Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड में अब तक पांच मृतकों की नहीं हुई पहचान, मृतकों के लिए गए DNA सैंपल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2567757

Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड में अब तक पांच मृतकों की नहीं हुई पहचान, मृतकों के लिए गए DNA सैंपल

Rajasthan Live News: भांकरोटा में एक भीषण हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 41 लोग झुलस गए हैं. यह हादसा सुबह करीब 5.44 बजे हुआ था, जब एक ट्रक की टक्कर से एक सीएनजी टैंकर में आग लग गई थी. इसके बाद आग ने आसपास के कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बड़ी संख्या में लोग झुलस गए.  भांकरोटा अग्निकांड में अब तक पांच मृतकों की पहचान हो पाई है. मृतकों के लिए DNA सैंपल लेकर संभावित परिजनों के सैंपल से मिलावाने के लिए भेज दिया गया है.

 

Jaipur Blast News
LIVE Blog
Rajasthan Live News, Ajmer Jaipur Tanker Blast: जयपुर में अजमेर रोड पर एक भीषण अग्निकांड में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है और 13 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. भांकरोटा अग्निकांड में अब तक पांच मृतकों की पहचान हो पाई है. मृतकों के लिए DNA सैंपल लेकर संभावित परिजनों के सैंपल से मिलावाने के लिए भेज दिया गया है.
21 December 2024
20:55 PM

Rajasthan News: नींदड़ में कल किसानों की महापंचायत.
जमीन अवाप्ति के खिलाफ 14 साल से संघर्ष. 
कल नींदड़ के किसान करेंगे महापंचायत. 
जेडीए से अवाप्त हुई जमीन को डी-एक्वायर कराने की है मांग.
इससे पहले जमीन समाधि सत्याग्रह भी कर चुके किसान. 
1350 बीघा जमीन से जुड़ा है मामला.

20:53 PM

Rajasthan News: ट्रांसपोर्ट नगर में बसों के आगमन को लेकर ट्रांसपोर्ट संगठन की बैठक.
जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता राजीव त्रेहन ने बताया,
बैठक में जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर के पदाधिकारी व
ऑटोमोबाइल संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री रहे मौजूद.
आगरा जाने वाली बसों का आगमन ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर से हो रहा.
ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर संचालन होने से समस्त व्यापारियों को हो रही परेशानी.
अंदर के सभी मार्गों की सड़कें टूट चुकी.
अंदरूनी मार्ग छोटे होने से हर समय दुर्घटना की रहती आशंका.
अध्यक्ष सतीश जैन ने बताया, पास में पेट्रोल पंप होने और
पीछे रिहायशी कॉलोनी होने से अजमेर रोड जैसी भीषण दुर्घटना की रहती आशंका.
क्योंकि ट्रांसपोर्ट नगर में काफी मात्रा में तेल, गैस के टैंकर रिपेयरिंग के लिए रहते.

20:10 PM

Rajasthan News: जयपुर अजमेर हाइवे पर दर्दनाक हादसा के निशां,
NHAI ने अपनी रिपोर्ट में कहा-सभी की मंजूरी से खुला घटना वाला कट.
जेडीए, NHAI और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने किया था विजिट.
11 नवम्बर 2020 को खोला गया था यू टर्न लेने के लिए कट.
NHAI ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट के साथ दिए छह पॉइंट के सुझाव.
घटना वाले पोइंट (रोड कट ) 24 घंटे एन्फोर्समेंट तैनात हो.
इस तरह के वाहन चालकों (जो ज्वलनशील पदार्थ लेकर जाते है) 
उनको गाइड करने के लिए एस्कोर्ट सिस्टम शुरू करने के लिए कहा.

19:51 PM

Rajasthan News:जयपुर अजमेर हाईवे पर हुए अग्निकांड से जुड़ा मामला 
हाईकोर्ट ने मामले में लिया स्वयं प्रेरणा से प्रसंज्ञान 
साथ ही भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्रालय, मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव और राज्य के पेट्रोलियम सचिव को नोटिस की जारी कर मांगा जवाब
अदालत ने विभिन्न बिंदुओं को लेकर अधिकारियों से मांगा जवाब 
खतरनाक फैक्ट्री और गोदाम सहित ज्वलनशील पदार्थ के गोदामों को आबादी से दूर करने को लेकर भी मांगा जवाब जस्टिस अनूप ढंड ने दिए आदेश 
अदालत ने मामले को सुनवाई के लिए खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने के लिए निर्देश

15:58 PM
Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड में मरीजों की जान के साथ लापरवाही..!
 
भांकरोटा अग्निकांड में मरीजों की जान के साथ लापरवाही..!, Sms अस्पताल में करीब 24 मरीजों का चल रहा इलाज, बर्न केस में मरीजों को होता है इन्फेक्शन का खतरा, लेकिन मरीजों का हाल जानने आ रहे नेता कर रहे लापरवाही, एडमिट मरीजों को वार्ड में जाकर जान रहे हाल, SMS अस्पताल प्रशासन भी बना मूकदर्शक.
15:57 PM
Rajasthan Live News: अब तक पांच मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त
 
जयपुर, भांकरोटा अग्निकांड मामला, अब तक पांच मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त, पांचों मृतकों के लिए गए हैं DNA, अब संभावित परिजनों के भी लिए जा रहे हैं सैंपल, दोनों सैंपल मैच होने के बाद ही हो पाएगा खुलासा.
14:22 PM
Rajasthan Live News: यूथ कांग्रेस का महासंग्राम!
 
जयपुर, यूथ कांग्रेस का महासंग्राम!, यूथ कांग्रेस और पुलिस में झड़प शुरू, शहीद स्मारक पर हो रहा प्रदर्शन, युवाओं ने तोड़ी पुलिस की पहली लेयर, युवा चढ़े बेरिकेट पर.
13:44 PM
Rajasthan Live News: 55 वीं जीएसटी काउन्सिल की बैठक का पहला सत्र हुआ खत्म
 
जैसलमेर  होटल मेरियट में 55 वीं जीएसटी काउन्सिल की बैठक का पहला सत्र हुआ खत्म, बैठक से बाहर आए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मीडिया से की बात, बीमा पर टैक्स कम करने को लेकर राज्यों का विरोध, दूसरा सत्र शाम को 4 बजे होगा.
13:43 PM

Rajasthan Live News: भांकराटा मामले में SC कमिटी का एक्शन

भांकराटा मामले में SC कमिटी ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है. कहा कि मामले की अपडेट बताएं.

11:02 AM

Rajasthan live News: जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए CNG टैंकर ब्लास्ट हादसे के  पीड़ितों से कांग्रेस नेता सचिन पायलट मिलने SMS अस्पताल पहुंचे हैं. सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, इस दुर्घटना की जांच ज़रूर होनी चाहिए. सचिन पायलट ने कहा- इस दुर्घटना के जो भी कारण हो, उन सब पर गहनता से जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना कभी न घटे.

11:01 AM

Rajasthan Live News:  भीलवाड़ा। पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस कर परिवार पर जानलेवा हमला करीब दो दर्जन लोगो पर हथियारों से लैस हो जानलेवा हमला करने का आरोप आरोपियों ने घर में घुस जमकर की तोड़फोड़ महिलाओं से मारपीट और भैंस के बछड़े को भी मौत के घाट उतारा पीड़ित पक्ष ने नारायण, किशन, कन्हैया, उदयलाल और रामेश्वर सहित करीब 19 लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी परिवादी लादू लाल जाट ने दी हमीरगढ़ थाने में रिपोर्ट

10:06 AM

Rajasthan Live News:  बीकानेर नहीं रहे बीकानेर के लाडले रफ़ीक़ सागर, हृदयगति रुक जाने से हुआ निधन, कई फ़िल्मों में रहे संगीत निदेशक और प्लेबैक सिंगर, लम्बे अरसे तक बॉलीवुड और भोजपुरी फ़िल्मों में दी सेवाएं, क्षत्रिय फ़िल्म के गीत "सपने में सखी" से बनी पहचान, ग़ज़लों और भजनों के गायन में अपने अनूठे अन्दाज़ के लिए जाने जाते थे रफ़ीक़ सागर, ग़ज़ल लीजेन्ड मेंहदी हसन को अपना उस्ताद मानते थे रफ़ीक़ सागर, प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर राजा हसन के पिता है रफ़ीक़ सागर

09:08 AM
Rajasthan Live News:
सचिन शर्मा जयपुर भांकरोटा अग्निकांड मामला, Sms अस्पताल अधीक्षक डॉ सुशील भाटी का बयान, Sms में कुल 13 लोगों की मौत, Sms अस्पताल में 27 मरीजों का इलाज जारी, कुछ मरीज गंभीर हालात में, अभी सात मरीज वेंटिलेटर पर है, जिनकी शिनाख्त नहीं हुई उनका DNA कराया जा है,
08:57 AM
Rajasthan Live News:
जिले भर में शीत लहर का असर, सर्द हवाओं से बड़ी ठिठुरन, सवेरे-सवेरे कई जगह लोग अलाव लगाकर कर रहे हैं सर्दी से बचाव, सर्दी बढ़ने से जीरे की फसल को होगा फायदा,मौसम विभाग ने जिले में 26 व 27 दिसंबर को बारिश होने का अलर्ट किया जारी
08:49 AM
Rajasthan Live News:
 
