Rajasthan Lok Sabha chunav 2024 Result Live: राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे साफ हो जाएंगे. राजस्थान लोकसभा चुनाव से जुड़े पल के पल अपडेट को जानने के लिए पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha chunav 2024 Result Live Updates, BJP vs Congress: राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज 4 जून को साफ हो जाएंगे. लोकसभा के परिणाम के साथ ही जनता ने बीजेपी-कांग्रेस में से किसको देश की सत्ता सौंपी और किस को नहीं, इसका फैसला भी सबके सामने होगा. वहीं, Exit Poll के आंकड़ों की मानें, तो बीजेपी दूबार केंद्र में सरकार बना रही है. हालांकि, विपक्षी दल भी जीत का दावा कर रहे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट सबसे पहले जानने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.
#Jaipur चुनाव संपन्न, बजट की तैयारी में जुटी राज्य सरकार@BhajanlalBjp @shashimohan_s #rajasthanlatestnews #topnews #rajasthan #RajasthanWithZee pic.twitter.com/AiKJC50I17
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 5, 2024
#BreakingNews लोकसभा चुनाव के मतगणना के बाद रोचक आंकड़े, नेताओं के बूथ पर मतगणना के बाद आंकड़े#LokSabhaElection2024 #rajasthanlatestnews #topnews #rajasthan #RajasthanWithZee pic.twitter.com/tb5fLdwEEt
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 5, 2024
Rajasthan lok sabha election 2024: प्रदेश की 25 सीटों पर किस पार्टी को कितने प्रतिशत मिले मत
#Jaipur लोकसभा चुनाव-2024, प्रदेश की 25 सीटों पर किस पार्टी को कितने प्रतिशत मिले मत@DipuGoyal #loksabharesult2024 #RajasthanWithzee pic.twitter.com/zTMOWjN3fQ
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 5, 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:
INDIA गठबंधन दलों की बैठक थोड़ी देर में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:
पीएम आवास पर NDA गठबंधन के दलों के नेताओं की बैठक शुरू पीएम मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास पर हो रही है NDA नेताओं की बैठक, अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, राजनाथसिंह, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जयंत चौधरी, एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी बैठक में मौजूद.
Lok Sabha Chunav 2024
जोधपुर एयरपोर्ट जोधपुर नवनिर्वाचित पाली सांसद पीपी चौधरी पहुंचे, एयरपोर्ट एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के लिए होंगे रवाना, एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ता ने किया स्वागत.
lok Sabha Chunav 2024:
#BreakingNews PM नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपा इस्तीफा@narendramodi @rashtrapatibhvn #PresidentofIndia #DroupadiMurmu #Resign #PMModi #BJP #NDA #Election2024 #Politics #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/nGGnaiuSAR
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 5, 2024
जी मीडिया से खास बातचीत में सचिन पायलट का बड़ा बयान
राजस्थान की जीत किसी एक नेता के दम पर नहीं मिली
ये जीत सभी की सामूहिक प्रयासों का परिणाम
चुनाव में वैभव गहलोत की हार पर भी बोले सचिन पायलट
कहा जालौर सिरोही में हमने अच्छे से चुनाव लड़ा
लेकिन दुर्भाग्यवंश हम जालौर सिरोही का चुनाव हार गए
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे बीजेपी प्रदेश कार्यालय
जोशी कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कर रहे मुलाकात
कल आए परिणाम के बाद आज फिर कार्यालय पहुंचे हैं जोशी
लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर भी कर रहे हैं चर्चा
सीकर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का रुतबा बढ़ा. शेखावाटी में कांग्रेस ने दिया भाजपा को झटका. सीकर, चूरू, झुंझुनू सीटें गंवाई भाजपा ने. सीकर पर एलायंस को सीट देने की स्ट्रेटेजी हुई कामयाब. जाट मतदाता को एकजुट कर कांग्रेस के फेवर करने में हुए कामयाब. जाट मतदाताओं के कांग्रेस के समर्थन में आने से भाजपा को लगा झटका सीकर झुंझुनू में राजपूतों की नाराजगी ने भाजपा की लुटिया डुबोई.
