Rajasthan Live News: भरतपुर में साजना जाटव के पति का विवादित सम्मान: भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2466607

Rajasthan Live News: भरतपुर में साजना जाटव के पति का विवादित सम्मान: भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल

Rajasthan Live News:  मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर राइजिंग राजस्थान के संबंध में आर्थिक क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे, जिसमें राजस्थान के आर्थिक विकास और राइजिंग राजस्थान की पहलों पर विस्तार से चर्चा होगी.

Rajasthan Live News: भरतपुर में साजना जाटव के पति का विवादित सम्मान: भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल
LIVE Blog

Rajasthan live News: मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर राइजिंग राजस्थान के संबंध में आर्थिक क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे, जिसमें राजस्थान के आर्थिक विकास और राइजिंग राजस्थान की पहलों पर विस्तार से चर्चा होगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री कार्यालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जहां विभाग की प्रगति और चुनौतियों पर चर्चा होगी. वहीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी का आज दिल्ली दौरा है. मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम दिया कुमारी  की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात हू सकती है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog

10 October 2024
08:39 AM

Rajasthan Live News: जयपुर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की विदेश यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके अनुसार, विभाग के सक्षम अधिकारी निजी विदेश यात्रा की अनुमति दे सकते हैं. हालांकि, यदि कर्मचारी या अधिकारी विदेश यात्रा के दौरान कोई लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले अनुमति लेनी होगी.

इसके अलावा, वित्त विभाग ने एक आदेश जारी करके प्रोबेशन पीरियड में फिक्सेशन की स्थिति को स्पष्ट किया है. यह आदेश सरकारी कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे उनकी विदेश यात्रा और प्रोबेशन पीरियड के दौरान उनके अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर स्पष्टता होगी.

08:38 AM

Rajasthan Live News: नागौर की पूर्व सांसद और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. डॉ मिर्धा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "भारत के प्रख्यात उद्योगपति और समाजसेवी पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है."

उन्होंने आगे कहा, "रतन टाटा के नेतृत्व और दूरदर्शिता ने हमारे देश को एक नई दिशा दी. उन्होंने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान दिया. उनका निधन पूरे उद्योग जगत के साथ देश के लिए अपूरणीय क्षति है." डॉ मिर्धा ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की.

08:37 AM

Rajasthan Live News: बेगूं में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक ट्रेलर ने स्कूल वैन को टक्कर मारी, जिसमें चार छात्राएं घायल हो गईं. यह घटना एनएच 27 पर तेजपुर रीको के पास हुई, जब मारुति वैन पारसोली से मॉडल स्कूल बेगूं की ओर जा रही थी.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पलटी वैन से छात्राओं को निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इसके अलावा, ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक को भी रोक लिया और उसे वहीं बिठा लिया. पारसोली पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी.

08:37 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में दिवाली की सामूहिक सजावट शुरू हो गई है. इस वर्ष एमआई रोड पर राइजिंग राजस्थान की थीम पर बाजार सजाए जाएंगे. पांच बत्ती चौराहे पर राइजिंग राजस्थान के कटआट्स लगाए जाएंगे. इसके अलावा, अजमेरी गेट से गवर्नमेंट हॉस्टल तक 11 हजार बल्बों की लड़ियां लगाई जाएंगी और बिजली के पोल पर रंगीन लाइट्स सजाई जाएंगी.

राजापार्क में अयोध्या की झलक देखने को मिलेगी, क्योंकि इसे अयोध्या की तर्ज पर सजाया जाएगा. राजापार्क में पांच दिनों तक सजावट रहेगी, जो दिवाली के त्योहार को और भी आकर्षक बनाएगी. यह सजावट जयपुर की सुंदरता को और भी बढ़ाएगी और लोगों को दिवाली के त्योहार का आनंद लेने का अवसर प्रदान करेगी.

07:47 AM

Rajasthan Live News: भरतपुर सांसद संजना जाटव के पति का विवादित मामला सामने आया है, जहां उनके पति, जो पुलिस कांस्टेबल हैं और संजना जाटव की सुरक्षा में तैनात हैं, कार्यक्रमों में पत्नी के साथ मंच साझा कर रहे हैं और सम्मान ले रहे हैं. इस पर भाजपा नेताओं ने सवाल उठाया है कि क्या सुरक्षा गार्ड भी सांसद के बराबर सम्मान ले सकता है? यह मामला चर्चा में है.

07:08 AM
Rajasthan Live News: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ कि रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. शेखावत ने टाटा को एक दूरदर्शी व्यवसायी और परोपकारी बताया, जिन्होंने भारत के कॉर्पोरेट परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने कहा कि टाटा की नैतिकता, सहानुभूति और करुणा की विरासत हमेशा प्रेरित करेगी. शेखावत ने टाटा समूह परिवार और उन सभी लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएँ व्यक्त की, जिनके जीवन को टाटा ने अपनी उदारता और दयालुता से प्रभावित किया. उन्होंने अंत में ॐ शांति कहकर टाटा की आत्मा की शांति की कामना की.
07:07 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि श्री टाटा का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका योगदान व्यावसायिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. टाटा समूह के नेतृत्व में भारत का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन हुआ और देश के आर्थिक-सामाजिक विकास में भी योगदान हुआ. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को शक्ति की कामना की.

Trending news