Winter Care: प्रियंका चोपड़ा जैसी स्किन और बाल चाहिए तो ऑलिव ऑयल का ऐसे करें इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1506544

Winter Care: प्रियंका चोपड़ा जैसी स्किन और बाल चाहिए तो ऑलिव ऑयल का ऐसे करें इस्तेमाल

Winter Care: बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हर किसी की पहली पसंद है. उनकी खूबसूरती में चार चांद लगते है उनके मजबूत और शाइनी बाल और चमचमाती स्किन देती है उन्हें अलग पहचान. क्या आप भी चाहते है प्रियंका जैसी स्किन और  बाल वो भी घर बैठे?

प्रियंका चोपड़ा जैसी स्किन और बाल चाहिए तो ऑलिव ऑयल करें यूज

Winter Care: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय और खुबसूरती का डंका बजाने वाली प्रियंका चोपड़ा हर किसी की पहली पसंद है. प्रियंका की खूबसूरती में चार चांद लगते है उनके मजबूत और शाइनी बाल जो देते है उन्हें अलग पहचान. क्या आप भी चाहते है प्रियंका जैसी स्किन और  बाल वो भी घर बैठे? लेकिन क्या सर्दियों के मौसम ने आपके बालों और स्किन से चमक छीन  ली है. तो आज हम आपके लये लेकर आये है एक ऐसा तेल जो इस विंटर सीजन आपकी स्किन और बालो में भर देगा नई  जान. हम बात कर रहे हैं ऑलिव ऑयल की.ऑलिव ऑयल को हम ना केवल खाने में प्रयोग करते है, बल्कि यह हमारी स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. सामन्य तौर पर ऍम भाषा में ऑलिव ऑयल को जैतून का तेल भी कहा जाता है. इस ऑयल में कई तरह के विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं. 

एंटी एजिंग की तरह करता है काम

जैतून का तेल या ऑलिव ऑयल से अगर आप स्किन की मसाज करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको त्वचा में कसाव महसूस होने लगेगा. ऑलिव ऑयल प्राकृतिक तौर पर एंटी एंजिंग के रूप में काम करता है. यह विंटर सीजन में स्किन को मॉइस्चराइज रखता है साथ ही डेड स्किन को हटाने में भी मदद करता है. 

त्वचा की नमी रखता है बरकरार 

अगर आप नियमित तौर पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करते है तो यह आपकी स्किन में नमी को बनये रखता है. जिससे स्किन के रूखेपन से छुटकारा मिलता हैं. यह फटी एड़ियों कीदरारों को भी भरने का काम करता है जिससे एड़ियां बनती है सॉफ्ट और सुंदर. 

हेयर ग्रोथ में करता है मदद

आपको बता दें की ऑलिव ऑयल बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद है. अगर आप जैतून के तेल को एक कटोरी में लेकर थोड़ा गुनगुना करके बालों में हल्के हाथों से मसाज करते हैं और रात भर ऐसे बालों में लगाकर छोड़ देते हैं तो, सुबह बालों को धोने पर आपको मिलेंगे शिनी बाल और साथ ही यह नए बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है.  

ड्राई स्कैल्प के लिए है रामबाण

अगर आप सर्दियों में स्कैल्प में ड्राईनेस के कारन परेशान है तो ऑलिव ऑयल इसका अचूक इलाज है. इसके लिए आपको ऑलिव ऑयल को गुनगुना करके अपनी स्कैल्प में लगाना है. जिससे आपकी स्कैल्प का रुखापन खत्म होने लगेगा साथ ही सर में हो रही खुजली से राहत मिलेगी. 

नेचुरल कंडीशनर 

अगर आप केमिकल वाले कंडीशनर का यूज अपने बालों में नहीं करना चाहते है तो, ऑलिव ऑयल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. जैतून का तेल बालों के लिए  नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल बालों को बनाते हैं हेल्थी और शाइनी.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है. प्रयोग से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क जरूर करें.)

 

यह भी पढ़ें :

Fitness Tips: ये 10 मिनट के मिनी वर्कआउट भी आपको रखेंगे नोरा फतेही की तरह फिट, जानिए कैसे..

Dates Benefits: इस विंटर सीजन खजूर देगा स्वाद और सेहत जानिए कैसे..

Skin Care:रेखा की तरह चेहरे का ग्लो बढ़ाएगा लौकी Face Cleanup,10रु बनाएगा नेचुरल ब्यूटी

 

Trending news