Rajasthan lok sabha election 2024:
नव निर्वाचित पाली सांसद पीपी चौधरी आज दिल्ली के लिए हुए रवाना. जोधपुर से फ्लाइट से जाएंगे दिल्ली. आलाकमान के आदेश पर पहुंच रहे दिल्ली. तीसरी बार पीपी चौधरी निर्वाचित हुए पाली से
Rajasthan lok sabha election 2024:
दिल्ली में आज INDIA गठबंधन दलों के नेताओं की बैठक. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी बैठक. बैठक में सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर होगा फैसला. TDP–JDU के समर्थन लेने पर भी बैठक में होगी चर्चा. गठबंधन को लेकर आगे की रणनीति भी कि जाएगी तय.
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर रोचक आंकड़े, हार जीत के अंतर से ज्यादा नोटा को वोट मिले, जयपुर ग्रामीण सीट पर 7405 वोट मिले नोटा को, 1615 वोटो से पराजित हुए है कांग्रेस के अनिल चौपडा, बीजेपी के राव राजेंद्र ने जयपुर ग्रामीण से की है जीत दर्ज,
Dausa lok sabha election 2024:
मुरारीलाल मीणा दिल्ली के लिए रवाना. दौसा से नवनिर्वाचित सांसद है मुरारीलाल. दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात. सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए मुरारी. दौसा से पहली बार सांसद निर्वाचित हुए है मुरारी. चार बार विधायक दो बार मंत्री रह चुके मुरारी. अब लोकसभा में करेंगे दौसा का प्रतिनिधित्व. मुरारी ने कहा दौसा का विकास ही उनकी प्राथमिकता. जनता ने जो प्यार और भरोसा जताया उसको करूंगा पूरा.
राजस्थान लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस के सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई...
लोकसभा चुनाव परिणाम में विजयी हुए कांग्रेस एवं INDIA गठबंधन के समस्त प्रत्याशियों को मैं बधाई देता हूं।
कांग्रेस अध्यक्ष @kharge जी, @RahulGandhi
जी एवं @priyankagandhi जी ने पूरे देश में प्रचार कर कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत किया है और लोगों का असीम स्नेह प्राप्त किया है।…— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 4, 2024
नतीजों के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का बयान. देश की जनता ने अपना लिखा - फ़ैसला सुना दिया है - तीसरी बार मोदी सरकार! यह आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उन नीतियों और योजनाओं की जीत है, जिन्होंने देश को विकास के शिखर पर पहुँचाया है. यह एक समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर भारत की जीत है. NDA की इस जीत के लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी, ग्रह मंत्री श्री अमित शाह जी, सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं और देवतुल्य मतदाताओं को धन्यवाद देती हूँ. साथ ही, राजस्थान से जीतने वाले हमारे सभी नवनिर्वाचित सांसदों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूँ.
Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Election Results 2024: टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर क्या हरीश मीणा BJP के सुखबीर सिंह जौनपुरिया को दे पाएंगे टक्कर?
Sikar Lok Sabha Election Results 2024: सीकर सीट पर अमरा राम ने सुमेधानंद सरस्वती को दी शिकस्त, नहीं लगा पाए हैट्रिक
Nagaur Lok Sabha Election Results 2024: हनुमान बेनीवाल ने नागौर सीट पर BJP की ज्योति मिर्धा को 42225 वोटों से हराया
Jodhpur Lok Sabha Election Results 2024: जोधपुर सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत, करण सिंह उचियारड़ा को मिली करारी हार
Jhalawar-Baran Lok Sabha Election Results 2024: झालावाड़ लोकसभा सीट पर दुष्यंत सिंह की पांचवीं जीत, उर्मिला जैन भाया हारीं
Jaipur Rural Lok Sabha Election Results 2024: जयपुर ग्रामीण सीट पर राव राजेंद्र सिंह ने कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को हराया
Jaipur Lok Sabha Election Results 2024: जयपुर सीट पर मंजू शर्मा जीतीं, प्रताप सिंह खाचरियावास को दी मात
Dausa Lok Sabha Election Results 2024: दौसा लोकसभा सीट पर मुरारी लाल मीणा के सिर सजा जीत का ताज,कन्हैयालाल हारे
Bhilwara Lok Sabha Election Results 2024 : भीलवाड़ा सीट पर दामोदर अग्रवाल जीते, कांग्रेस के CP जोशी को देखना पड़ा हार का मुंह
Dausa Lok Sabha Election Results 2024: दौसा लोकसभा सीट पर मुरारी लाल मीणा के सिर सजा जीत का ताज,कन्हैयालाल हारे
Barmer Lok Sabha Election Results 2024: बाड़मेर सीट पर उम्मेदाराम बेनीवाल जीते, रविंद्र भाटी को मिली हार
Banswara-Dungarpur Lok Sabha Election Results 2024: बांसवाड़ा सीट के त्रिकोणीय मुकाबले में राजकुमार रोत ने महेंद्रजीत सिंह मालवीया को हराया
Alwar Lok Sabha Election Results 2024: अलवर सीट पर भूपेंद्र यादव ने मारी बाजी, ललित यादव के हाथ रह गए खाली
Jhunjhunu Lok Sabha Election Results 2024: झुंझुनूं लोकसभा सीट से बृजेंद्र ओला ने गाढ़े जीत के झंडे, शुभकरण चौधरी की हार
Sri Ganganagar Lok Sabha Election Results 2024: श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा जीते, प्रियंका बालान की हुई हार
Bharatpur Lok Sabha Election Results 2024: भरतपुर से संजना जाटव की जीत, रामस्वरूप कोली को मिली करारी हार
Jalore Lok Sabha Election Results 2024: जालोर से वैभव गहलोत की हार, लुंबाराम चौधरी की सिर पर सजा जीत का ताज
Churu Lok Sabha Election Results 2024: चूरू सीट पर बीजेपी को राहुल कस्वां का टिकट काटना पड़ा भारी, कांग्रेस में शामिल होकर जीते
chittorgarh Lok Sabha Election Results 2024: चित्तौड़गढ़ सीट पर क्या बीजेपी का किला नहीं भेद पाए उदयलाल आंजना,सीपी जोशी जीते
Bikaner Lok Sabha Election Results 2024: बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल की शानदार जीत, गोविंदराम मेघवाल नहीं जीत पाए मैदान
Kota Lok Sabha Election Results 2024: कोटा से ओम बिरला ने लगाई जीत की हैट्रिक, प्रहलाद गुंजल नहीं दे पाए कड़ी चुनौती
Karauli Dholpur Lok Sabha Election Results 2024: करौली धौलपुर सीट से भजनलाल जाटव की जीत,इंदु जाटव की हुई हार
Rajsamand Lok Sabha Election Results 2024: महिमा विश्वेश्वर सिंह की राजसमंद सीट से हुई शानदार जीत, दामोदर गुर्जर को देखना पड़ा हार का मुंह
Pali Lok Sabha Election Results 2024: पाली से पीपी चौधरी की एक बार फिर हुई जीत,संगीता बेनीवाल नहीं लहरा सकीं जीत का परचम
Udaipur Lok Sabha Election Results 2024: उदयपुर सीट से मन्नालाल रावत की हुई जीत, ताराचंद मीणा नहीं लहरा पाए जीत का परचम
Ajmer Lok Sabha Chunav 2024 Result : अजमेर से भागीरथ चौधरी ने मारी बाजी,रामचंद्र चौधरी मिली करारी शिकस्त
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:
देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है।
भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है।
मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
Rajasthan Lok Sabha chunav Results 2024:
अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा की जीत पर अशोक गहलोत ने एक्स पर किया पोस्ट
अमेठी की जनता-जनार्दन का आभार जिन्होंने श्री किशोरी लाल शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाया है.
मैं श्री किशोरी लाल शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं कि वो अमेठी के सांसद रूप में पूरे मनोयोग से जनता की सेवा करेंगे.
किशोरी लाल जी की इस जीत ने अमेठी और रायबरेली की जनता से गांधी परिवार के साथ रिश्ते की मजबूती पर मुहर लगा दी.
