वक्फ विकास परिषद अध्यक्ष हाकम अली खान ने मंगलवार को सचिवालय में पदभार संभाला. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने उनका स्वागत किया.
Trending Photos
Jaipur: वक्फ विकास परिषद अध्यक्ष हाकम अली खान ने मंगलवार को सचिवालय में पदभार संभाला. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने उनका स्वागत किया. पदभार संभालते ही उन्होंने कहा कि मैंने आज पदभार संभाला है, मेरे से पहले दो चेयरमैन इस परिषद का नेतृत्व कर चुके हैं, सीएम अशोक गहलोत ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे. वक्फ की जो संपत्तियां हैं उन को सुरक्षित करने का काम किया जाएगा.
हाकम अली खान के कहा कि वक्फ की संपत्तियां करीब 20 हजार के करीब है, सभी संपत्तियों को डिजिटल करने काम करेंगे, इससे रखरखाव में सुविधा रहेगी. वक्फ की संपत्तियां शहर के मेन इलाके में हैं, हम सब मिलकर इसे डवलप करने का काम करेंगे.इस दौरान मंत्री शाले मोहम्मद, टीकाराम जूली, शकुंतला रावत, विधायक साफिया जुबेर खान, रफीक खान, राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेश मोदी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहें.
वक्फ परिषद की संपत्तियां
- राजस्थान में कुल परिसंपत्तियां- 19805
- वक्फ संपत्तियों को डिजिटलाइजेशन- 4328
- राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं वक्फ संपत्तियों की संख्या- लगभग 4000
- स्त्रोत अंशदान व किराए से आय- 2.06 करोड़
- वार्षिक आय- 2.28 करोड़
यह भी पढ़ें- मानसून आगमन बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट Weather Update Rain Alert Rajasthan
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें