Free smartphone Scheme: राजस्थान में महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं, लेकिन आपको पता है कि इसमें कौनसे स्मार्टफोन शामिल है. जानिए पूरी डिटेल्स.
Trending Photos
Free smartphone seheme: स्मार्टफोन योजना के तहत महिलाओं को स्मार्टफोन फ्री में दिए जा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन स्मार्टफोन्स की बाजार में कीमत कीतनी है और इस योजाना से आपको कितने रुपयों की मदद मिल रही है.
राजस्थान की 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन योजाना राजस्थान में लॉन्च हो गई है. जिसके तहत महिलाओं को स्मार्टफोन्स दिए जा रहे हैं.
कौन सी कंपनी के स्मार्टफोन फ्री बांट रही सरकार
राज्य सरकार 2 जीबी रैम और 32 व 64 जीबी स्टोरेज के दो कंपनियों रियल-मी और रेड-मी कंपनी के मॉडल ही लाभार्थियों को उपलब्ध करवा रही है.हालांकि खबर ये भी है कि कुछ समय बाद नोकिया (Nokia) और सैमसंग (Samsung) के स्मार्टफोन्स भी महिलाओं को दिए जाएंगे.
यहां आपको बता दें कि रेड-मी का मॉडल ए-2 की कीमत 5 हजार 999 रुपए है. वहीं रियल-मी का मॉडल सी-30एस की कीमत 6 हजार 125 रुपए है. सरकार की ओर से स्मार्टफोन खरीदने के लिए 6125 रुपए और सिम कार्ड मय डेटा प्लान खरीद के लिए 675 रुपए दिए जाएंगे. वहीं अगर कोई लाभार्थी 5 हजार 999 रुपए कीमत का फोन खरीददता है. बचे हुए 126 रुपए उसके जनआधार ई-वॉलेट में ही रहेंगे.अगर कोई लाभार्थी 6125 रुपए से ज्यादा का स्मार्टफोन खरीददता है तो उसे डिफरेंस राशि अपनी जेब से देनी होगी.
योजना के तहत लाभार्थियों को हैंडसेट चयन का विकल्प मिलेगा, जिससे वे 3 नामी मोबाइल कंपनियों के 5 तरह के हैंडसेट में से अपने पसंदीदा मॉडल का हैंडसेट चुन सकेंगी. इतना ही नहीं कंपनियों के हैंडसेट पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य पर 30 फीसदी की छूट भी मिलेगी.
प्रथम चरण में पात्र 40 लाख इन महिला मुखियाओं को मिलेगा लाभ
1-विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं
2-सरकारी विद्यालय में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालिकाएं
3-सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं (महाविद्यालय/आईटीआई/पॉलिटेक्निक) में अध्ययनरत छात्राएं
4-मनरेगा के तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-23) पूर्ण करने वाली महिला मुखिया
5-इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022 - 23 ) पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया
स्मार्ट फोन लेने के लिए ये रहेगी प्रक्रिया-छह जोन से गुजरना होगा
शिविर में सबसे पहले आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जाएगा. केवाईसी होने के बाद लाभार्थी के मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा.
इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का डिटेल आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिए जाएंगे.
लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम और डाटा प्लान का चयन करेगा. इसके बाद मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करेगा.
इस सब के बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर लाभार्थी अगले काउंटर पर जाएगा, जहां भरे हुए दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे.
यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी के जनआधार ई-वॉलेट में 6800 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। जिससे वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड खरीदेगा.
जनआधार ई-वॉलेट में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिये और 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये ट्रांसफर होंगे.
राज्य सरकार द्वारा अप्रैल 2024 और अप्रैल 2025 में भी इंटरनेट के लिए प्रति वर्ष 900 रुपये ट्रांसफर होंगे.
ये भी पढ़ें-
वो 10 चीजें जो राजस्थान को बनाती हैं दूसरे से अलग
क्या बीयर या वोदका पीने से घट जाएगा स्पर्म काउंट, जानिए जवाब
एक कप गुड़ की चाय और बढ़ते वजन के साथ इन रोगों को कहिए बाय-बाय