Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: 12 घंटे के बाद खुला अजमेर हाईवे, अब तक 11 लोगों ने तोड़ा दम, शवों की शिनाख्त के लिए होगा DNA टेस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2566318

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: 12 घंटे के बाद खुला अजमेर हाईवे, अब तक 11 लोगों ने तोड़ा दम, शवों की शिनाख्त के लिए होगा DNA टेस्ट

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: राजस्थान के जयपुर में भांकरोटा पेट्रोल पंप के पास एक टैंकर हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग 50 फीसदी झुलस गए हैं. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है.

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News:  12 घंटे के बाद खुला अजमेर हाईवे, अब तक 11 लोगों ने तोड़ा दम, शवों की शिनाख्त के लिए होगा DNA टेस्ट
LIVE Blog

AJaipur-Ajmer Petrol Pump Blast LIVE Updates: भांकरोटा में हुए भीषण हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 41 लोग झुलस गए हैं. यह हादसा सुबह करीब 5.44 बजे हुआ था, जब एक ट्रक की टक्कर से एक सीएनजी टैंकर में आग लग गई थी. आग ने आसपास के कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे बड़ी संख्या में लोग झुलस गए.

20 December 2024
18:19 PM

Rajasthan News: कुछ देर में खोला जा सकता अजमेर हाईवे
एलपीजी टैंकर से दूसरे टैंकर में शिफ्टिंग का काम हुआ पूरा
कुछ देर में हाईवे से टैंकर हटाकर ट्रैफिक किया जाएगा सुचारू

18:03 PM

Rajasthan News: भांकरोटा इलाके में आगजनी का मामला 
हादसे में स्लीपर बस में सवार ड्यूटी के लिए जा रही
RAC चतुर्थ बटालियन में पदस्थापित महिला कांस्टेबल
अनीता मीणा की हुई दर्दनाक मौत 
चैनपुरा में ड्यूटी के लिए घर से निकली थी अनीता मीणा 
अनीता मीणा को पति ने बैठाया था स्लीपर बस में
अनीता के निधन की खबर से आरएसी बटालियन में छाया शोक
SMS अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव सौंपा गया परिजनों को
राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

17:53 PM

Rajasthan News: NH-48 अजमेर हाईवे हादसा.
कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी ने की जांच कमेटी गठित.
एडीएम सैकंड आशीष कुमार, आरटीओ प्रथम, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम,
अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, CMHO जयपुर द्वितीय, परियोजना निदेशक NHAI को कमेटी में किया शामिल.
कमेटी जांच रिपोर्ट के साथ में देगी सुझाव.

17:07 PM

Rajasthan News: भांकरोटा में अग्निकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर 
हादसे में अब तक कुल 11 लोगों की हो चुकी है मौत,
दस की SMS अस्पताल और एक जयपुरिया अस्पताल में मौत
SMS में 6 मृतकों की हुई शिनाख्त, 5 की पहचान करना शेष
जिन मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त,उन शवों का करवाया जा रहा DNA टेस्ट
SMS की मोर्चरी में टेस्ट के लिए इन शवों का लिया जा रहा सिम्पल

16:34 PM

Rajasthan News: भांकरोटा हादसा मामला,
अब तक कुल 11 लोगों की हुई मौत,
दस sms अस्पताल ओर एक जयपुरिया अस्पताल में मौत,
Sms में 6 मृतकों की हुई शिनाख्त,4 की शेष,
फिलहाल करीब 25 मरीजों का इलाज जारी,
इनमें से करीब 14 मरीजों की हालत गंभीर,
एक मृतक की कांस्टेबल अनीता के रूप में हुई पहचान,
शिनाख्त के बाद मोर्चरी से पोस्टमार्टम कर शव किए जा रहे रवाना,

15:35 PM

Rajasthan News: पेट्रोल पंप पर हादसे से जुड़ी खबर,
अभी भी सभी मरीजों की नहीं हो पाई पहचान,
एक रिटायर्ड ias की भी की भी तलाश की जा रही,
हादसे में कुल 41 गाड़ियां राख हुई है, जिसमें एक रिटायर्ड IAS की कार भी शामिल है

15:25 PM

Rajasthan News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की प्रेस वार्ता 
पीसी की शुरुआत में भांकरोटा हादसे पर जताया दुःख 
घायलों के परिजनों के लिए रहने खाने की व्यवस्था हॉस्पिटल प्रशासन को करने के दिए आदेश
साथ ही कहा मुआवजा राशि के लिए भी मुख्यमंत्री से करेंगे चर्चा

15:01 PM

Rajasthan News: प्रधानमंत्री ने जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना के बारे में पूछताछ करने और सहायता प्रदान करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की.

14:43 PM

Rajasthan News: जयपुर-भांकरोटा हादसे पर मंत्री अविनाश गहलोत ने दुख जताया,

X पर लिखा- भीषण हादसे में हुई जनहानि की सूचना बेहद दुःखद, ईश्वर से प्रार्थना दिवंगत पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे, पीड़ितों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदना, ईश्वर आपको यह आघात सहन करने का संबंल प्रदान करें.

 

13:49 PM
Rajasthan Blast : भांकरोटा में अग्निकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी  खबर 
SMS अस्पताल ने जारी किया बुलेटिन
घटना में अब तक 9 लोगों की हो चुकी है मौत
इनमें से एक मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई 
SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी ने दी जानकारी
15 मरीज पचास फीसदी से ज्यादा झुलसे, हालात बताई जा रही नाजुक 
अस्पताल में कुल 43 मरीज पहुंचे थे इलाज के लिए
लेकिन फिलहाल 28 मरीजों का चल रहा इलाज
13:49 PM

Rajasthan Blast : सचिन शर्मा जयपुर भांकरोटा में अग्निकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर SMS अस्पताल ने जारी किया बुलेटिन घटना में अब तक 9 लोगों की हो चुकी है मौत इनमें से एक मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी ने दी जानकारी 15 मरीज पचास फीसदी से ज्यादा झुलसे, हालात बताई जा रही नाजुक अस्पताल में कुल 43 मरीज पहुंचे थे इलाज के लिए लेकिन फिलहाल 28 मरीजों का चल रहा इलाज

13:48 PM

Rajasthan Blast : जयपुर- भांकरोटा में हुए अग्निकांड पर अपडेट भजनलाल सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान मृतकों के परिवार 5 लाख के मुआवजे की घोषणा घायलों को 1 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का X पोस्ट 'जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग ... ...लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक' 'घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने.. ...के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश किए जारी'

13:47 PM

Rajasthan Blast : जयपुर। अजमेर हाईवे पर एलपीजी टैंकर और ट्रेलर टक्कर मामला। हाईवे को पूरी तरीके से किया गया है बंद। एक अन्य एलपीजी टैंकर की गैस दूसरे टैंकर में की जा रही शिफ्ट। टैंकर के आसपास के इलाके को भी करवाया खाली। कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी ने सुबह से संभाल रखा मोर्चा। पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ भी मौके पर।

12:50 PM
Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर रोड पर हुए अग्निकांड से जुड़ी खबर
a
सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में पहुंच रहे हैं लोग 
कुछ लोगों के परिजन निकले थे अजमेर या जयपुर के लिए
किसी का फोन आ रहा बंद तो किसी से नहीं हो पा रहा संपर्क
ऐसे में परेशान लोग पहुंच रहे हैं परिजनों की तलाश में
SMS अस्पताल और मुर्दाघर
12:43 PM
Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: भांकरोटा हादसे पर पीएमओ का ट्वीट
 
कहा- राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दुर्घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। 
उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। 
घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।
मृतको के  परिजनों को 2 लाख रु की अनुग्रह राशि पीएमएनआरएफ से दिए जाएंगे।
घायलों को 50,000  रुपए का राशि दी जाएगी
12:42 PM
12:21 PM
Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News:  अजमेर हाइवे पर LPG गैस टैंकर और ट्रेलर की टक्कर।
मुंद्रा (गुजरात) से सलीमपुर (आगरा) जा रहा था LPG गैस टैंकर।
LPG गैस टैंकर के नंबर HR-38 S 0741 है।
जिस ट्रेलर ने टैंकर को टक्कर मारी उसका नंबर HR Y 8103,
पहले भी इस ट्रेलर के ओवरस्पीड और डेंजर ड्राइविंग का हो चुका चालान।
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीम कर रही मौके पर जांच।
12:09 PM
11:34 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News:​

