Winter Vacation in Rajasthan: बच्चों के चहरे पर छाई मुस्कान, स्कूलों में शीतकालीन छुटि्टयों को लेकर शिक्षा मंत्री का ऐलान, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2572237

Winter Vacation in Rajasthan: बच्चों के चहरे पर छाई मुस्कान, स्कूलों में शीतकालीन छुटि्टयों को लेकर शिक्षा मंत्री का ऐलान, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Winter Vacation in Rajasthan: राजस्थान में स्कूलों की विंटर विकेशन का ऐलान कर दिया गया है. जिसके बाद से बच्चों की खुशी सातवें आसमान पर है.  छट्टियों का ऐलान शिक्षा मंत्री ने किया. जानिए कब से कब तक राजस्थान में स्कूल बंद रहने वाले हैं.

Winter Vacation
Winter Vacation in Rajasthan: राजस्थान में मौसम लगातार करवट ले रहा है. ऐसे में सर्दी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. सर्दी के कहर से बच्चों को बचाने के चलते स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए 25 दिसंबर 2024 से लेकर 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. यह आदेश सरकारी और निजी, दोनों तरह के स्कूलों के जारी किया है.

राजस्थान में बढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. यह अवकाश 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक रहेगा. छोटे बच्चों को ठंड में स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही थी, इसीलिए यह फैसला किया गया. राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना संभव नहीं है.
 

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार, प्रदेश में 25 दिसंबर से शीत लहर की तेज चलने वाली है. उल्लेखनीय सर्दी में वृद्धि की संभावना बताई जा रही है. इस परिस्थिति को देखते हुए, राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक पंचांग के अनुसार फैसला किया गया है कि इस वर्ष का शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक किया जाएगा.

 
यह शीतकालीन अवकाश पहले से ही शिक्षण कौलेंडर निर्धारित था. लेकिन, तारीखों को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ था.  अब शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से किया जाएगा. इससे छात्रों और उनके अभिभावकों को राहत के साथ-साथ खुशी मिल गई है.

Trending news