Rajasthan Live News: 3 साल की मासूम 3 दिनों से बोरवेल में लड़ रही जिंदगी मौत से जंग, सीएम भजनलाल शर्मा का आज जयपुर दौरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2574861

Rajasthan Live News: 3 साल की मासूम 3 दिनों से बोरवेल में लड़ रही जिंदगी मौत से जंग, सीएम भजनलाल शर्मा का आज जयपुर दौरा

Rajasthan Live News: राजस्थान के कोटपूतली में तीन साल की बच्ची चेतना एक 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है और पिछले तीन दिनों से जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और दिल्ली से आई रैट माइनर्स की टीम बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए लगे हुए हैं .

Rajasthan Live News: 3 साल की मासूम 3 दिनों से बोरवेल में लड़ रही जिंदगी मौत से जंग, सीएम भजनलाल शर्मा का आज जयपुर दौरा
LIVE Blog
Rajasthan Live News: राजस्थान के कोटपूतली में तीन साल की बच्ची चेतना एक बोरवेल में गिर गई है. वह पिछले तीन दिनों से 700 फीट गहरे बोरवेल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन लगे हुए हैं. वहीं मासूम ओ बचाने के लिए दिल्ली से रैट माइनर्स की टीम भी मौके पर पहुंच चुई है. इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. 
 
 
 
 
 
26 December 2024
20:17 PM

Rajasthan News: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, 2021 रद्द होने के आसार, गेंद अब कैबिनेट के पाले में. साल 2021 की एसआई भर्ती रद्द हो सकती है. गृह विभाग ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजा प्रस्ताव. जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी ने किया मंथन. जोगाराम बोले - कमेटी अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज चुकी है. जल्द ही इस पर फैसला होने के भी दिए संकेत. आज की कैबिनेट बैठक में होनी थी इस मुद्दे पर चर्चा. लेकिन ऐन वक्त पर स्थगित हो गई कैबिनेट की बैठक. अब नई परीक्षा में पुराने अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका. 2021 की भर्ती में बैठे अभ्यार्थियों को मिलेगा मौका. नई भर्ती परीक्षा में बैठ सकेंगे 2021 के सभी आवेदित अभ्यर्थी. ट्रेनिंग कर चुके सब इंस्पेक्टर्स को भी देनी होगी नई परीक्षा. 2021 के चयनितों को उम्र में मिल सकती है छूट. आगामी भर्ती के साथ अगली एक और भर्ती में भी मिल सकता है मौका. हालांकि अंतिम फैसला निर्भर करेगा कैबिनेट पर.

 

13:33 PM

Rajasthan Live New: जयपुर-करधनी में पैंथर के मूवमेंट की सूचना निकली झूठी, वन विभाग को मिली थी पैंथर के मूवमेंट की सूचना, इसके बाद वन विभाग की टीम ने किया था सर्च, लेकिन पैंथर के पग मार्क नहीं मिले टीम को, टीम के सर्च के बाद स्थानीय लोगो ने ली राहत की सांस

13:32 PM

Rajasthan Live New: जयपुर- राजभवन में पिकॉक का रेस्क्यू, 2-3 पिकॉक बताए जा रहे है घायल, वन विभाग की टीम पहुची राजभवन, घायल पिकॉक का इलाज किया जाएगा,

12:55 PM

Rajasthan Live News: डूंगला, चित्तौड़गढ़: मानसिक बीमार युवक ने बुजुर्ग पर किया कुल्हाड़ी से हमला, हमलें में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग सोहनलाल गाड़िया लोहार, गंभीर हालात में चिकित्सक ने बुजुर्ग को किया उदयपुर रेफर, घर से शौच के लिए जाते समय आरोपी ने किया था हमला, हमलें के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी रोशनलाल कीर, आरोपी की तलाश में जुटी मंगलवाड़ थाना पुलिस, डूंगला उपखण्ड क्षेत्र के सेमलिया महादेव गांव का मामला 

12:05 PM

Rajasthan Live News: जानवरों से खेत की फसल को बचाने के लिए लगाई गई झटका देने वाली तारबंदी से महिला को लगे झटके को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा। झगड़े में एक पक्ष के तीन भाई हुए घायल। घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में कराया गया भर्ती। दिहौली थाना क्षेत्र के बाहरी का पुरा गांव की घटना।