अजमेर रोड भांकरोटा में गैस टैंकर हादसा मामला।

राजस्थान रोडवेज की भी एक बस आई चपेट में।

रोडवेज की भीलवाड़ा डिपो की अनुबंधित बस आई चपेट में।

बस संख्या RJ09PA7386 आई आग की चपेट में।

बस में थे चालक दशरथ सिंह और परिचालक हरविंद सिंह शेखावत।

DPS स्कूल के पास बस आई चपेट में।

हालांकि बस की सवारियों के हताहत होने की जानकारी नहीं।

11:34 AM

11:32 AM

11:22 AM

Rajasthan Live News: अजमेर, अजमेर दरगाह में हिंदू मंदिर होने का दावा मामला, अजमेर न्यायालय में दावे को लेकर बहस हुई शुरू, जयपुर से आए एडवोकेट आशीष सिंह ने कोर्ट के समक्ष रखी अपनी बात, अंजुमन कमेटी की ओर से न्यायालय के समक्ष रखी अपनी बात, वरशिप एक्ट लागू होने और मामले में रोक लगाने की रखी मांग, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुनवाई टालने की रखी मांग.

11:17 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News:  भांकरोटा अग्नि कांड से जुड़ी अपडेट अग्निकांड में झुलसे लोगो के नाम आए सामने महेंद्र,अशोक,सोमराज,लीला ,विजेंद्र,बंसीलाल,सुनील ,जगदीश ,यूसुफ,लक्ष्मण,गोविंद,प्रकाश ,अशोक,राधेश्याम,संदीप,शाबूदीन,शाहिद,लालाराम, नरेश,रमेश ,नीरा,निर्मला ,यास्मिन का चल रहा इलाज 11 बजे तक कुल 45 लोगो को किया गया भर्ती इनमे से 7 की हो चुकी है मौत करीब 10-12 लोगो का आईसीयू में चल रहा इलाज जिनके करीब 60 प्रतिशत शरीर जलने की सूचना मौके पर पुलिस महकमा,चिकित्सा अधिकारी संभाल रहे स्तिथि

10:52 AM

10:52 AM
10:45 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News:

भांकरोटा हादसे पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जताई संवेदना। 
जूली बोले - 
"जयपुर के अजमेर रोड भांकरोटा में DPS के सामने गैस टैंकर में आग लगने की घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है। इस घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना मिली है, जो बहुत ही दर्दनाक है।

मैं इस घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे इस घटना की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

इसके अलावा, मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे इस घटना के पीड़ितों को उचित मुआवजा और चिकित्सा सुविधा प्रदान करें। हम इस घटना के पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं।"

10:44 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: 

जयपुर- भांकरोटा में अग्निकांड पर अपडेट 
टोंक विधायक सचिन पायलट ने जताया दुख 
मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा 
'हृदयविदारक हादसे में कई लोगों की मृत्यु एवं ...
...घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद' 
'हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं' 
'ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की करता हूं कामना'

10:44 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: कोलायत से बड़ी खबर, राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर भीषण सड़क हादसा, एक महिला सहित तीन की मौत, स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार तीन लोगों की मौत, पुलिस पहुंची मौके पर, शवों को भेजा जा रहा है मोर्चरी में, तीनों मृतक बताए जा रहे है दियातरा निवासी, गाड़ियाला फांटा के पास हुआ हादसा. 

