Jyotish News : वैदिक ज्योतिष में शुक्र को धन और वैभव का कारक ग्रह बताया गया है. शुक्र के किसी जातक की कुंडली में मजबूत होने पर उसे आजीवन सुख सुविधाओं का आशीर्वाद मिलता रहता है. शुक्र अभी मालव्य राजयोग बना कर 15 अक्टूबर तक तीन राशियों को भाग्यशाली बना रहे हैं.
Trending Photos
Shukra Ka Tula Me Gochar : वैदिक ज्योतिष में शुक्र को धन और वैभव का कारक ग्रह बताया गया है. शुक्र के किसी जातक की कुंडली में मजबूत होने पर उसे आजीवन सुख सुविधाओं का आशीर्वाद मिलता रहता है. शुक्र अभी मालव्य राजयोग बना कर 15 अक्टूबर तक तीन राशियों को भाग्यशाली बना रहे हैं.
वैदिक ज्योतिष में शुक्र को धन और वैभव का कारक ग्रह बताया गया है. शुक्र के किसी जातक की कुंडली में मजबूत होने पर उसे आजीवन सुख सुविधाओं का आशीर्वाद मिलता रहता है. शुक्र अभी मालव्य राजयोग बना कर 15 अक्टूबर तक तीन राशियों को भाग्यशाली बना रहे हैं.
वैदिक गणना के अनुसार अगर शुक्र कुंडली में लग्न या चंद्रमा से 1-4-7 या फिर 10 वें घर में वृष, तुला या मीन राशि में होते हैं तो ही ये प्रभावी मालव्य राजयोग बनता है. जो बहुत ही शुभ माना गया है. इस बार इस योग के बनने से इन 3 राशियों को फायदा होगा.
तुला
शुक्र आपके आकर्षक व्यक्तित्व को और निखार देंगे.
ऑफिस में प्रमोशन और सैलरी इंक्रीमेंट के योग हैं.
लंबे वक्त से अटके हुए काम पूरे होंगे और आर्थिक समस्या दूर होगी.
आय के साधन बनने से मन खुश रहेगा, घर में खुशहाली का माहौल रहेगा.
मेष
शुक्र आपको अपार धनलाभ देने वाले हैं. बड़े भी आपकी तारीफ करेंगे.
प्रमोशन और सैलरी में इजाफे के योग बन रहे हैं.
बिजनेस में तीनगुना मुनाफे के लिए तैयार रहें.
वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानियों का अंत होगा.
धनु
अचानक धन की प्राप्ति शुक्र आपको करा सकते हैं.
जॉब करने वालों के लिए समय उत्तम रहेगा.
पारिवारिक सुख मिलेगा और समय अच्छा बीतेगा.
आपकी मेहनत का सुख मिलेगा और मन खुश रहेगा.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है