Jaipur news: विधानसभा चुनाव नजदीक ,निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1782339

Jaipur news: विधानसभा चुनाव नजदीक ,निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज

Jaipur news today: विधानसभा चुनाव नजदीक आने से साथ ही निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारियों को चुनावी प्रक्रियाओं और संबंधित नियम-कानून, दिशा-निर्देशों को बारिकी से समझाने का महत्वपूर्ण साधन बन रहा है. कार्यक्रम में मिल रही जानकारी से अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनावों कराने में मदद मिलेगी.

Jaipur news: विधानसभा चुनाव नजदीक ,निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज

Jaipur news: विधानसभा चुनाव नजदीक आने से साथ ही निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. रिटर्निग अधिकारियो को ट्रेनिंग देने के बाद अब परीक्षा ली जाएगी जिसके बाद सफल प्रतिभागी को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.  मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया की निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया में रिटर्निंग अधिकारी की नोमिनेशन से लेकर नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और मतगणना तक विभिन्न कार्यों में अहम भूमिका होती है और इनके निर्वहन के लिए प्रशिक्षण और सर्टिफिकेशन कार्यक्रम महत्वपूर्ण है.

चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारियों को चुनावी प्रक्रियाओं और संबंधित नियम-कानून, दिशा-निर्देशों को बारिकी से समझाने का महत्वपूर्ण साधन बन रहा है..कार्यक्रम में मिल रही जानकारी से अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनावों कराने में मदद मिलेगी.रिटर्निंग अधिकारियों को पोस्टल बैलेट, निर्वाचक नामावली, मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा, पेड न्यूज-मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) विषयों से संबंधित पहलुओं पर अवगत कराया.उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के प्रथम चरण में 100 रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया हैं.

कार्यक्रम के दूसरे चरण में शेष 100 विधानसभा के अधिकारियों को 24 जुलाई से 27 जुलाई तक प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके बाद अधिकारियों की परीक्षा ली जाएगी, जिसके आधार पर सफल प्रतिभागी को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. गुप्ता ने बताया की प्रदेश में फ्री एंड फेयर चुनाव के लिए माइक्रो मैनेजमेंट को बूथ स्तर तक क्रियान्वित किया जाए. 

रिटर्निंग अधिकारी होम वोटिंग सुविधा, विशेष योग्यजनों का चिन्हिकरण, ट्रांसजेण्डर्स व पीवीटीजी (विशिष्टतः असुरक्षित जनजातीय समूहों) के मतदाताओं का पंजीकरण आदि का माइक्रो मैनेजमेंट के जरिए कार्ययोजना बनाकर सौ फीसदी मतदाता पंजीकरण के लक्ष्य की प्राप्ति करें..इस दौरान जिला चुनाव प्रबन्धन योजना, व्यय अनुवीक्षण, ईआरओ-नेट सहित विभिन्न एप और पोर्टल की जानकारी दी गई..साथ ही, नामांकन वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन प्रक्रिया, नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी, आदर्श आचार संहिता आदि बिन्दुओं पर गहन चर्चा की गई.

यह भी पढ़े- राजस्थान में मानसून सक्रिय, लगातार हो रही जोरदार बारिश

 

Trending news