10:44 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: दौसा युद्ध अभ्यास के दौरान शहीद हुए जितेंद्र सिंह की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव जितेंद्र अमर रहे के नारों से गूंजा पूरा गांव महवा के गाजीपुर ख़ावदा में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार हवलदार जितेंद्र सिंह 46 आर्म्ड बटालियन में जम्मू में थे तैनात बीकानेर में फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान हुआ था हादसा 

10:35 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: भांकरोटा में अग्निकांड से जुड़ी बड़ी खबर एसएमएस अस्पताल में अब तक कुल 7 लोगों की हो चुकी मौत अस्पताल में कुल पांच मृतकों के लाए जा चुके शव एक शव तो ऐसा, जिसमें सिर्फ कुछ जले हुए अंगों का लाया गया इसके अलावा दो मरीजों का अस्पताल में उपचार के दौरान टूटा दम अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 38 के आसपास मरीजों का चल रहा इलाज इन घायलों में 20 से अधिक मरीज 50 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए इन सभी मरीजों की हालात बताई जा रही गंभीर

10:32 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: गैस टैंकर हादसे पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने जताई संवेदना। संसद सत्र के चलते दिल्ली में है सांसद मंजू शर्मा। कहा - जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक केमिकल टैंकर के फटने से 40 गाड़ियों में आग लगने, कई लोगों के निधन एवं घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं हादसे में घायल हुए नागरिक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं - मंजू शर्मा। आपदा के इस समय में राजस्थान की हमारी संवेदनशील सरकार के मुखिया भजन लाल शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लेकर प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं - सांसद।

10:32 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: भांकरोटा में अंगनी कांड से जुड़ी खबर ज्वाइंट डायरेक्टर नरोत्तम शर्मा घटना स्थल से बनाए हुए है नज़र12 एम्बुलेंस 4 चिकित्सकीय दल बगरू सीएचसी को किया डेडिकेटेडजहाँ प्राथमिक उपचार कर मरीजो को किया जा रहा एसएमएस रेफर

10:32 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: UPDATE HELP LINE NUMBER जयपुर भांकरोटा थाना इलाके में पेट्रोल पंप पर आग लगने का मामला दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर Helpline No. 9166347551 8764868431 7300363636 इन नंबरों पर संपर्क कर घायलों के बारे में ली जा सकती है जानकारी एडिशनल पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच ने दी जानकारी

10:30 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: भांकरोटा हादसे पर अपडेट जयपुर से अजमेर रोड पर जाम के हालात हादसे के बाद डायवर्ट किया गया ट्रैफिक वैकल्पिक मार्गों पर जाम के हालात

10:21 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: भांकरोटा में हुए अंगनी कांड से जुड़ी खबर में जॉइंट डायरेक्टर नरोत्तम शर्मा घटना स्थल पर मौजूद हैं और पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. घटनास्थल पर 12 एम्बुलेंस और 4 चिकित्सकीय दल तैनात किए गए हैं, जो घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर रहे हैं. बगरू सीएचसी को डेडिकेटेड किया गया है, जहां मरीजों को एसएमएस रेफर किया जा रहा है. घटना में एक एलपीजी टैंकर में टक्कर के बाद रिसाव हुआ था, जिसमें 18 टन से ज्यादा गैस थी. यह टैंकर बीपीसीएल का था.

10:19 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: भांकरोटा हादसे पर अब तक की पूरी अपेडट 
अब तक 6 लोगों की मौत, 41 घायलों का इलाज जारी 
बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
40 से ज्यादा गाड़ियां जल चुकी 
FSL की टीम उठा रही है साक्ष्य 
अजमेर हाईवे जाम, वैकल्पिक रास्तों पर भयंकर जाम के हालात 
सुबह करीब 5:44 बजे हुआ ये हादसा 
करीब चार घंटे में पाया गया आग पर काबू

 

10:18 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast LIVE News: भांकरोटा में हुए भीषण हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 41 लोग झुलस गए हैं। यह हादसा सुबह करीब 5.44 बजे हुआ था, जब एक ट्रक की टक्कर से एक सीएनजी टैंकर में आग लग गई थी। आग ने आसपास के कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे बड़ी संख्या में लोग झुलस गए.

