जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने को बेनीवाल का समर्थन, RLP जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1669803

जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने को बेनीवाल का समर्थन, RLP जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन

देश की राजधानी नई दिल्ली में जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने को राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपना समर्थन दिया है. इधर धरने के समर्थन में गुरुवार को राजस्थान में आरएलपी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. 

जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने को बेनीवाल का समर्थन, RLP जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन

Jaipur News: नई दिल्ली में जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने को राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपना समर्थन दिया है. इधर धरने के समर्थन में गुरुवार को राजस्थान में आरएलपी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. 

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना दे रखा है. राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार शाम जंतर मंतर पर पहलवान के बीच पहुंचे. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान BJP के ब्रांड एम्बेसडर जनता को बताएंगे मोदी-गहलोत सरकार के बीच 'फर्क'!

बेनीवाल ने पहलवानों से चर्चा की और उन्हें समर्थन दिया. हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार से कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. 

इसके बाद आरएलपी सुप्रीमो ने पहलवानों के धरने के समर्थन में राजस्थान में सभी जिला मुख्यालयों पर धरना और ज्ञापन के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए. गुरुवार को राजस्थान के जिला मुख्यालय पर आरएलपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे. कार्यकर्ता राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पहलवानों की मांग पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आग्रह करेंगे. 

पढ़ें जयपुर की यह भी खबर

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज, मूर्ति के जरिये CM गहलोत ने BJP पर बोला हमला

Jaipur News: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनावी साल के हथियारों को धार देना कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही शुरू कर दिया है. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बयानों को धार देते हुए इस बार सरदार को हथियार बनाया है. बीकाणा की धरती से बीजेपी पर हमला बोलते हुए सीएम ने इशारों ही इशारों में बीजेपी को मौकापरस्त बता दिया. नोखा के जसरासर में स्वर्गीय भामाशाह चौधरी दाना राम की मूर्ति का अनावरण करने के बाद सीएम गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलने के लिए मूर्ति को ही हथियार बनाया. 

यह भी पढ़ें- हिंदू प्रेमिका के लिए मुस्लिम लड़के ने बदला धर्म, नर्मदा नदी में लगाई पवित्र डुबकी

गहलोत बोले कि बीजेपी कितनी मौकापरस्त है? इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि जिन सरदार पटेल ने देश के गृह मंत्री रहते हुए आरएसएस पर बैन लगाया, आज वही बीजेपी सरदार पटेल की मूर्ति लगवा रही है और उनके नाम पर वोट मांग रही है.

सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा
गर्मी के मौसम में बीकानेर संभाग गर्म रहता है, लेकिन बुधवार को तो बीकाणा की धरती का तापमान बयानों की गर्मी ने बढ़ाया. नोखा के जसरासर में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के बुलावे पर उनके मामा चौधरी दानाराम चरण की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दाराराम चौधरी तो भामाशाह थे और किसानों के बीच रहकर उन्होंने काम किया. 

Trending news