12:05 PM

Rajasthan Live News: नीमकाथाना लोकेशन अजीतगढ़ स्थानीय रिपोर्टर गजानंद शर्मा9166220926 अज्ञात चोर चुरा कर ले गए तीन बकरी, मकान के पास ही स्थित बाडे में बंधी हुई थी बकरियां, सूचना पर पहुंचे प्रधान शंकर लाल यादव, 6 महीने पहले भी हो चुकी थी पीड़ित के चोरी, लेकिन अभी तक भी नहीं लगा पाई पुलिस सुराग रायपुर जागीर की ढाणी गुमान सिंह वाली निवासी शंभू दयाल यादव के घर हुई चोरी

11:26 AM

Rajasthan Live News:  नदबई में सर्राफा व्यापारियों ने सर्राफा बाजार बंद कर किया प्रदर्शन। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्य बाजार में निकाला जुलूस। पुलिस सीओ कार्यालय पर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी। लूट वारदात की जांच में लापरवाही करने का लगाया आरोप। वारदात का खुलासा नहीं होने तक सर्राफा बाजार बंद की चेतावनी। सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर नगदी व आभूषण लूट का मामला। 10 दिन बाद भी पुलिस पर औपचारिक जांच प्रक्रिया करने का आरोप। 17 दिसंबर को कस्बा निवासी सर्राफा व्यापारी से हुई थी लूट की वारदात। पीड़ित सर्राफा व्यापारी नदबई कस्बा निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू सोनी। 52 हजार नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण की हुई लूट। पीड़ित व्यापारी अपनी दुकान बंद कर स्कूटी पर जा रहा अपने घर। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम।  

10:52 AM

Rajasthan Live News: जयपुर विदेश से डॉक्टरी कर लौटे चिकित्सक चिकित्सकों का आज शक्ति प्रदर्शन चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में आज एकत्र होंगे FMGE स्टूडेंट इंटरर्नशीप सीट अलॉटमेंट को लेकर प्रदर्शन करेंगे मेडिकल स्टूडेंट

10:51 AM

Rajasthan Live News: इस बार उदयपुर में आयोजित होगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, पहली बार उदयपुर में आयोजित हो रहा है राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागडे और सीएम भजनलाल शर्मा आएंगे समारोह में, समारोह की मेजबानी मिलने के बाद जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी हुई अलर्ट, एयरपोर्ट,बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित हर जगह पर रखी जा रही नजर,

10:10 AM

Rajasthan Live News: सीकर छुट्टियों में भी निजी स्कूल खोलने के विरोध में प्रदर्शन आज एसएफआई आज करेगी जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव सरकार ने सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश कर रखा है घोषित 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों में है शीतकालीन अवकाश घोषित कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी छात्रों की है छुट्टियां आदेश की प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा उड़ाई जा रही है धज्जियां एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने दी जानकारी

10:09 AM

Rajasthan Live News: धौलपुर - राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जारी किए आदेश तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति में गैर सरकारी सदस्यों का किया गया मनोनयन, संजय पाराशर , काशीराम कोली , भूदेव शर्मा एवं रचना जादौन को किया मनोनीत 

10:08 AM

Rajasthan Live News: शीतकालीन अवकाश से ट्रेनो में लंबी वेटिंग, पर्यटन सीजन के चलते बढ़ा यात्री भार, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल की अधिकांश ट्रेन्स में भारी वेटिंग, पहाड़ी इलाकों में जाने वाली ट्रेन्स में विशेष रूप से यात्रियों के सामने लंबी वेटिंग, सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस,बीकानेर से हावड़ा,रणकपुर एक्सप्रेस,बीकानेर से बेंगलुरु सहित तमाम ट्रेन्स में लंबी वेटिंग, यात्रियों के सामने चुनौती बनी सीट कन्फ़र्म होना, वही रेलवे भी कर रहा कोच बढ़ाने को लेकर कवायद

09:49 AM

Rajasthan Live News: जयपुर भांकरोटा अग्निकांड दुखांतिका में मौत का बढ़ता आंकड़ा! SMS अस्पताल में भर्ती एक और घायल का टूटा दम 60 फीसदी झुलसे लालाराम की उपचार के दौरान मौत अब तक घटनाक्रम में 19 मरीजों की हो चुकी है मौत फिलहाल अस्पताल में 14 मरीजों का चल रहा इलाज

09:46 AM

Rajasthan Live News: जनाना अस्पताल में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां 12 साल की गर्भवती बालिका ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया. यह मामला नाबालिग गर्भावस्था और बाल विवाह की समस्या को फिर से चर्चा में ले आया है. टोंक जिले से आई 12 वर्षीय बालिका की डिलीवरी के बाद उसकी हालत नाजुक हो गई है. डॉक्टरों का दावा है कि नाजुक हालत के बावजूद बालिका खतरे से बाहर है और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज जारी है.