10:08 AM

Jaipur Petrol pump Blast:
ट्रक की टक्कर से लगी आग में 5 लोगों की मौत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन किया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

10:06 AM

Rajasthan Petrol pump Blast Live:
जयपुर- भांकरोटा हादसा मामले में बड़ा अपडेट 
अमित शाह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के की बात 
गृहमंत्री अमित शाह ने ली हादसे की जानकारी

10:00 AM

Rajasthan Petrol pump Blast Live :
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताई संवेदना।
वसुंधरा राजे का ट्वीट।
जयपुर के भांकरोटा इलाके में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मृत्यु और 30 से अधिक लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। 

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं और मैं इस कठिन घड़ी में ईश्वर से घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ प्रदान करने की कामना करती हूँ - वसुंधरा राजे।

09:51 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि सीएनजी टैंकर ब्लास्ट घटना की विस्तृत जांच की जाएगी. इस घटना में लगभग 35 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को बहुत दुखद और चिंताजनक बताया है. जयपुर पुलिस ने घायलों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं - 9166347551, 8764688431 और 7300363636. एडिशनल पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच ने बताया कि इन नंबरों पर संपर्क कर घायलों के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

09:50 AM

Jaipur Petrol Pump Blast:
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम रात इंडस हॉस्पिटल मानसरोवर में तबीयत खराब होने पर भर्ती हुए थे. लेकिन 
सुबह हादसे की सूचना मिली तो जवाहर सिंह बेढम अस्पताल से तत्काल रवाना हुए और एसएमएस पहुंचे.  हालांकि डॉक्टर्स ने अभी तक मंत्री जवाहर सिंह बेढम को अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया था.लेकिन हादसे की भयावहता देखकर खुद की बीमारी भूल मंत्री बेढम एसएमएस अस्पताल में पहुंचे और मॉनिटरिगं की

09:49 AM

Jaipur Petrol Pump Blast:

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताई संवेदना।
वसुंधरा राजे का ट्वीट।
जयपुर के भांकरोटा इलाके में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मृत्यु और 30 से अधिक लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। 

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं और मैं इस कठिन घड़ी में ईश्वर से घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ प्रदान करने की कामना करती हूँ - वसुंधरा राजे।

 

 

09:47 AM

Jaipur Petrol Pump Blast:
भांकरोटा अग्नि कांड में हुई मास कैजुअलिटी को देखते हुए एसएमएस प्रशासन अलर्ट  पर है.प्लास्टिक सर्जरी,आईसीयू के सभी बेड भर चुके हैं. ऐसे में आनन फ़ानन में शुरू किया गया प्रथम फ्लोर पर मेडिकल आईसीयू 
में झुलसे मरीजों को लाया जा रहा है. सीएम के निर्देश पर चिकित्सा मंत्री अस्पताल में रुक कर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

09:43 AM

Jaipur Petrol Pump Blast:
भांकरोटा अग्नि कांड से जुड़ी  बड़ी अपडेट
मास कैजुअलिटी को देखते हुए एसएमएस प्रशासन अलर्ट 
प्लास्टिक सर्जरी,आईसीयू के सभी बेड हुए फुल 
ऐसे में आनन फ़ानन में शुरू किया गया प्रथम फ्लोर का मेडिकल आईसीयू 
आईसीयू में शिफ्ट किए जा रहे झुलसे हुए मरीज
सीएम के निर्देश पर चिकित्सा मंत्री अस्पताल में रुक कर लगातार बनाए हुए है नजर

09:39 AM
09:39 AM

Jaipur Petrol Pump Blast:
डोटासरा बोले - इस हादसे पर सजकता के लिए कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है।
डोटासरा बोले - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी घायलों के हालात जानने के लिए आए।
वो राजस्थान के मुखिया हैं - डोटासरा।
 हमारे विधायक और मैं खुद भी पहुंचा हूं।
 ब्लड समेत दूसरी किसी भी मदद के लिए हम सब साथ में हैं।
 यह प्रदेश के लिए संकट की घड़ी है।
 सबको मिलकर काम करना चाहिए - डोटासरा।