जयपुर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता 14 जनवरी तक . परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का 8वां एपिसोड होगा इस वर्ष . परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे चर्चा . कार्यक्रम में चयन के लिए बहुविकल्पीय ऑनलाइन प्रतियोगिता . प्रधानमंत्री अभ्यर्थियों शिक्षकों व अभिभावकों से करेंगे सवांद . कक्षा 6 से 12 के अभ्यर्थी व शिक्षक कर सकते है ऑनलाइन प्रतियोगिता के जरिए आवेदन .
08:49 AM
Rajashan Live News:  सचिन पायलट जाएँगे एसएमएस अस्पताल।
भांकरोटा हादसे के घायलों से मिलने जाएँगे पायलट।
सुबह 0945 बजे अस्पताल में जानेंगे घायलों की तबियत का हाल।
08:49 AM

Rajashan Live News:  ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत रेललाइन क्रॉस करते समय हुआ हादसा मृतक के भाई ने दर्ज कराया मामला हुकमाराम माली ने दर्ज कराया मामला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की मथानिया थाना क्षेत्र के रामपुरा की घटना

08:48 AM

Rajashan Live News: भांकरोटा  SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में 24 लोगों का इलाज जारी इनमें 10 मरीज 50 प्रतिशत झुलसे, हालात गंभीर झुलसे मरीजों का चल रहा वेंटिलेटर पर इलाज 5-6 मरीजों का चल रहा वेंटिलेटर इलाज 39 भर्ती मरीजों में अब तक 14 मरीजों ने तोड़ा दम

08:47 AM

Rajashan Live News: सरमथुरा , धौलपुर - उपखंड के धौंध गांव में सिंचाई विभाग सोलर प्लांट से करेगा बिजली उत्पादन , सरकार ने जल संसाधन विभाग को 35 हेक्टेयर भूमि की आवंटित , चंबल लिफ्ट योजना के घटकों में होगी बिजली की खपत , धौंध गांव के ग्रामीण भूमि आवंटन का जता रहे विरोध , बसेड़ी विधायक संजय जाटव ने ग्रामीणों से मिल समस्या समाधान का दिया आश्वासन

07:57 AM
Rajasthan Live News: 

अजमेर हाईवे पर 15 घंटे बाद फिर से दौड़ने लगे वाहन।

15 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद खोला गया हाईवे।
सुबह 5:30 अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ भीषण हादसा।
उसके बाद अजमेर एक्सप्रेस हाईवे को कर दिया था दोनों साइड से बंद।
LPG गैस टैंकर खाली करवाने और जले वाहनों को हटाने के बाद खोला रास्ता।
रास्ता खोलने के बाद सुबह से जाम में फंसे लोगो ने की राहत।
सुबह से जाम में फंसने के कारण लोगों को हो रही थी दिक्कत।
07:57 AM

Rajasthan Live News: 

अजमेर हाईवे पर हादसा।
अब तक 14 लोगों की हो चुकी है मौत।
सात मृतकों की हुई पहचान।
हरलाल,अनीता मीणा, साबुद्दीन, राधेश्याम चौधरी, महेंद्र,शाहिद और फैजान की मौत।
07:55 AM

Rajasthan Live News: 

हेलो,जो जैसी हालत में है तुरंत अस्पताल पहुँचो
डॉक्टर्स से लेकर परिजन आज सुबह सभी के फ़ोन पर एक ही गूंज 
अस्पताल पहुँचो आग लगी है,अपने लोग मुसीबत में है 
अग्नि कांड की सूचना मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुँचे प्रिंसिपल, डॉक्टर,परिजन 
अस्पताल 
अस्पताल में पहले से सीनियर डॉक्टर्स ने संभाल रखा था मोर्चा 
प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी,बर्न HOD डॉ राकेश जैन का कॉर्डिनेशन क़ाबिले तारीफ़ 
प्रशासन,मेडिकल कॉलेज,अस्पताल स्टाफ में दिखा कॉर्डिनेशन 
अभी भी लगातार पूरे मामले पर नज़र बनाये हुए है डॉ दीपक माहेश्वरी
07:54 AM

Rajasthan Live News: 

भांकरोटा दुखांति अग्निकांड से जुडी अपडेट 
SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में 25 लोगों का इलाज जारी
इनमें 10 मरीज 50 प्रतिशत झुलसे, हालात गंभीर
झुलसे मरीजों का चल रहा वेंटिलेटर पर इलाज 
5-6 मरीजों का चल रहा वेंटिलेटर इलाज 
39 भर्ती मरीजों में अब तक 12 मरीजों ने तोड़ा दम 
11 मरीजों ने एसएमएस अस्पताल में एक मरीज ने जयपुरिया अस्पताल में तोड़ा दम 
5 अज्ञात मृतकों का डीएनए जांच के लिए भेजा सैंपल 
शेष अज्ञात मरीजों की शिनाख्त में जुटा प्रशासन
07:53 AM
Rajasthan Live News: 
भांकरोटा में अग्निकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर 
हादसे के घायलों में से दो और मरीजों ने तोड़ा दम
अब तक कुल 14 लोगों की हो चुकी है मौत,
13 की SMS अस्पताल और एक जयपुरिया अस्पताल में मौत

Trending news