अजमेर - विधानसभा वार परिणाम -
1. दूदू विधानसभा - बीजेपी - 80703 कांग्रेस - 53787 अंतर - 29916 बीजेपी आगे। 2. किशनगढ़ विधानसभा - बीजेपी - 107716 कांग्रेस - 56671 अंतर - 51045 बीजेपी आगे। 3. पुष्कर विधानसभा - बीजेपी - 95780 कांग्रेस - 52244 अंतर - 43536 बीजेपी आगे। 4. अजमेर उत्तर विधानसभा - बीजेपी - 88271 कांग्रेस - 45148 अंतर - 43123 बीजेपी आगे। 5. अजमेर दक्षिण विधानसभा - बीजेपी - 83643 कांग्रेस - 48000 अंतर - 35643 बीजेपी आगे। 6. नसीराबाद विधानसभा - बीजेपी -89146 कांग्रेस - 47749 अंतर - 41397 बीजेपी आगे। 7. मसूदा विधानसभा - बीजेपी - 97421 कांग्रेस - 59047 अंतर - 38374 बीजेपी आगे। 8. केकड़ी विधानसभा - बीजेपी - 98471 कांग्रेस - 51039 अंतर - 47432 बीजेपी आगे.
अजमेर लोकसभा से जीत के बाद डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए सांसद भागीरथ चौधरी, गांधी भवन चौराहे से डीजे के साथ रैली के रूप में किशनगढ़ के लिए हुए रवाना, गांधी भवन चौराहे पर भाजपा के शहर अध्यक्ष और तमाम कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी करके, एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर जीत की खुशी मनाई गई, सांसद भागीरथ चौधरी गांधी भवन से किशनगढ़ के लिए हुए रवाना.
लोकसभा चुनाव में राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटें जीतने का दावा करने वाली भाजपा को जोरदार झटका लगा.भाजपा नेता और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के परिणामों की समीक्षा करेंगे.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:
देशभर के कई इलाकों से ऐसी सूचनाएं मेरे पास आ रही हैं कि जहां इंडिया गठबंधन आगे है वहां मतगणना की प्रक्रिया धीमी कर दी गई है। जब EVM से मतगणना हो रही है तो इतना समय क्यों लग रहा है?
समर्थकों के मन में ऐसी आशंका है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तरह देर रात तक मतगणना प्रक्रिया चलाकर…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 4, 2024
संजना जाटव का जीत का झूमकर जश्न....@IncSanjanajatav #Rajasthan pic.twitter.com/FYQwmIOTNv
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) June 4, 2024
बूंदी लोकसभा सीट---
भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला बोले जनता ने लगाई मोदी जी की नीतियों पर मोहर जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया, उसका मैं ऋणी हूं आगे भी कोटा बूंदी की जनता की करता रहूंगा सेवा.
रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने भाजपा उम्मीदवार लुम्बाराम चौधरी को प्रदान किया निर्वाचन पत्र,जालोर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार लुम्बाराम चौधरी को निर्वाचन प्रमाण पत्र किया प्रदान, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दीपक सोनी व मतगणना पर्यवेक्षक रणजीत कुमार सिंह,आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित,पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद.
LIVE: Special press briefing by Congress President Shri @kharge and Shri @RahulGandhi at AICC HQ | Lok Sabha Election Results 2024 https://t.co/LdXvZERpJW
— Congress (@INCIndia) June 4, 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:
मोदीमय हुई काशी....
भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासतों की संगम स्थली वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पकार, नए भारत के 'अमृतकाल के सारथी' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को हार्दिक बधाई।
यह प्रचंड विजय, आपके… pic.twitter.com/AcP04P8m7O
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) June 4, 2024
Barmer Lok Sabha Chunav 2024:
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा में कांग्रेस की जीत पर हरीश चौधरी का बड़ा बयान
कहा थार में अपणायत की जीत जातिवाद की हुई हार
करोड़ो रूपये के कैम्पेन की हार थार के युवाओं की हुई जीत
कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चोपड़ा का आरोप,
निर्वाचन विभाग पर लगाए आरोप,
बोले-4 घण्टे से मुझे गुमराह किया गया,
मैंने 4 मांगे रखी,एक भी मांग नहीं मानी,
रिकॉउंटिंग नहीं करवाई,रिजेक्ट वोट नहीं दिखाए
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:
निर्वाचन विभाग ने जयपुर ग्रामीण का फाइनल रिजल्ट किया डिक्लेयर, भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह की जीत निर्वाचन विभाग ने की डिक्लेयर, 1615 मतों से भाजपा के राव राजेंद्र सिंह रहे विजय, करीब 2 घंटे की जद्दोजहद के बाद हुआ ग्रामीण का परिणाम जारी.
