LPG New Price: नवंबर महीने की पहली तारीख पर महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर हुआ 115 रुपये सस्ता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1419520

LPG New Price: नवंबर महीने की पहली तारीख पर महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर हुआ 115 रुपये सस्ता

LPG New Price in Rajasthan: राजस्थान में अब आपको कॉमर्शियल सिलेंडर 1762.50 रुपये में मिलेगा, जिसके लिए पहले आपको 1878 रुपये देने पड़ते थे.

 

LPG New Price: नवंबर महीने की पहली तारीख पर महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर हुआ 115 रुपये सस्ता

LPG New Price in Rajasthan, 1 November:​ शादियों के सीजन में देश में बढ़ती महंगाई के बीच नए महीने के पहले ही दिन राहत की खबर आई है. सरकार ने कमर्शियल एलपीजी के दामों में कमी की है, लेकिन घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया. बता दें कि 6 जुलाई के बाद से सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. 

वहीं, राजस्थान में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 4 महीने में 275 रुपये घटे हैं. इसी के चलते अब आपको कॉमर्शियल सिलेंडर 1762.50 रुपये में मिलेगा, पहले इसके लिए 1878 रुपये देने पड़ते थे. वही, घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया और घरेलू सिलेंडर 1056.50 रुपये में ही मिलेगा. 

जानें कॉमर्शियल सिलेंडर के नए दाम 
दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर अब 1744 रुपये मिलेगा. वहीं, पहले यह 1859.5 रुपये मिलता था. 
मुंबई शहर में पहले1844 में कमर्शियल सिलेंडर खरीदते पड़ता था, लेकिन अब 1696 रुपये में मिलेगा. 
चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1893 रुपये है. पहले इसकी कीमत 2009.50 रुपये थी. 
कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1846 रुपये होगी. पहले इसके लिए 1995.50 रुपये चुकाने पड़ते थे. 

घरेलू सिलेंडर के दाम 
कोलकाता में 1079 रुपये
दिल्ली में 1053 रुपये
चेन्नई में 1068.5 रुपये
मुंबई में 1052 रुपये 

भारत की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दामों में कटौती करती हैं. कमर्शियल सिलेंडरों का इस्तेमाल होटलों, खाने-पीने की दुकानों में होता है. इससे कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी. 

Trending news