Jaipur News: बैंड वादन की मधुर स्वरलहरियों के बीच राधे-राधे की गूंज. पीतरंग के हाथों में मंजीरे लेकर हरिनाम संकीर्तन करती टोलियां और भक्तों का कारवां. कृष्ण जन्म के बाद शहर आराध्य गोविंददेव जी शाही ठाठ बाठ के साथ शहरभ्रमण पर लवाजमे के साथ निकले.
Trending Photos
Jaipur News: बैंड वादन की मधुर स्वरलहरियों के बीच राधे-राधे की गूंज. पीतरंग के हाथों में मंजीरे लेकर हरिनाम संकीर्तन करती टोलियां और भक्तों का कारवां. कृष्ण जन्म के बाद शहर आराध्य गोविंददेव जी शाही ठाठ बाठ के साथ शहरभ्रमण पर लवाजमे के साथ निकले. जगह-जगह शहरवासियों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया. पारंपरिक पोशाक में भक्ति की मस्ती में झूमते हुए संकीर्तन मंडलियों ने झांझ, खड़ताल, ढोलकी की थाप पर लोगों में जोश भर दिया. ठाकुर जी का स्वर्णिम चित्रपट फूलों से सजे विशेष रथ में विराजित रहा.
यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी के टोक आने से पहले निवाई पहुंचे सीएम गहलोत, 10 सितंबर को करेंगी इंदिरा गांधी रसोई योजना की शुरूआत
आज जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंद देव जी के मंदिर में आरती कर प्रभु का आशीष लिया और जन्माष्टमी की शोभायात्रा को रवाना किया. pic.twitter.com/i7MbFUS5oC
— Diya Kumari (@KumariDiya) September 8, 2023
राजपरिवार की प्रतिनिधि के रूप में सांसद दीया कुमारी ने गोविंददेव जी मंदिर में आरती कर शोभायात्रा को रवाना किया. प्रथम पूज्य गणपति सहित चारदीवारी के अन्य मंदिरों के विग्रहों की स्वरूप झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा के दर्शन के लिए शहरवासियों में भी कृष्ण भक्ति का उत्साह चेहरे पर नजर आया. छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची. लवाजमे के साथ शोभायात्रा गोविंद देवजी मंदिर से जयकारों के साथ रवाना हुई. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी और प्रबंधक मानस गोस्वामी ने ठाकुर जी के चित्रपट की आरती उतारी.
22 झांकियां, आधा दर्जन कीर्तन मंडलों और हजारों श्रद्धालुओं के काफिले के साथ शोभायात्रा छोटीकाशी के प्रमुख मार्गों की ओर बढ़ी. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे यात्रा का स्वागत करने जौहरी बाजार पहुंची. जलदाय मंत्री महेश जोशी शोभायात्रा में रथ पर महंत अंजन गोस्वामी के साथ बैठे नजर आए. देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत ने हवा महल के सामने भगवान गोविंद की आरती कर आशीर्वाद लिया. सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत बड़ी चौपड़ यात्रा का स्वागत करने पहुंचे. हवामहल बाजार में काले हनुमान जी मंदिर के महंत गोपालदास ने आरती उतारी. शोभायात्रा में प्रथम पूज्य गणपति की झांकी के पीछे तिरूपति बालाजी की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही.
जयपुर में नंदोत्सव शोभायात्रा की कुछ और झलकियाँ.
..राधे-राधे..#JaiKanhaiyaLalki #Nandotsav pic.twitter.com/YuE7NuvRhp
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 8, 2023
वाष्र्णेय समाज सेवा समिति की झांकी के पीछे भगवान राधा-कृष्ण के स्वरूपों की झांकी ने लोगों का मन मोहा. पिंजरापोल गोशाला की गौसेवा झांकी गायों का बचाने का आह्वान कर रही थी. ठाकुर जी गोपीनाथ जी और ठाकुर श्री श्याम सुंदर जी की झांकी के पीछे प्रेमावतार षड्भुज महाप्रभु और ठाकुर जी राधा दामोदर जी की झांकी, ठाकुर विनोदी लाल, स्व. गोस्वामी प्रद्युम्न कुमार देव , ठाकुर राधा रमण, ठाकुर श्री मदन मोहन जी की झांकी भी शोभायात्रा में शामिल रही. शोभायात्रा जलेबी चौक, हवामहल बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, बगरू वालों का रास्ता होती हुई शोभायात्रा देर रात पुरानी बस्ती स्थित मंदिर गोपीनाथजी पहुंचकर लगभग चार किमी का सफर तय कर संपन्न हुई. 30 से अधिक जगहों पर शोभायात्रा का पुष्पवर्षा के साथ सर्वधर्म समाज के लोगों ने स्वागत किया. ठाकुर जी के चित्रपट की आरती उतारी.
यह भी पढ़ेंः Sawai Madhopur News: प्रियंका गांधी के परिवार को रणथंभौर पार्क में मिली मायूसी, नहीं कर पाए 'बाघों' संग मस्ती