Ajmer Lok Sabha Chunav Result 2024:
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने लिया जीत का प्रमाण पत्र, 3लाख 29 हजार मतों से जीते चौधरी, मंत्री सुरेश रावत विधायक अनिता भदेल और वीरेंद्र कानावत रहे साथ, प्रदेश में भाजपा की हार पर बोले मंत्री रावत, कहा कुछ कमियां रही उस पर मंथन करेंगे, विधायक भदेल ने कहा, स्थानीय राजनीति प्रत्याशी और जातीय समीकरण रहे कारण.
भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने जीत की हैट्रिक बनाई है.वहीं कांग्रेस की दस साल बाद वापसी की उम्मीद धरी रह गई.भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी पर साढ़े तीन लाख से अधिक मतों से बड़ी जीत दर्ज की है.इस जीत से भाजपा एवं अग्रवाल के समर्थकों में भीलवाड़ा से लेकर शाहपुरा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई.भीलवाड़ा में आर के कॉलोनी स्थित अग्रवाल के आवास पर उत्सव का माहौल हो गया.मिठाइयां बंटने के साथ आतिशवाजी हुई.मतगणना स्थल के बाहर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मोदी मोदी के साथ वंदे मातरम व भारत माता के जयकारे गूंज उठे.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live: जय-जन विश्वास
राजस्थान रचे इतिहासलोकतंत्र एवं संविधान बचाने की लड़ाई में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को वोट रूपी आशीर्वाद प्रदान करने वाली राजस्थान की जनता-जनार्दन का आभार एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन। pic.twitter.com/WJZExOgSAQ
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 4, 2024
राजस्थान की 25 सीटों की तस्वीर हुई साफ. जी मीडिया का आकलन रहा बिल्कुल सटीक, 13 से 17 सीटें बीजेपी को मिलने का किया था आकलन, भाजपा ने 14, तो कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत की दर्ज. अभी जयपुर ग्रामीण सीट पर री-काउंटिंग की मांग. कांग्रेस ने 10 साल बाद की जबरदस्त वापसी. 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस नहीं खोल पाई थी खाता. हालांकि 2009 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई पार्टी. कांग्रेस ने 2009 में 21 सीटों पर जमाया था कब्जा
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल, स्थानीय एमएलए राजकुमार रोत बने अब सांसद, बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट से बने सांसद, भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालविया को बड़ी लीड से हराया, विधानसभा चौरासी में अब होंगे उप चुनाव, राजकुमार एमएलए पद से देंगे इस्तीफा
ज्योति मिर्धा को 554730 मत, ईवीएम से 550304, पोस्टल बैलेट से 4426. हनुमान बेनीवाल को 596955 मत, ईवीएम से 591460, पोस्टल बैलेट से 5495. हनुमान बेनीवाल ने भाजपा की डॉ ज्योति मिर्धा को 42225 मतों से हराया.
मरुधरा में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद का अपडेट. अब राजस्थान में फिर होंगे उपचुनाव. राजस्थान के 5 मौजूदा विधायक बने सांसद. हनुमान बेनीवाल, हरीश मीणा, राजकुमार रोत, मुरारी लाल मीणा, बृजेंद्र ओला जाएंगे लोकसभा. अब खींवसर, चौरासी, दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा में होंगे उपचुनाव.
झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से 370,989 मतों की जीत के साथ भाजपा के दुष्यंत सिंह लगातार पांचवी बार सांसद निर्वाचित हुए.
भरतपुर लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने के बाद डांस करती नजर आई कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव
कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के विरोध के कारण अटका हुआ है जयपुर ग्रामीण का परिणाम, आधिकारिक रूप से नहीं किया गया जारी अभी तक चुनाव परिणाम, 3000 पोस्टल मतों के रिजेक्ट हो जाने से असंतुष्ट है अनिल चोपड़ा, जिसके चलते अटका हुआ है ग्रामीण का चुनाव परिणाम,
Kota Lok Sabha Election Result 2024:
प्रह्लाद गुंजल ने स्वीकारी हार, हार मानने के बाद बोले प्रह्लाद गुंजल, कहा- जनता का फैसला स्वीकार. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पर मनाया जश्न
हनुमान बेनीवाल की बेटी दिव्या बेनीवाल, पापा की जीत पर नागौर की जनता का जताया आभार
बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम जारी. भारत आदिवासी पार्टी ने पहली बार जीत की हासिल. भारी मतों से जयकृष्ण पटेल जीते. बीजेपी के सुभाष तंबोलिया को 51 हजार से अधिक मतों से हराया.
