राजस्थान में पैर पसार रहा HMPV वायरस, कोविड जैसे लक्षण, जानें कैसे करें बचाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2615453

राजस्थान में पैर पसार रहा HMPV वायरस, कोविड जैसे लक्षण, जानें कैसे करें बचाव

HMPV Rajasthan latest News: राजस्थान में HMPV वायरस पैर पसार रहा है. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इसके दो मरीज मिले हैं. दोनों मरीजों को मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है.

Symbolic Image

Rajasthan News: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में HMPV के दो मामले सामने आए हैं और दोनों ही मरीजों को मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है. मामले को लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी का कहना है कि HMPV के दो मामले सामने आए हैं और दोनों मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. हालांकि, दोनों मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. 

राजस्थान में एडल्ट में HMPV के केस पहली बार सामने आए हैं. इससे पहले दो बच्चों में इस वायरस के लक्षण देखने को मिले थे, इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने HMPV को लेकर एडवाइजरी जारी की थी, जिसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया था. चिकित्सकों का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण सर्दी जुकाम से मिलते जुलते हैं और इलाज के लिए पर्टिकुलर कोई दवा मौजूद नहीं है.

कोविड जैसे लक्षण
चिकित्सकों  का कहना है कि चीन समेत कई देशों में HMPV के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और भारत में भी कुछ केस सामने आए हैं. यह वायरस बच्चों के साथ-साथ 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को इफेक्ट कर रहे हैं. इस वायरस से संक्रमित होने के बाद मरीज में कोविड जैसे लक्षण दिखाई देते हैं और यह आरएनए वायरस कैटेगरी में है. इस बीमारी के बाद लक्षणों की बात करें, तो इसके लक्षण भी सर्दी खांसी जुकाम जैसे दिखाई देते हैं. बुखार और गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत और शरीर पर रैशेज जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. कुछ मामलों में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस होने का खतरा रहता है. 

किस तरह बचाव करें ?
चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के समय जिस एडवाइजरी की पालन की गई थी उसे फॉलो करने की जरूरत है. जैसे मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना. अगर आप बीमार है तो दूसरों से ना मिले घर पर रहे. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें. भीडभाड़  वाली जगह से दूर रहे. जुकाम में टिशू पेपर का उपयोग करें. सर्दी जुकाम के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें. चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल इस बीमारी की कोई दवा नहीं है और सर्दी जुकाम में उपयोग में आने वाली दवाओं से ही मरीजों का इलाज संभव है.

बेड की रिजर्व
सवाई मानसिंह अस्पताल में HMPV के मामले मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और इसे लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल में इस वायरस से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार HMPV वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए 16 सामान्य बेड और आईसीयू के 10 बेड रिजर्व किए गए हैं.
 

रिपोर्टर- सचिन शर्मा

ये भी पढ़ें- Ajmer Dargah Dispute: अजमेर दरगाह विवाद से जुड़े वकील को मिली जान से मारने की धमकी 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news