Rajasthan Live News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की बेटी की बिगड़ी तबीयत, एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में करवाया गया भर्ती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2649094

Rajasthan Live News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की बेटी की बिगड़ी तबीयत, एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में करवाया गया भर्ती

Rajasthan Live News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की बेटी की तबीयत बिगड़ी. आईसीयू में करवाया गया भर्ती. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी पहुंची हैं एसएमएस अस्पताल, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी भी अस्पताल में मौजूद.

Rajasthan Live News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की बेटी की बिगड़ी तबीयत, एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में करवाया गया भर्ती
LIVE Blog

Rajasthan Live News: एसएमएस अस्पताल से जुडी खबर, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की बेटी की बिगड़ी तबीयत. ​तबीयत बिगड़ने पर एसएमएस मेडिकल आईसीयू में करवाया गया भर्ती, मेडिकल आईसीयू में चिकित्सको की देख रेख में चल रहा इलाज. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी पहुंची हैं एसएमएस अस्पताल, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी भी अस्पताल में मौजूद.

17 February 2025
18:41 PM

Rajasthan Live News: NSUI की "नशा छोड़ो जीवन जोड़ो" साइकिल यात्रा 22 फरवरी को. जैसलमेर से होगी शुरू यात्रा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश छंगाणी, NSUI प्रदेश सचिव अयूब खान द्वारा पार्टी कार्यालय फलोदी में कार्यकर्ताओं के साथ आज किया गया. पोस्टर विमोचन प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर, पाली, ब्यावर, अजमेर से होकर जयपुर पहुंचेगी. इस दौरान साइकिल यात्रा में फलोदी जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल.

18:00 PM

Rajasthan Live News: मंत्री राज्यवर्धन सिंह के पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह की श्रद्धांजलि सभा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोक संदेश, आपके पिता के जीवन मूल्यों को झलक आपके संस्कारों में नजर आती है. पिता से बिछड़ने का दुख क्या होता है यह मैं जानता हूं, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई अन्य गणमान्य ने  भेजे शोक संदेश. मुख्यमंत्री विजय लाल शर्मा और ओमप्रकाश माथुर ने कर्नल लक्ष्मण सिंह के चित्र पर अर्पित की पुष्पांजलि.

17:14 PM

Rajasthan Live News: राजकीय चिकित्सालय के दो कार्मिकों की अनुबंध सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त. तीन चिकित्सकों की जांच कमेटी ने दोनों संविदा चिकित्साकर्मियों को माना दोषी. जांच में चिकित्सालय की लैब को मानव रहित छोड़कर जाने के घटना की हुई जांच. मोहसिन लैब टेक्नीशियन (संविदा एमआरएस) एवं टिंकू बेरवा लैब सहायक (संविदा एमआरएस) की अनुबंध सेवाएं समाप्त के दिए आदेश.

16:25 PM

Rajasthan Live News: एडीजी अशोक राठौर पहुंचे एसपी राजेंद्र कुमार मीणा, एडिशनल एसपी उमा शर्मा, DSP अजीत मेघवंशी, थानाधिकारी सहदेव मीणा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, एडीजी ने किया निरीक्षण.

16:05 PM

Rajasthan Live News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की बेटी की तबीयत अब स्थिर, कुछ देर पहले तबीयत बिगड़ने पर SMS अस्तपाल में करवाया गया था भर्ती. SMS के मेडिकल आईसीयू में चल रहा है बेटी का इलाज, एमआरआई के दौरान डाई से हुआ था रिएक्शन​. फिलहाल दिया कुमारी की बेटी को रखा गया है आब्जरवेशन में, कुछ देर बाद SMS अस्पताल से किया जाएगा डिस्चार्ज वरिष्ठ चिकित्सकों की देख रेख में इलाज जारी.

15:17 PM

Rajasthan Live News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की बेटी की बिगड़ी तबीयत. ​तबीयत बिगड़ने पर एसएमएस मेडिकल आईसीयू में करवाया गया भर्ती. मेडिकल आईसीयू में चिकित्सको की देख रेख में चल रहा इलाज. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी पहुंची हैं, एसएमएस अस्पताल मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी भी अस्पताल में मौजूद.

15:16 PM

Rajasthan Live News: जयपुर जंक्शन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की उमड़ी भीड़. ट्रेन संख्या 20404 लालगढ़-प्रयागराज हो रही जयपुर से रवाना. ट्रेन में प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या आज काफी अधिक. क्राउड मैनेजमेंट के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी सतर्क. जिससे कि स्टेशन पर कहीं हो न जाए दिल्ली जैसा हादसा. RPF के जवान यात्रियों को कर रहे जागरूक. थोड़ी देर पहले जयपुर जंक्शन पर बनी असमंजस की स्थिति. प्रयागराज-लालगढ़ ट्रेन में चढ़ गए थे यात्री. बाद में रेलवे के अनाउंसमेंट के बाद ट्रेन से उतरे यात्री.

15:14 PM

Rajasthan Live News: पुजारी संघ का संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया प्रदर्शन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा गया मन्दिर माफी की जमीन को कृषि डायरी में शामिल करने की मांग ब्राम्हण कल्याण परिषद की और से भी किया गया समर्थन.

14:47 PM

Rajasthan Live News: रात के तापमान में उतार चढ़ाव शुरू रविवार देर शाम को प्रदेश के कई जिलों मे छाए बादल​बीकानेर,जयपुर,जोधपुर,भरतपुर संभाग में कल देर रात छाए बादल आज भी मौसम में उतार चढ़ाव रहेगा जारी 18 से 20 फरवरी तक प्रदेश में बादल छाए रहने की संभावना पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म दिन बाड़मेर में रहा मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में बदलाव पाकिस्तान की तरफ से आगे बढ रहे एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ​हो रहा बदलाव आज प्रदेश में मौसम ड्राय रहने की संभावना

13:33 PM

Rajasthan Live News: जयपुर से प्रयागराज के लिए ट्रेनों के इंतजाम. आज जयपुर जंक्शन होकर 4 ट्रेनें प्रयागराज के लिए संचालित. महाकुंभ के लिए ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़. अलसुबह 4:35 बजे ट्रेन 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट. सुबह 9:15 बजे ट्रेन 12316 अनन्या एक्सप्रेस. दोपहर 2:40 बजे ट्रेन 12988 अजमेर-सियालदह संचालित. दोपहर 2:45 बजे ट्रेन 20404 लालगढ़-प्रयागराज संचालित. अलग-अलग दिनों में कुल 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित.

11:57 AM
11:25 AM

Rajasthan Live News: भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी पहुँचे सवाई माधोपुर भाजपा ने अशोक परनामी को जिलाध्यक्ष चुनाव पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है सवाई माधोपुर अशोक परनामी करेंगे आज नये जिला अध्यक्ष की घोषणा आलनपुर स्थित पेरेडिज मैरिज गार्डन में चल रही है भाजपा की बैठक चुनाव निर्वाचन अधिकारी के तौर पर भाजपा नेत्री चंद्रकांता मेघवाल भी है मौजूद कुछ देर में हो सकती है नये जिलाध्यक्ष की घोषणा करीब 13 भाजपा नेताओं ने जिला अध्यक्ष के लिये किया है आवेदन.

11:24 AM

Rajasthan Live News: आज पहली बार लॉटरी से जारी होंगे बस परमिट! दोपहर 1 बजे 35 नंबर रूट के लिए खोली जाएगी लॉटरी. जयपुर RTO प्रथम में लॉटरी के जरिए दिए जाएंगे परमिट. 20 परमिट का बढ़ा था स्कोप, आवेदक हैं करीब 111, RTO प्रथम राजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में निकलेगी लॉटरी.

10:53 AM

Rajasthan Live News: किसानों के समर्थन में खाजूवाला बाजार आज पूर्णतया बंद, सुबह से ही व्यापारियों ने नहीं खोले अपने प्रतिष्ठान, फसलों के लिए सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसान कर रहे हैं आंदोलन, खाजूवाला उपखंड कार्यालय पर होगी किसानों की महापंचायत, खाजूवाला कृषि मंडी में भी नहीं होगी आज जिंसों की खरीद, खाजूवाला मार्केट में सुबह से छाया हुआ है सन्नाटा, सरसों चने गेहूं की फसलों को पकाने के लिए किसान कर रहे हैं पानी की मांग, 18 फरवरी को किसान लूणकरणसर में करेंगे ट्रैक्टर रैली.

10:52 AM

Rajasthan Live News: हाई कोर्ट में नवनियुक्त न्यायाधीश का शपथ ग्रहण समारोह, अधिवक्ता कोटा से नियुक्त न्यायाधीश मनीष शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह, मुख्य न्यायाधीश MM श्रीवास्तव ने दिलवाई शपथ, जोधपुर मुख्य पीठ के सभी न्यायाधीश व जयपुर की पीठ के न्यायाधीश VC से रहे मौजूद, नवनियुक्त न्यायाधीश की शपथ के साथ हो गए 34 न्यायाधीश.

09:26 AM

Rajasthan Live News: JECC, सीतापुर में होगा राजभाषा सम्मेलन

जयपुर, मध्य पश्चिम एवं उत्तरी क्षेत्रों के संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन आज , JECC, सीतापुर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा राजभाषा सम्मेलन, सम्मेलन में  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, सांसद मंजू शर्मा रहेंगे मौजूद.  सम्मेलन में 110 लोगों को दिए जाएंगे पुरस्कार, संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, चंडीगढ़ एवं राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और दमण दीव, दादरा एवं नागर हवेली के राजभाषा अधिकारी शामिल होंगे.

08:21 AM

Rajasthan Live News: भाजपा जिलाध्यक के चुनाव प्रक्रिया की हुई शुरुआत

भाजपा जिलाध्यक के चुनाव प्रक्रिया की हुई शुरुआत आज होगी, भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम पर फैसला सहकारिता मंत्री गौतम दक करेंगे जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा, जिलाध्यक्ष की दौड़ में 10 जने शामिल सांसद दामोदर अग्रवाल गुट के चार पदाधिकारियों ने भरे नामांकन, कल्पेश चौधरी, नदलाल गुर्जर, राकेश ओझा, रूपलाल जाट शामिल पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया गुट से प्रशांत मेवाड़ा और राजकुमार आंचलिया ने पेश किया नामांकन, इसके अलावा आजाद शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष समर्थित मुरली जोशी, विधायक अशोक कोठारी समर्थित प्रदीप सांखला और संघ से जुड़े रमेश नवहाल ने पेश किया नामांकन.

08:20 AM

Rajasthan Live News: ट्रैक्टर पर खेल रहे बालक की हुई मौत 

पाली, ट्रैक्टर पर खेल-खेल में बालक की हुई मौत, खेत में खड़े ट्रैक्टर पर खेलते हुए स्टार्ट हो गया अचानक ट्रैक्टर, ट्रैक्टर से नीचे दबने से 2 साल का मासूम सुरेश हुआ गंभीर घायल, तत्काल प्रभाव से मासूम को लाया पाली के बांगड अस्पताल ,उपचार के दौरान हुई मौत ,सांडेराव थाना क्षेत्र के सिंदूर गांव के निकट की है घटना, पुलिस ने शव को रखवाया बांगड अस्पताल मॉर्चरी पर.

07:25 AM

Rajasthan Live News: बीकानेर सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों की खाजूवाला में महापंचायत आज

बीकानेर सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों की खाजूवाला में महापंचायत आज, खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़, लूणकरणसर, रावला, घङसाना, अनूपगढ़, सहित नहरी क्षेत्र के किसान करेंगे खाजूवाला में महापंचायत, खाजूवाला का मार्केट आज रहेगा पूर्णतया बंद, धान मंडी के व्यापारियों ने भी किसानों को दिया समर्थन, कृषि जिंसों की आज नहीं होगी धान मंडी में खरीद, खाजूवाला उपखंड कार्यालय पर किसानों की होगी बड़ी महापंचायत, IGNP नहर में दो अतिरिक्त सिंचाई पानी की किसान कर रहे हैं मांग, रबी फसलों को बचाने के लिए किसान कर रहे हैं लगातार आंदोलन.

07:25 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा में सर्व दलीय बैठक आज

राजस्थान विधानसभा में सर्व दलीय बैठक आज, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुलाई सर्व दलीय बैठक, विधानसभा में पिछले दिनों हुए गतिरोध को तोड़ने पर होगी बातचीत, सुबह 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में होगी सर्वदलीय बैठक, राज्यपाल की अभिभाषण के जवाब के दिन पैदा हो गया था गतिरोध, गतिरोध के कारण नेता प्रतिपक्ष का राज्यपाल की अभिभाषण पर नहीं हो पाया था वक्तव्य, मांग नहीं माने जाने तक विपक्ष ने विधानसभा कार्यवाही में भाग नहीं लेने का किया था ऐलान, सर्व दलीय बैठक के बाद विपक्ष का क्या रहेगा रुख इस पर रहेगी सबकी नजर.

Trending news