Jaipur News: दिवाली के त्योहार को देखते हुए केंद्र से मिले इनपुट के चलते जयपुर सतर्क हो गई है. केंद्रीय एजेंसियों से मिले अलर्ट के चलते तमाम भीड़भाड़ वाले और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.
Trending Photos
Rajasthan News: दीपावली के त्योहार को देखते हुए जयपुर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. जयपुर के परकोटे सहित तमाम बाजारों में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में पूरे शहर में सुरक्षा में 2500 से भी अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही अभय कमांड सेंटर से पूरे शहर पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए भी पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में करवट लेगा मौसम, जानें कब से कड़ाके की ठंड की एंट्री
दिवाली के त्यौहार को देखते हुए केंद्र से मिले इनपुट के चलते जयपुर सतर्क हो गई है. केंद्रीय एजेंसियों से मिले अलर्ट के चलते तमाम भीड़भाड़ वाले और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पुलिस की ओर से हर होटल और गेस्ट हाउस में ठहरने वालों की जांच के साथ ही एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बाहर से शहर में आने वाले तमाम रास्तों पर नाकाबंदी कर हर वाहन की जांच करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. वहीं, हर संदिग्ध व्यक्ति और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के लिए कमिश्नरेट के सभी जिलों को अतिरिक्त जाब्ता मुहैया कराया गया है. वहीं, सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
दिवाली के त्यौहार पर राजधानी जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों के साथ ही आरएसी, हाडी रानी बटालियन, क्यूआरटी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. दिवाली पर शहर में रोशनी देखने और सामान खरीदने के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रमुख बाजारों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो जिला, जहां दिवाली पर उर्दू में होता है रामायण पाठ
त्योहारी मौके पर शहर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. इसके साथ ही ऐसे लोग जो त्यौहार के समय माहौल खराब करने का काम करते हैं और जिनका पूर्व में भी अपराधी रिकॉर्ड रहा है उनकी धर पकड़ के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आपराधिक वारदातों में लिप्त रहे बदमाशों को पड़कर थाने लाया जा रहा है और पाबंद किया जा रहा है. साथ ही सभी असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के त्योहार पर राजधानी में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एसओपी के बाद जयपुर पुलिस के अधिकारी भी पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. ऐसे में आमजन को सुरक्षित दीवाली का तोहफा देने के लिए पुलिस अपना त्योहार सड़कों पर मना रही है.