जयपुर: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने की संकल्प भारत यात्रा शिविर में शिरकत, केंद्र की योजनाओं पर किया चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2024072

जयपुर: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने की संकल्प भारत यात्रा शिविर में शिरकत, केंद्र की योजनाओं पर किया चर्चा

Jaipur news: नगर निगम ग्रेटर के तत्वाधान में भारत विकसित संकल्प यात्रा का शिविर आज विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित किया गया. उप मुख्यमंत्री से पहले शिविर का दौरा कर लाभार्थियों से चर्चा की इस दौरान शिविर में शामिल लोगों को  संबोधित भी किया. 

संकल्प भारत यात्रा शिविर

Jaipur news: नगर निगम ग्रेटर के तत्वाधान में भारत विकसित संकल्प यात्रा का शिविर आज विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित किया गया.  समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिविर का दौरा कर लाभार्थियों से केंद्र सरकार से मिलने वाली योजनाओं के लाभ को लेकर चर्चा की. नगर निगम ग्रेटर के तत्वाधान में आयोजित शिविर में नगर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सभी तैयारियां का जायजा लिया. शिविर की व्यवस्थाओं से रूबरू होते हुए उप मुख्यमंत्री से पहले शिविर का दौरा कर लाभार्थियों से चर्चा की इस दौरान शिविर में शामिल लोगों को  संबोधित भी किया. 

समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश में कांग्रेस के सरकार होने के कारण यहां के लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया. लेकिन अब भाजपा की सरकार बनी है तो विकसित भारत यात्रा के रूप में केंद्र सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है.

दिया कुमारी ने कहा मैं यहां की विधायक नहीं हूं यहां की बेटी हूं. मैं विद्याधर नगर की ऋणी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं. आज हम सब विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं ओर हम सब लोग केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं जो उन्होंने राजस्थान में जो डबल इंजन की सरकार है स्थापना की है. 

उनके प्रयासों उनकी मेहनत व उनके विजन से राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनी उसका हम सब मिलकर आभार व्यक्त करते हैं. जो यात्रा की आज शुरुआत हुई है वह आज से लेकर 3 दिन सभी वार्डों में जाएगी. जो भी हमारे केंद्र सरकार की योजनाएं  है.  जिसे हमारा राजस्थान इन 5 सालों से वंचित था,,, वह अब पूरे भारत में यात्रा के माध्यम से मिल रहे है. लेकिन राजस्थान में ऐसी कई योजनाएं हैं. जिनका लाभ राजस्थान वासियों को अब तक नहीं मिल रहा था.  लेकिन अब उन योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आप यहां आयुष्मान कार्ड बनाए जन आधार कार्ड का अपडेशन होगा उज्ज्वला वाला  कनेक्शन भी दिए जाएंगे. हर वर्ग को किसी ने किसी योजना के माध्यम से लाभ मिलेगा.

यहां मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है बहुत सारे लोगों का चेकअप भी हो रहा है बहुत सारे लोगों ने मेडिकल कैम्प का लाभ लिया है.  विशेष कर हमारी माता बहनों ने. हमारे प्रधानमंत्री जब भी कोई योजनाएं बनती है तो सबसे पहले माता बहनों की चिंता करके बनाते हैं वह सोचते हैं कि कैसे माता बहनों की पीड़ाओं को काम करूं.

दिया कुमारी ने कहा मोदी जी जो भी करते है, झूठी बातें नहीं करते झूठी गारंटी नहीं देते. राजस्थान की जनता ने इस बात को माना भी है. और इसीलिए राजस्थान में इतनी बड़ी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई है.चुनाव से पहले सब लोगों ने कहा कि नहीं जीतोगे. मुझे भी कहा कि आप भी 30-40 हजार पर ही सिमट जाओगे. लेकिन मैंने कहा मुझे मोदी जी पर विश्वास और वह जो करते हैं उसी का भरोसा आम जनता का है.  इसलिए सब लोग जीते और राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनी है. इसलिए यह यात्रा की शुरुआत हुई. 

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा क हम यह नहीं कर रहे कि हमें किसी से वोट चाहिए. यह हम इसलिए कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वीजन  है की जो पंक्ति में आखिरी व्यक्ति होता है. उसके लिए मुझे कुछ करना है उसे अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना है. गरीब को गरीब नहीं रहने देना है. इस मानसिकता के साथ भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है और काम कर रही है. एक समय था जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एक बीज बोया था और आज यह एक बहुत बड़ा वृक्ष बन गया और हमें गर्व है कि आज हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. 

दिया कुमारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल कांग्रेस की सरकार रही लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया भाजपा सरकार बनने के बाद राजस्थान में 8400 किलोमीटर की सड़के बनी और 83 रेलवे स्टेशन का नवीकरण हुआ. वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई. पहले राजस्थान में सिर्फ 10 मेडिकल कॉलेज थे अब पिछले 9 साल में 35 मेडिकल कॉलेज खुले. दिया कुमारी ने कहा कि जब हम पर्यावरण की बात करते हैं तो हमने ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर का निर्माण किया है.

जितने भी हमारे धार्मिक स्थल उनके जीणोद्धार का काम किया.  केंद्र सरकार ने खाटू श्याम जी  गोविंद देव जी है मानगढ़ धाम है चारभुजा नाथ जी है सब जगह केंद्र सरकार ने सौंदर्य करण करवाया. इस बार संकल्प यात्रा में हमारे सभी भाजपा कार्यकर्ता और पार्षदों का भी बहुत आवश्यक योगदान है वह तमाम योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं हर व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. 

यह भी पढ़ें:सीएम के गृह जिले में जेजेएम घोटाले पर इंजीनियर तलब,कई अफसरों पर गिर सकती गाज

Trending news