convocation ceremony of Haridev Joshi Journalism University: हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (Haridev Joshi Journalism University) का प्रथम दीक्षांत समारोह गुरूवार को मनाया गया.
Trending Photos
convocation ceremony of Haridev Joshi Journalism University: हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (Haridev Joshi Journalism University) का प्रथम दीक्षांत समारोह गुरूवार को मनाया गया. इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. वहीं विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रोफेसर सुधि राजीव सहित विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी शामिल रहे.
यह भी पढे़ं- Sirohi: नींद ने छीन ली जिंदगी की डोर,बेटे को टुकड़ों में देखकर रो भी नहीं पाई मां
दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के 79 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गई. साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 7 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए. समारोह की खास बात यह रही कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली सभी छात्राएं थी. इसी के साथ द्वितीय,तृतीय स्थान हासिल करने वाले कुल 21 विद्यार्थियों को वरीयता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. (डॉ.) सुधि राजीव ने बताया कि विश्वविद्यालय (Haridev Joshi Journalism University) में वर्तमान 5 विभाग हैं, जिनमें मीडिया अध्ययन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जनसंपर्क, विज्ञापन, न्यू मीडिया और विकास संचार में दो वर्षीय स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम संचालित हैं. पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्ववित्तपोषित स्नातकोत्तर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम भी संचालित किया गया हैं.
यह भी पढे़ं- अलवर के मिलकपुर में हुई मौत का CCTV तस्वीरों ने खोला राज, हादसा नहीं ये हत्या है !
पत्रकारिता और जनसंचार के विभिन्न क्षेत्रों में 13 शोधार्थी पीएचडी(PHD) कर रहे हैं. राज्यपाल कलराज मिश्रा (Governor Kalraj Mishra) डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय सही दिशा में कार्य कर रहा है यहां से निकलने वाले विद्यार्थी विदेश में भारत का मान बढ़ाएंगे.
यह भी पढे़ं- राजस्थान के 17 शहरों के हजारों लोगों को घर देगी गहलोत सरकार, ऑनलाइन आवेदन शुरू