Jaipur News: जयपुर नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक का आज दूसरा दिन है. कल की बैठक में केवल दो प्रस्ताव पारित हो पाए थे, जिसके कारण आज फिर से बैठक बुलाई गई है. यह महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक आज दोपहर 12:30 बजे मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में होगी. यह बैठक लगभग 1 साल के अंतराल के बाद हो रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
कल साधारण सभा की बैठक में पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इस बैठक में कुल 23 प्रस्ताव शामिल किए गए थे, लेकिन पार्षदों के विरोध और हंगामे के कारण बैठक का माहौल गरमा गया. आज नगर निगम की बैठक में संचालन समितियों के विचार विमर्श का प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किया गया है. इस प्रस्ताव पर चर्चा होने पर विवाद हो सकता है, क्योंकि भाजपा पार्षद पहले ही इसका विरोध कर चुके हैं और यह मामला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक भी पहुंच चुका है.
मेयर की टेबल पर मिठाई के डिब्बे में रखा कचरा
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की 7वीं साधारण सभा की बैठक में एक अजीबोगरीब घटना घटी. कांग्रेस के पार्षद कर्ण शर्मा ने मेयर की टेबल पर एक डिब्बा रखा और कहा कि यह मिठाई जनता ने मेयर के लिए भेजी है. लेकिन जब डिब्बा खोला गया, तो उसमें मिठाई की जगह कचरा निकला. यह देखकर लोगों के होश उड़ गए और उन्हें लगा कि यह कैसा व्यवहार है.
इस घटना के अलावा, कांग्रेसी पार्षदों ने काली पट्टी बांधकर शहर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई. सदन में बिना किसी प्रस्ताव पर चर्चा हुए ही बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद वेल में आमने-सामने हो गए और जमकर हंगामा किया. सदन को कार्रवाई शुरू होते ही पहले दिवंगत राजनेताओं-हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई और सदन 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया.