36 सूत्री मांगों को लेकर सरपंचों का महापड़ाव जारी, मंत्री के आवास पर 3 दिनों से डाले हैं डेरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1337557

36 सूत्री मांगों को लेकर सरपंचों का महापड़ाव जारी, मंत्री के आवास पर 3 दिनों से डाले हैं डेरा

Jaipur: सरपंच संघ राजस्थान की ओर से 36 सूत्री मांगों को लेकर पिछले एक साल से आंदोलन किया जा रहा है. पिछले एक साल में दो बार प्रदेशभर के करीब 20 हजार सरपंचों द्वारा आंदोलन किया गया.

सरपंचों का महापड़ाव जारी.

Jaipur: सरपंच संघ राजस्थान की ओर से 36 सूत्री मांगों को लेकर पिछले एक साल से आंदोलन किया जा रहा है. पिछले एक साल में दो बार प्रदेशभर के करीब 20 हजार सरपंचों द्वारा आंदोलन किया गया, लेकिन हर बार आश्वासन और लिखित समझौते के बाद समाप्त हुए इस आंदोलन का अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया.जिसके चलते एक बार फिर से प्रदेश के सरपंच अपनी मांग को लेकर आंदोलन की राह पर हैं.

प्रदेश के सरपंच अपनी मांग को लेकर आंदोलन की राह पर
25 अगस्त से जहां सरपंचों का आंदोलन जारी है तो वहीं पिछले तीन दिनों से मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के आवास पर सरपंच धरना दे रहे हैं लेकिन पिछले तीन दिनों से मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के आवास पर नहीं आने के बाद अब इन सरपंचों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

सरपंचों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 5 से 7 अगस्त तक सरपंचों ने आंदोलन किया था. उसके बाद सरकार की ओर से कुछ आदेश जारी किए तो कुछ पर सहमति बनी थी लेकिन करीब एक महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. वर्तमान सरपंचों के कार्यकाल का 27 महीने का समय हो चुका है और इनमें से करीब दो साल तो कोरोना में निकल गए तो वहीं बीते 1 साल से हम लोग आंदोलन की राह पर हैं लेकिन ये सरकार बिल्कुल भी सुनवाई नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें- गैर गांधी परिवार से बना अध्यक्ष तो टूट जाएगी पार्टी, कांग्रेस नेता कर रहे दावा

पिछले तीन दिनों से मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर धरने दे रहे हैं लेकिन विडंबना देखो की तीन दिनों से मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा अपने आवास पर ही नहीं आए हैं लेकिन इस बार हम लोग पूरी तैयारी के साथ आए हैं.अगर हमारी मांगों का समाधान नहीं होता है तो ये आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा."

Trending news