09:36 AM

Jaipur Petrol Pump Blast:
भांकरोटा सीएनजी टैंकर हादसे के लिए जारी की गई हेल्पलाइन।
 इस हेल्पलाइन पर ली जा सकती है घायलों की जानकारी।
 सरकार कर रही घायलों की पहचान।
 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर हो रही चालक परिचालक की पहचान।
 गाड़ी कहां से कहां जा रही थी इस आधार पर भी ली जा रही जानकारी।

09:33 AM

Jaipur Petrol Pump Blast:
भांकरोटा थाना इलाके में पेट्रोल पंप पर आग लगने का मामला 
दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Helpline No.
9166347551
8764688431
7300363636
इन नंबरों पर संपर्क कर घायलों के बारे में ली जा सकती है जानकारी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच ने दी जानकारी

09:31 AM

Jaipur Petrol Pump Blast:
अजमेर रोड़ पर लो - फ्लोर बसों का संचालन बंद .

चांदपोल से बगरू जाने वाली सभी लो फ्लोर बसों का संचालन किया बंद .

लो- फ्लोर प्रबंधन ने किया किया रूठ नंबर 26 संचालन बंद .

भांकरोटा पैट्रॉल पंप पर हुए हादसे के कारण किया लो फ्लोर बसों को बंद .

09:29 AM

Jaipur Petrol Pump Blast:
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टिक सीएनजी टैंकर और ट्रक में हुई भिड़ंत
दोनों में बदन के बाद निकली चिंगारी से लगी आग
आपकी लपटों के कारण अन्य लोग भी आए चपेट में
तात्कालिक रूप से सरकार ने जो भी व्यवस्थाएं करनी थी वह की है
हमारी प्राथमिकता जुलसेवे लोगों का इलाज सुनिश्चित करना है

09:22 AM

Jaipur Petrol Pump Blast:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले - घटना की विस्तृत जांच होगी. सीएनजी टैंकर ब्लास्ट घटना पर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन,
 घटना पर हेल्पलाइन से जानकारी ले सकते हैं लोग।
 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर शुरू की गई है हेल्पलाइन।
 मुख्यमंत्री बोले - करीब 35 लोग घायल हैं।
 घायलों का इलाज चल रहा है।
 घटना बहुत दुखद और चिंताजनक है - मुख्यमंत्री।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले - घटना की विस्तृत जांच होगी।

09:22 AM
Jaipur Petrol Pump Blast:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घटना स्थल पर पहुंच और हादसे को दुखद बताया. सीएम ने 
ईश्वर से घायलों के स्वस्थ होने की कामना की. हादसे में 5 लोगों की मौत और 35 लोगों के घायल की खबर है.
09:22 AM

Jaipur Petrol Pump Blast:
अजमेर रोड पर आगजनी से भीषण हादसा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा पहुंचे घटनास्थल पर मंत्री जवाहर सिंह बेढम खुद अस्पताल में ले रहे थे उपचार हादसे की सूचना के बाद अस्पताल से ही सीधे पहुंच रहे घटनास्थल पर

09:20 AM
Jaipur Petrol Pump Blast:
सचिन शर्मा जयपुर भांकरोटा के अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप पर आग से जुड़ी खबर आग की चपेट में आने से झुलसे लोगों के आने का सिलसिला जारी SMS अस्पताल में अब तक लाई जा चुकी 5 डेड बॉडी इसके अलावा 37 से अधिक मरीज किए गए भर्ती
09:17 AM
Jaipur Petrol Pump Blast:
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पहुंच रहे एसएमएस अस्पताल. घायलों का हाल जानने थोड़ी देर में एसएमएस अस्पताल पहुंचेंगे डोटासरा. अजमेर रोड पर सीएनजी टैंकर में आग लगने से हुआ भयानक हादसा.
09:13 AM

Jaipur Petrol Pump Blast:
वाहनों के नंबरों और दस्तावेजों के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. इस बीच, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

 