Barmer Lok Sabha Election Result 2024:
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की जीत का जश्न
Barmer lok sabha chunav results:
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल जीत की ओर अग्रसर, केवल औपचारिक घोषणा बाकी
Rajasthan Lok Sabha election results:
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची भाजपा प्रदेश कार्यालय. मीडिया से बचते हुए प्रदेश कार्यालय में दाखिल हुई दिया कुमारी. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौजूद नेताओं से परिणामों को लेकर चर्चा कर रही दिया कुमारी.
कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव विजेता घोषित, करीब 98 हजार वोटों से जीते भजन लाल जाटव, भाजपा की इंदु देवी जाटव को हराया, जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने सौंपा जीत का प्रमाण पत्र, कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों ने माल साफा पहनाकर किया स्वागत.
Bikaner Chunav Result LIVE:
बीजेपी से अर्जुनराम मेघवाल की जीत, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक जेठानंद व्यास पहुंचे मतगणना केंद्र, जीत पर दी बधाई, जनता का आभार व्यक्त किया, मंत्री सुमित गोदारा ने कहा - अर्जुनराम मेघवाल की जीत, बीकानेर की जीत.
अलवर लोकसभा क्षेत्र से भूपेंद्र यादव की जीत होने के साथ ही बने पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय पहुंचे और उन्होंने सभी अलवर वासियों को बधाई दी.
Jaipur Rural lok sabha chunav results 2024:
जयपुर ग्रामीण सीट पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा काउंटिंग स्थल कॉमर्स कॉलेज पहुंचे.
जयपुर ग्रामीण सीट पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष @GovindDotasra जी काउंटिंग स्थल कॉमर्स कॉलेज (जयपुर) पहुंचे। https://t.co/wpuYWpW1Gx pic.twitter.com/v0gJRhp0h4
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) June 4, 2024
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट बनी रोचक, अब फौजी भाइयों के वोट पर टिकी नजर, पोस्टल बैलेट के बाद राव राजेन्द्र सिंह 1340 वोटो से आगे, अनिल चौपड़ा के 6 लाख 2 हजार 293 वोट ईवीएम मे व पोस्टल बैलेट में 12400 आये वोट, राव राजेन्द्र सिंह के 6 लाख 16 हजार 33 वोट ईवीएम से व 7844 वोट आए पोस्टल बैलेट में, साथ ही 935 पोस्टल बैलेट हुए रिजेक्ट, जमारामगढ़ की बूथ संख्या 14 की ईवीएम मशीन भी नहीं खुल पाई, 792 वोट से भरी है मशीन, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित खुद कर रहे है मामले की बारिकी से जांच, कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा करवा सकते हैं डाक मत्र की वापस से रिकाउंटिंग की मांग, अभी की जा रही है फौजियों के मतों की गिनती.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे कॉमर्स, जयपुर ग्रामीण सीट पर हो रहा है दिलचस्प मुकाबला, अनिल चोपड़ा के समर्थकों ने जेएलएन मार्ग को जाम किया.
Jaipur Rural lok sabha chunav results 2024:
जयपुर ग्रामीण को लेकर ताजा अपडेट, EVM और डाक मतपत्रों की गिनती में राव राजेंद्र आगे, करीब 1350 वोटों से आगे हैं राव राजेंद्र, लेकिन अभी करीब 5 हजार ETBPS की गिनती होना बाकी, सेना से जुड़े हुए हैं ये ETBPS वोट
जोधपुर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत 86000 वोटो से आगे, शेखावत की जीत लगभग तय है
Nagaur lok sabha chunav results 2024:
हनुमान बेनीवाल के घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लगा तांता, जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देने पहुंचे समर्थक, इंडिया गठबंधन से हनुमान बेनीवाल थे नागौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी
Jhunjhunu lok sabha chunav results 2024:
झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला करीब 18000 मतों से जीते, ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती हुई पूरी, पोस्टल बैलेट और ETPBS की गिनती अभी जारी
जयपुर ग्रामीण की एक EVM में गड़बड़ी. जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक EVM में गड़बड़ी. बूथ संख्या 214 का मामला, 60 वोटों का बताया जा रहा अंतर. इसके लिए अब VVPAT और EVM वोटों का मिलान जारी. जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की मौजूदगी में कवायद जारी.