09:46 AM
Rajasthan Live News: साल 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द होने की संभावना है. गृह विभाग ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा है. जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में गठित एक समिति ने इस मामले पर विचार-विमर्श किया है और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है. जोगाराम पटेल ने बताया है कि जल्द ही इस पर निर्णय होने की उम्मीद है.
 
आज कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होनी थी, लेकिन ऐन मौके पर बैठक स्थगित कर दी गई. यदि परीक्षा रद्द होती है, तो नई परीक्षा में पुराने अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा. 2021 की भर्ती में बैठे सभी अभ्यर्थी नई भर्ती परीक्षा में बैठ सकेंगे. इसके अलावा, ट्रेनिंग कर चुके सब इंस्पेक्टर्स को भी नई परीक्षा देनी होगी. 2021 के चयनितों को उम्र में छूट मिल सकती है और आगामी भर्ती के साथ अगली एक और भर्ती में भी उन्हें मौका मिल सकता है. हालांकि, अंतिम निर्णय कैबिनेट पर निर्भर करेगा.
09:07 AM
Rajasthan Live News: जयपुर
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर
आज से 3 दिन बारिश—ओले का येलो—ऑरेंज अलर्ट
अगले तीन दिन और बढेगी सर्दी
उदयपुर,अजमेर,कोटा,जयपुर,भरतपुर और 
बीकानेर संभाग में आज बादल छाएंगे
कल मेघगर्जन,बारिश व कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना
09:06 AM
Rajasthan Live News:राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर
प्रदेश में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे 
प्रदेश में अब हाड कांपने वाली सर्दी होगी
मौसम विभाग का प्रदेश के 27 जिलों में अलर्ट 
मेघगर्जन के साथ ओले,बारिश का अलर्ट जारी किया
बीती रात 7 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा
माउंट आबू में 3.8 डिग्री,सिरोही,श्रीगंगानगर,चुरू में 6.6 डिग्री
फतेहपुर में 7.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया
09:06 AM
Rajasthan Live News:जयपुर,भांकरोटा अग्निकांड मामला,
अब तक 18 मरीजों की हो चुकी है मौत 
फिलहाल 15 मरीजों का sms में चल रहा है इलाज,
08:53 AM

Rajasthan Live News: RCA का विवाद खुलकर आया सामने ।

 
एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बियानी की तानाशाही ।
 
RCA में कर रहे है मनमर्जी से खिलाड़ियों का चयन व बदलाव ।
 
चयन समिति के संयोजक को भी नही होता खिलाड़ियों के चयन का पता ।
 
बड़ा सवाल ?
 
आखिर क्यों खिलाड़ियों के चयन में, चयन समिति को नही दी जा रही तव्वजो ?
 
एडहॉक कमेटी के सदस्यों की खुलकर नाराजगी आई सामने ।
 
 धनन्जय सिंह ने खिलाड़ियों के चयन को लेकर,
 
  जयदीप बियानी पर खड़े किए सवाल।
 
अंडर-23 में खिलाड़ियों के चयन को लेकर खड़े किए सवाल ।
 
आखिर क्यों खिलाड़ियों के चयन की,  चयन समिति व एडहॉक सदस्यों की नही जाती जानकारी।
 
धनंजय सिंह खिवसर का मेल हुआ वायरल ।
 
मेल के जरिए RCA संयोजक से पूछे जा रहे है चयन को लेकर सवाल ।
08:52 AM

Rajasthan Live News: कोटपूतली में एक्सपर्ट और रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य के लिए पूरी तैयारी कर ली है. टीम ने नीचे उतरने के लिए सभी आवश्यक साजो-सामान तैयार कर लिए हैं. एक्सपर्ट और रेट माइनर टीम पूरी तैयारी के साथ नीचे उतरेंगे. प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है और मीडिया कर्मियों को भी पीछे करने के लिए एडजेस्ट किया गया है. खुले स्पेस के कारण आगे का कार्य मैनुअली किया जाएगा. कोटपूतली के किरतापुरा गाँव में चार दिन पहले बालिका चेतना खुले बोरवेल में गिरी थी और अब तक के प्रयासों के बावजूद उसे बचाने में 68 घंटे से अधिक का समय हो गया है.