09:03 AM

Rajasthan Petrol pump Blast Live : 
भांकरोटा के अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप पर आग से जुड़ी खबर
आग की चपेट में आने से झुलसे लोगों के आने का सिलसिला जारी
SMS अस्पताल में अब तक लाई जा चुकी  चार डेड बॉडी 
इसके अलावा 37 से अधिक मरीज किए गए भर्ती 
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार,
SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी बनाए हुए नजर 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दिया जा रहा लगातार फीडबैक

09:01 AM

Rajasthan Petrol pump Blast Live :
अजमेर रोड पर हुए हादसे पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की संवेदना।
 राज्यपाल बागडे ने की घायलों के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना।
 हादसे में मारे गए लोगों के प्रति भी जताई संवेदना।
 ईश्वर से की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना।

08:55 AM

Rajasthan Petrol pump Blast Live :
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताई संवेदना। 
सीएम भजनलाल घायलों से मिले एसएमएस अस्पताल में।
अस्पताल से लौटने के बाद सीएम भजनलाल का ट्वीट।
गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं।
प्भु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें - मुख्यमंत्री।

08:38 AM

Rajasthan Petrol Pump Blast Live : अजमेर रोड पर हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंभीर।
थोड़ी देर में घटनास्थल पर भी जा सकते हैं मुख्यमंत्री। इससे पहले एसएमएस अस्पताल में मुख्यमंत्री ने ली घायलों की सुध।
घायलों के इलाज में सजगता और तत्परता के दिए निर्देश।

08:31 AM

Ajmer Petrol pump Blast : अजमेर रोड पर हुए हादसे पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट। गहलोत ने जताई संवेदना। कहा - अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं - गहलोत।

08:30 AM

Jaipur petrol Pump Fire : चार लोगों की मौत, 23 से ज्यादा लोग घायल।
40 से ज्यादा वहान जलकर हुई खाक।

जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने की मौत की पुष्टि

08:19 AM

Ajmer Petrol pump Blast : भांकरोटा के अजमेर हाईवे पर आग लगने का मामला चार लोगों की मौत, 23 से ज्यादा लोग घायल। 40 से ज्यादा वहां जलकर हुई खाक। जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने की मौत की पुष्टि

08:16 AM

Rajasthan Live News: 

 

08:16 AM

Rajasthan Live News:  अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप हादसा, घायलों की सुध लेने मुख्यमंत्री पहुंचे अस्पताल।

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिखाई संवेदनशीलता। मुख्यमंत्री पहुंचे अस्पताल। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने तत्काल दिए निर्देश।
 सभी बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश। घायलों के इलाज के लिए चिकित्सा मंत्री को दिए निर्देश।
 डॉक्टर की टीम को अलर्ट रहने को कहा।

08:01 AM

Rajasthan Live News: जयपुर 
एसएमएस अस्पताल से जुड़ी खबर 
सीएम भजन लाल शर्मा पहुंचे एसएमएस अस्पताल

08:00 AM

Rajasthan Live News: भांकरोटा के अजमेर हाईवे पर आग लगने का मामला, आग की चपेट में आने से कई लोग के झुलस ने की सूचना, 
एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे करीब 10 से 12 मरीज 
करीब 7 मरीजों को भर्ती करके शुरू किया गया ट्रीटमेंट,
जबकि पांच गंभीर झुलसे मैरिज अभी लाए गए इमरजेंसी में, 
एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में टीम अलर्ट, 
चिकित्सकों के मुताबिक 70 फीसदी से अधिक झुलसे हुए हालत में पहुंचे मरीज

08:00 AM

Rajasthan Live News:एसएमएस अस्पताल से जुड़ी खबर 

 

सीएम भजन लाल शर्मा पहुंचे एसएमएस अस्पताल

07:59 AM

Jaipur Live : जयपुर में CNG Tanker में धमाका..भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा |

 

07:57 AM

Jaipur Live : जयपुर में CNG Tanker में धमाका..भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा |

07:57 AM

Rajasthan Live News: 
भांकरोटा के अजमेर हाईवे पर आग लगने का मामला, आग की चपेट में आने से कई लोग के झुलस ने की सूचना, 
एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे करीब 10 से 12 मरीज 
करीब 7 मरीजों को भर्ती करके शुरू किया गया ट्रीटमेंट,
जबकि पांच गंभीर झुलसे मैरिज अभी लाए गए इमरजेंसी में, 
एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में टीम अलर्ट, 
चिकित्सकों के मुताबिक 70 फीसदी से अधिक झुलसे हुए हालत में पहुंचे मरीज

07:56 AM

#Jaipur : भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा

 

07:56 AM

Rajasthan Live News:
मानसिक अस्पताल में तीन से कर होकर दम तोड़ने की सूचना
आधिकारिक रूप से इसकी अभी नहीं की गई पुष्टि
मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष देश के अनुसार झुलसी अवस्था में ले गए 3 से 4 लोगों ने तोड़ा दम

07:55 AM

Rajasthan Live News: भांकरोटा थाना इलाके में पेट्रोल पंप पर आग लगने का मामला
हादसे की जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया मौके पर
पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच रहे घटनास्थल पर

07:54 AM

Rajasthan Live News: 

एक दर्दनाक हादसे में भांकरोटा थाना इलाके में एक पेट्रोल पंप पर आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लगभग दो दर्जन लोग आग से झुलस गए, जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों की स्थिति बताई जा रही चिंताजनक है। आग के बाद पास स्थित पाइप के गोदाम में भी आग लग गई थी, लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है। अभी भी कुछ स्थानों पर आग लगी हुई है। अस्पताल पहुंचे मरीजों के इलाज के लिए घरों से चिकित्सकों को बुलाया गया है।

06:40 AM

Rajasthan Live News: आयकर विभाग की जयपुर में बड़ी कार्रवाई
तालुका टैंट ग्रुप, वेडिंग प्लानर भावना चारण,प्रितेश शर्मा,
आनंद खंडेलवाल,गुंजन सिंघल,जय ओबराय कैटर्स समेत
अल्ट्रा वेडिंग उद्योग पर आयकर टीम की कार्रवाई
लग्जरी मैरिज इवेंट,प्रमुख टैंट कारोबारियों पर कार्रवाई 
आयकर कार्रवाई में बड़ी संख्या में अहम दस्तावेज मिले हैं
मोबाइल और लैपटॉप में ट्रांजैक्शन के दस्तावेज मिले हैं
आयकर की टीम को 15 लॉकर्स मिले है जो कल खोले जाएंगे
अधिकतर शादी इवेंट्स प्रलोभन देकर केस में शादी इवेंट्स कर रहे थे 
यह सभी शाही शादी करीब 2.5 से 5 करोड रुपए की लागत में की जा रही थी 
आयकर टीम ने 5 करोड रुपए की नकद राशि भी जब्त की है

06:34 AM

Rajasthan Live News: विद्युत विभाग से खबर  
निजीकरण के विरोध में कल जयपुर में महापड़ाव
जोधपुर, अजमेर के बाद कल सुबह जयपुर विद्युत भवन जुटेंगे कर्मचारी 
राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन
निजीकरण का विरोध, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, 
और नए कर्मचारियों की भर्ती की मांग 
सुबह 11 बजे से इस महाआंदोलन में जुटेंगे प्रदेशभर के कर्मचारी 
एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर देंगे धरना 
मुख्यमंत्री औऱ ACS के नाम दिया जाएगा ज्ञापन 
निगमों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के माध्यम से देंगे ज्ञापन

06:33 AM

Rajasthan Live News: बिजली विभाग से बड़ी खबर
कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश को देख घबराया डिस्कॉम प्रशासन
निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों के महाप्रदर्शन को लेकर डिस्कॉम ने निकाले आदेश
जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम ने एक दिन की सर्विस ब्रेक के निकाले आदेश 
अगर कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहते हैं तो होगा सर्विस ब्रेक 
साथ ही हैडक्वाटर नहीं छोड़ने के भी दिए आदेश
कर्मचारियों ने कहा 100 फ़ीसदी रहेगी उपस्थित

Trending news