Jaipur lok sabha chunav results 2024:
लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को नुकसान हुआ, लेकिन जयपुर में जीत, जीतने के बाद मंजू शर्मा समर्थकों के साथ पहुंची बीजेपी प्रदेश मुख्यालय, मंजू शर्मा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, भाजपा प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी और ढोल नगाड़े की गूंज.
Alwar lok sabha chunav results 2024:
अलवर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, 15वां फाइनल राउंड, भूपेंद्र यादव 511159, ललित यादव 456964, 54195 वोट से भूपेंद्र यादव आगे
रुझानों और परिणामों के बीच साधे जा रहे सियासी निशाने, पीसीसी चीफ डोटासरा ने साधा निशाना, कहा- 'आज लोकसभा चुनावों के परिणामों के रुझान काफी सुखद'. 'दौसा से हारने के बाद भाजपा के एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है'. 'भरतपुर सीट कांग्रेस के खाते में आने के बाद, क्या मुख्यमंत्री जी भी कोई जिम्मेदारी लेंगे?
Nagaur lok sabha chunav results 2024:
ज्योति मिर्धा भाजपा - 329051, हनुमान बेनीवाल रालोपा - 333850, अंतर - 4799, हनुमान बेनीवाल आगे 11 वे राउंड में, नागौर लोकसभा सीट पर बनी हुई है कांटे की टक्कर,
भाजपा के खेमे में खुशी की लहर, भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे प्रधान कार्यालय, प्रधान कार्यालय में शेखावत का हो रहा है जोरदार स्वागत,
Banswara Chunav Result LIVE:
बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव की मतगणना, भारत आदिवासी पार्टी की जीत, बीएपी के राजकुमार रोत जीते, बीजेपी के महेंद्रजीत मालविया को हराया, पहली बार भारत आदिवासी पार्टी का बना सांसद, बीजेपी की हैट्रिक पर लगाई रोक
रगंजमंडी में 17 वे राउंड की मतगणना हुई पूरी, भाजपा को मिले 93635 वोट, वहीं कांग्रेस को मिले कुल 70242 मत, 23393 मतों की लीड मिल रही भाजपा को 17 वे राउंड के बाद.
Alwar Lok Sabha Election Result 2024:
अलवर लोकसभा का 18th फाइनल राउंड, बीजेपी के भूपेंद्र यादव को 102985 मत, कांग्रेस के लालित यादव को 50686 मत, बीजेपी के भूपेंद्र यादव 52300 मतों से आगे
Banswara lok sabha chunav results:
बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव की मतगणना, भारत आदिवासी पार्टी की जीत लगभग तय , बीएपी के राजकुमार रोत 216241 मतों से आगे, बीजेपी के महेंद्रजीत मालविया से रोत आगे
बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव की मतगणना, भारत आदिवासी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए, बीएपी के राजकुमार रोत 204368 मतों से आगे, बीजेपी के महेंद्रजीत मालविया से रोत आगे, 303287 मतों की गणना अभी है बाकी
Ganganagar lok sabha chunav results:
गंगानगर लोकसभा सीट से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप इंदौरा 84,431 वोट से आगे, कुल 13,32,354 वोटों की काउंटिंग पूरी, पढ़ें- Sri Ganganagar Lok Sabha Election Results 2024: श्रीगंगानगर से प्रियंका बालान या कुलदीप इंदौरा कौन बनेगा सांसद?
Jaipur lok sabha chunav results:
जयपुर ग्रामीण से भाजपा के राव राजेंद्र जीते, पढ़ें- Jaipur Rural Lok Sabha Chunav 2024 : जयपुर ग्रामीण सीट में कौन मारेगा बाजी, क्या राव राजेंद्र सिंह को टक्कर दे पाएंगे अनिल चोपड़ा?
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.