पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर जोहार भोमिया टीम ने बस स्टैण्ड के पास से रैली निकालकर उपखंड कार्यालय तक नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Jamwa Ramgarh: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर जोहार भोमिया टीम ने बस स्टैण्ड के पास से रैली निकालकर उपखंड कार्यालय तक नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने रामगढ़ बांध में पानी लाओ-पानी लाओ, हम हमारा हक मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते, चाहे जो मजबूरी हो ईआरसीपी योजना जरूरी है जैसे नारे लगाकर मांग की है.
उपखंड कार्यालय तक युवाओं का बड़ा हुजूम उमड़ा और सभी ने एक स्वर में रामगढ बांध में पानी लाने और ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना की मांग को लेकर नारेबाजी की है. लोगों ने उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम ज्ञापन देकर ईआरसीपी को तुरंत राष्ट्रीय परियोजना घोषित करके बजट जारी करने, रामगढ़ बांध को ईआरसीपी के प्रथम फेज में शामिल करने, जयपुर जिले के सभी छोटे बडे बांधो को ईआरसीपी योजना में शामिल करने, रामगढ बांध में यमुना नदी का अतिरिक्त ओवरफ्लो पानी लाने और रामगढ़ बांध को राष्ट्रीय झील घोषित करने की मांग की है.
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम मांगपत्र सौंपकर बजट में घोषित ईआरसीपी निगम में तुरंत अधिकारियों की नियुक्ति करने, ईआरसीपी को अलग विभाग घोषित करने, रामगढ़ बांध को योजना के प्रथम चरण में शामिल करने, बरसाती पानी की आवक के लिए बाणगंगा नदी के सभी अवरोधकों को हटाने की पुरजोर मांग की है. मांगपत्र सौंपने के दौरान किशन लाल मीना, राकेश मीना सानकोटडा, मुकेश शर्मा पटेल डांगरवाडा सहित बडी संख्या में लोग शामिल थे.
रैली के दौरान थाना पुलिस का जाब्ता तैनात रहा. रैली में शामिल युवाओं ने ईआरसीपी योजना को तुरंत राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की और देरी करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी. मौके पर भाजपा नेता महेंद्र पाल मीना, पंचायत समिति सदस्य सुमन मीना, जिला परिषद की वित्त समिति के चेयरमैन विजय कुमार मीना, जमवारामगढ़ समग्र विकास परिषद अध्यक्ष राकेश मीना गदली, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल मीना, मोहन लाल मीना, एचएस परिडवाल, हनुमान सहाय फागणा सहित लोग मौजूद थे.
Reporter: Amit Yadav
यह भी पढ़ें -
बहलोड़ में विरोध के बीच पुलिस की मौजूदगी में हटाये अवैध नल कनेक्शन,अब होगी निर्बाध पेयजल सप्लाई
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें