Jaipur News : राजस्थान में जयपुर शहर भाजपा को नया अध्यक्ष मिल गया है. सिविल लाइन केशव नगर सामुदायिक केंद्र में चुनाव प्रक्रिया के बाद जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गयी जिसमें डिप्टी मेयर, पूर्व शहर अध्यक्ष, दो महामंत्री सहित 14 नेता जहां दावेदार बने थे
Trending Photos
Jaipur News : राजस्थान में जयपुर शहर भाजपा को नया अध्यक्ष मिल गया है. सिविल लाइन केशव नगर सामुदायिक केंद्र में चुनाव प्रक्रिया के बाद जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गयी जिसमें डिप्टी मेयर, पूर्व शहर अध्यक्ष, दो महामंत्री सहित 14 नेता जहां दावेदार बने थे.
अमित गोयल को जयपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया गया है. आखिरकार सर्वसम्मति के बाद जिला अध्यक्ष चुनाव निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह देवल ने गोयल के नाम की घोषणा की.
ये भी पढ़ें ;
इस बार वसुंधरा राजे क्या बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बैठी दिख सकती है ?
मेरे मन में भी ज्यादा चाहत बढ़ गई है और मेरी शांति भंग हो गयी है -किरोड़ी लाल मीणा
इससे पहले जिला अध्यक्ष चुनाव के पर्यवेक्षक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सामुदायिक केंद्र पहुंचे और एक-एक प्रत्याशी से बुलाकर बातचीत की. चुनाव को लेकर पार्टी के हित में सर्वसम्मति बनाने की कोशिश की गयी. जिला अध्यक्ष के दावेदार और बड़ी संख्या में नेता पदाधिकारी भी सामुदायिक केंद्र पर मौजूद हैं.
आपको बता दें कि जयपुर शहर के लिए 3 सदस्यों की टीम पिछले एक महीने से आम राय बनाने की कोशिश की जा रही थी. फिर भी सोमवार को संगठन ने दावेदारों को नामांकन करने को कहा. एक पद के लिए 14 दावेदारी है. जिसमें पार्षद भी दावेदारा हैं. हालांकि सभी नेताओं से विड्रॉल फॉर्म भी साथ में भरवाने पर सवाल भी उठे हैं. आपको बता दें कि जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा का कार्यकाल तीन का था जो 2023 में पूरा हो गया था. लेकिन आम राय नहीं बनी और शर्मा ही पद पर बने हुए थे.