08:51 AM

Rajasthan Live News: सवाईमाधोपुर  10 दिन पूर्व किराने की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा, प्रकरण में तीन संदिग्ध आरोपियों को किया गिरफ्तार, 15 दिसंबर को हुई चोरी की वारदात को लेकर मित्रपुरा थाना पर दर्ज हुआ था मामला, गिरफ्तार किए गए चोरों से चोरी किया हुआ माल भी बरामद, SP ममता गुप्ता के निर्देशन पर मित्रपुरा SHO यशपाल ने की कार्रवाई।

08:08 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. रातभर जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे करीब 140 यात्री. इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जाने वाली यात्री होते रहे परेशान. फ्लाइट संख्या 6E-373 का मामला. जयपुर से रात 11:05 बजे फ्लाइट होनी थी बेंगलुरु के लिए रवाना. लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के चलते नहीं हो सकी रवाना. रात 12 बजे विमान से यात्रियों को वापस उतारा गया. रातभर एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे हवाई यात्री. इसके बाद सुबह 5:40 बजे दूसरे विमान से भेजा बेंगलुरु. सुबह 5:40 की फ्लाइट 6E-839 के विमान से भेजे गए यात्री.

08:07 AM

Rajasthan Live News: अजमेर के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. जनवरी में रेलवे विभाग बंपर भर्ती निकालने जा रहा है, जिसमें करीब 32 हजार पदों के लिए ग्रुप डी भर्ती की जाएगी. भर्ती की अधिसूचना जनवरी के तीसरे सप्ताह में जारी की जा सकती है. यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर होगा जो रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं.

07:31 AM

Rajasthan Live News: जयपुर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं जयपुर जेपी नड्डा 26 दिसंबर को आएंगे जयपुर और 27 दिसंबर की शाम वापस जाएंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जयपुर में एक सरकारी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी स्वामित्व योजना के तहत पट्टे प्रॉपर्टी पार्सल वितरण लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे उसे कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जयपुर में इसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उनका भाजपा प्रदेश कार्यालय भी आने का कार्यक्रम है नड्डा प्रदेश पदाधिकारी सहित अन्य प्रमुख नेताओं से बातचीत कर सकते हैं

07:25 AM

Rajasthan Live News: भाजपा प्रदेश कार्यालय में सजेगा कीर्तन दरबार बीजेपी की ओर से प्रदेश भर में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस बीजेपी आज प्रदेशभर में मनाएगी ‘‘वीर बाल दिवस‘‘, मंडल से लेकर प्रदेश स्तर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर किया जाएगा शब्द कीर्तन, सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सुबह 11 बजे करेंगे कार्यक्रम में शिरकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 26 दिसंबर को देश में ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ मनाया जा रहा. गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों जोरावर सिंह, फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मंडल स्तर पर एक विशेष सभा कर साहिबजादों के बलिदान के बारे में युवाओं को बताया जाएगा. स्थानीय गुरूद्वारा में शब्द कीर्तन, मंडल एवं जिलों में प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाएगा. इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के साथ जिला स्तरीय बौद्धिक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी

07:25 AM

Rajasthan Live News: कोटपूतली के किरतपुरा गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां एक मासूम बच्ची चेतना बोरवेल में गिर गई है. इस घटना के बाद जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल मौके पर पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू से ही विशेषज्ञ टीम के निर्देश के अनुसार किया जा रहा है. प्लान ए के तहत टीम ने बहुत मेहनत की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अब प्लान बी पर काम तेजी से किया जा रहा है, जिसमें पाइलिंग मशीन से ड्रिलिंग कर लोहे के पाइप डाले जा रहे हैं. साथ ही, एक अतिरिक्त पाइलिंग मशीन मौके पर तैनात की गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात जारी रहेगा, और मौके पर पुलिस, प्रशासन, और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद हैं. पिछले तीन दिनों से सभी चेतना को बचाने के लिए दुआ कर रहे हैं.

06:35 AM

Rajasthan Live News: 

जयपुर 
AGTF  की सूचना पर उदयपुर जिले में बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने पकड़ी 12 लाख रुपए की ड्रग
103.71 ग्राम एमडीएमए ड्रग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पैसे नहीं होने पर बुलेट बाइक गिरवी रख खरीदी थी ड्रग
सप्लायर और खरीददार की तलाश जारी
आदिल, समीर और अबू फैजान को किया गिरफ्तार
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने दी जानकारी
06:35 AM

Rajasthan Live News: 

 
RCA में फिर गहराया विवाद ।
 
4 खिलाड़ियों के RCA ने मनर्जी से किया शामिल।
 
खिलाड़ियों के शामिल होने नाराज एडहॉक कमिटी सदस्यों ने उठाए सवाल ।
 
अंडर 23 वर्ग में धौलपुर, जयपुर व करौली व डूंगरपुर पर से खिलाड़ियों को किया शामिल ।
 
चयन  मामले को लेकर एडहॉक सदस्यों ने संयोजक पर खड़े किए सवाल ।
 
आखिर क्यों एडहॉक कमिटी के सदस्यों को भी नही दी जाती खिलाड़ियों के चयन की जानकारी ?

Trending news