Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा का आज मुंबई दौरे पर, गोविंद डोटासरा कांग्रेस का करेंगे प्रचार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2516369

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा का आज मुंबई दौरे पर, गोविंद डोटासरा कांग्रेस का करेंगे प्रचार

Rajasthan Live News: पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा आज से दो दिन के दौरे पर मुंबई जाएंगे और वहां कांग्रेस का प्रचार करेंगे. वह आज 16 और कल 17 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लेंगे और जनसभा में संबोधन भी करेंगे. इसके अलावा, वह प्रवासी राजस्थानियों से संवाद करेंगे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी दो दिन के मुंबई दौरे पर होंगे और आज उदयपुर से मुंबई पहुंचेंगे. 

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा का आज मुंबई दौरे पर, गोविंद डोटासरा कांग्रेस का करेंगे प्रचार
LIVE Blog

Rajasthan Live News: पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा आज से दो दिन के दौरे पर मुंबई जाएंगे और वहां कांग्रेस का प्रचार करेंगे. आज 16 और कल 17 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें डोटासरा भाग लेंगे और जनसभा में संबोधन भी करेंगे. इसके अलावा, वह प्रवासी राजस्थानियों से संवाद करेंगे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी दो दिन के मुंबई दौरे पर होंगे और आज उदयपुर से मुंबई पहुंचेंगे. वह राजसमंद के कुंभलगढ़ में यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग लेंगे और संबोधन करेंगे. इसके बाद, वह दो दिन मुंबई में कांग्रेस का प्रचार करेंगे और आज शाम कोलाबा में जनसभा को संबोधित करेंगे. कल रविवार को राजस्थानी प्रवासियों के बीच अभिनंदन कार्यक्रम होगा.

16 November 2024
09:59 AM

Rajasthan Live News: प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. मृतक और घायल दोनों ही घण्टाली थाना क्षेत्र के निवासी थे. यह हादसा कल देर रात को पीपलखूंट के वखतपुरा स्थित नेशनल हाईवे 56 पर हुआ था. 108 की सहायता से तीनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था. 

09:44 AM

Rajasthan Live News: दौसा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद दौसा से उसे जयपुर रेफर किया गया था. हादसा एनएच 21 पर भांडारेज मोड़ के पास हुआ था, जहां एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया था. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है, और यह घटना सदर थाना क्षेत्र में देर रात्रि की है.

09:43 AM

Rajasthan Live News: रामगंजमंडी कोटा शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर का आज क्षेत्र का दौरा मंत्री मदन दिलावर आज रहेंगे अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी की दौरे पर,इस दौरान दिलावर 11 बजे पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय खैराबाद में छात्र छात्राओं द्वारा युवा संसद/बाल संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे,जिसके अपराह्न 3 बजे कुदायला में कोटा स्टोन एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिवाली स्नेह मिलन समारोह में शामिल होंगे.

09:32 AM

Rajasthan Live News: प्रतापगढ़ के पीपलखूंट से खबर पीपलखूंट के वखतपुरा स्थित नेशनल हाईवे 56 पर हुआ सड़क हादसा, बाइक सवार तीन युवक अज्ञात वाहन से टकराए, मौके पर दो युवकों की मौत, मृतक व घायल घण्टाली थाना क्षेत्र के निवासी, कल देर रात को हुआ हादसा, 108 की सहायता से तीनों को पहुंचाया जिला चिकित्सालय.

08:27 AM

Rajasthan Live News: उदयपुर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज उदयपुर यात्रा पर उपमुख्यमंत्री 8.30 पर पहुँच रही हैं उदयपुर दिया कुमारी का समोर बाग जाने का है कार्यक्रम मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य दिवंगत महेन्द्र सिंह मेवाड़ को करेंगीं श्रद्धांजलि अर्पित सुबह 11 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान का है कार्यक्रम.

07:48 AM

Rajasthan Live News: बूंदी महोत्सव 2024 की तैयारियों को लेकर कई अधिकारी गंभीर नहीं हैं, जिससे आयोजन की सफलता पर संदेह है। नगर परिषद से जुड़ी व्यवस्थाओं को अभी तक अमली जामा नहीं पहनाया गया है, और उद्योग विभाग द्वारा मेला स्टेडियम में लगाया जाने वाला मेला अभी तक तैयार नहीं है। स्टेडियम में साफ-सफाई भी नहीं हुई है, और कई जगहों पर पत्थर और मलबा पड़े हुए हैं।

बूंदी महोत्सव 18 से 20 नवंबर तक मनाया जाना है, लेकिन ऐसी स्थिति में विदेशी सैलानियों को आकर्षित करना मुश्किल होगा। महोत्सव की सफलता के लिए आवश्यक है कि अधिकारी तुरंत कार्रवाई करें और आयोजन की तैयारियों को पूरा करें।

06:42 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर में जल्द ही एक नयी एलिवेटेड रोड बनाने का काम शुरू होने वाला है, जिसकी कुल लागत लगभग 938 करोड़ रुपये होगी. यह रोड महामंदिर चौराहा से शुरू होकर आखलिया तिराहे तक 7.6 किलोमीटर लंबी और चार लेन वाली होगी. इस परियोजना के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस परियोजना की घोषणा की है, जो जोधपुर के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात होगी. 

06:41 AM

Rajasthan Live News: 

भूकंप के झटके हुए महसूस,

पिंडवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में हुए महसूस

लोग डरकर घर से निकले बाहर

रात्रि 10.17 पर भूकंप के झटके हुए महसूस

06:40 AM

Rajasthan Live News: जयपुर मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ की तबीयत अचानक खराब हो गई. चक्कर आने के कारण उन्हें एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार, सराफ की एमआरआई रिपोर्ट सामान्य है और उनकी हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल, उन्हें सिर्फ ऑब्जर्वेशन के लिए आईसीयू में रखा गया है.

06:40 AM

Rajasthan Live News: 
समरावता गांव में पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर घायल करने का मामला
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने मुख्य सचिव से की बातचीत
मुख्य सचिव से सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई की करी मांग
साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग
मामले में मुख्य सचिव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किया आश्वस्त
तुरंत सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
साथ ही कहा, 'सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध'

Trending news