Trending Photos
Hanumangarh News : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचे. पारिवारिक शादी समारोह में भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज शाम को हनुमानगढ़ पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप सहित अन्य भाजपा नेताओं ने नड्डा का जिले की सीमा पर संगरिया के रतनपुरा गांव में स्वागत किया.
आज हनुमानगढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के पारिवारिक विवाह समारोह में सम्मिलित हुआ। pic.twitter.com/FTSsXH7gQD
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 23, 2023
इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हनुमानगढ़ क्षेत्र के गांव मैनावाली में राजकीय विद्यालय के नवनिर्मित द्वार का लोकार्पण किया. जेपी नड्डा आज रात्रि को पारिवारिक शादी समारोह में भाग लेंगे और कल सुबह हनुमानगढ़ जंक्शन में किसान संगत दर्शन कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करेंगे वहीं इस दौरान सिख समाज द्वारा नड्डा का स्वागत किया जाएगा.
भाजपा के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी का आज राजस्थान की धरती संगरिया(हनुमानगढ़) पधारने पर @BJP4Rajasthan कार्यकर्ताओं के साथ अभिवादन किया।@BJP4India @OfficeofJPNadda pic.twitter.com/YVj1YRSior
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 23, 2023
रतनपुरा में नड्डा के स्वागत के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सतीश पूनिया ने कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस नेता ने अपनी मर्यादा तोड़ी है और जनता कांग्रेस को सत्ता नहीं दे रही इससे वह बौखलाए हुए हैं. 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को भाजपा द्वारा टिकट न देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय केंद्रीय आलाकमान करेगा.
ये भी पढ़ें . .
वसुंधरा राजे का स्वागत करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्त्ता की कटी जेब, 22 हजार रु . गायब