ने नोटिस धमाया है. हालांकि, दोनों ही विधायकों ने इंकार किया है.
वहीं, इस मामले पर PCC की राज्यस्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज हमारे दो विधायकों को नोटिस मिला. वाजिब अली और ओम प्रकाश हुड़ला को CBI और ED का नोटिस मिला है. यह संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं. लोकतंत्र को खतरे में डाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सांसद दीया कुमारी का गहलोत सरकार पर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
दो विधायकों पर ईडी और सीबीआई नोटिस का मामले पर सचिन पायलट ने कहा कि मुझे पूरे मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन मेरा कहना है कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और
केंद्र सरकार हमारे नेताओं को टारगेट कर रही है, जो न्याय पूर्ण कार्यवाही होनी चाहिए वो नहीं हो रही है.
राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर आज भिवाड़ी में विधायक संदीप यादव के घर राज्यमंत्री राजेन्द्र गुड़ा, विधायक वाजिब अली, विधायक लाखन मीणा, विधायक गिर्राज मलिंगा पहुंचे. मीडिया से बातचीत में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व कमजोर है राज्यसभा के उम्मीदवार राजस्थान से भी होने चाहिए थे. विधायक वाजिब अली ने कहा कि मुझे अभी तक ED का कोई नोटिस नहीं मिला है. साथ ही वाजिब अली ने कहा अल्पसंख्यकों को भी राज्यसभा या फिर लोकसभा में नेतृत्व मिलना चाहिए था.
वहीं, विधायक संदीप यादव ने कहा कि हम सभी साथ है और जहां भी जाएंगे एक साथ ही जाएंगे अभी मंत्रणा चल रही है कुछ नाराजगी है जिसको लेकर भी मंथन चल रहा है. हालांकि, उन्होंने दबी जुबान से कोंग्रेस का साथ देने की बात कही.
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता हुए कोरोना संक्रमित, सचिन पायलट ने कही ये बात