Jaipur: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर CISF के पूरे हुए 24 वर्ष, कमांडेंट सिंह ने जवानों की सराहना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2093053

Jaipur: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर CISF के पूरे हुए 24 वर्ष, कमांडेंट सिंह ने जवानों की सराहना

Jaipur International Airport: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआईएसएफ को लगाने के 24 वर्ष पूरे हो चुके हैं. आज एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ का इंडक्शन डे मनाया गया.

Jaipur: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर CISF के पूरे हुए  24 वर्ष, कमांडेंट सिंह ने जवानों की सराहना

Jaipur International Airport: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआईएसएफ को लगाने के 24 वर्ष पूरे हो चुके हैं. आज एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ का इंडक्शन डे मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीजीपी एस सेंगाथिर और विशिष्ट अतिथि चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा रहे.

इस मौके पर सीआईएसएफ के कमांडेंट नरपत सिंह ने पिछले एक साल में सीआईएसएफ की उपलब्धियों की जानकारी दी. कमांडेंट सिंह ने बताया कि पिछले एक साल में करीब 45 हजार फ्लाइट्स के जरिए 53 लाख से अधिक यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करवाई गई. इस मौके पर सीआईएसएफ ने बम युक्त संदिग्ध बैग को डॉग स्क्वायड से आईडेंटिफाई कराने और विशेष रोबोटिक मशीन से एलसीवी व्हीकल में डिस्पोज करने का करतब दिखाया.

क्यूआरटी के सुरक्षा जवानों ने हथियार खोलने और बंद करने, वीआईपी सुरक्षा से जुड़े करतब दिखाए. इस दौरान इंडिगो एयरलाइन की महिलाकर्मियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी. कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट सूरज खुड़े सहित विभिन्न एयरलाइंस और अन्य एजेंसियों के स्टाफ भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: CMHO विजय फौजदार ने किया शाहपुरा CHC का निरीक्षण, मिली कई खामियां

Trending news