जयपुर सहित छह शहरों में मिले खनिज भण्डार, सरकार को मिलेगा हजारों करोड़ रुपए का राजस्व
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1308703

जयपुर सहित छह शहरों में मिले खनिज भण्डार, सरकार को मिलेगा हजारों करोड़ रुपए का राजस्व

जयपुर सहित छह शहरों में खनिज भण्डार मिले है. पट्टों की निलामी से सरकार को हजारों करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा.

जयपुर सहित छह शहरों में मिले खनिज भण्डार, सरकार को मिलेगा हजारों करोड़ रुपए का राजस्व

Jaipur: राजस्थान के माइंस विभाग ने जयपुर सहित 6 शहरी क्षेत्रों में प्रधान और अप्रधान खनिजों का बड़े भण्डार मिले हैं. नगरीय विकास विभाग से समन्वय बनाते हुए इन क्षेत्रों में खनन पट्टे जारी करने की अनुमति के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इन क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकने के साथ ही खनन पट्टों की ई-नीलामी से आगामी 50 सालों में हजारों करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो सके.

माइंस और पेट्रोलियम के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने गुरुवार को सचिवालय में माइंस विभाग के अन्य विभागोें में विचाराधीन अन्तरविभागीय मुद्दों की प्रगति समीक्षा की. उन्होंने बताया कि जयपुर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर मेें चेजा पत्थर, सेंड स्टोन, पीला चूना पत्थर, ग्रेनाइट, बॉल क्ले, सिलिका सेंड, बजरी, ग्रेवल, आयरन ऑर व मेसनरी स्टोन के भण्डार क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है.

इन जिलों से मिल सकता है इतना राजस्व

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि माइंस विभाग की ओर से किए गए खनिज संभावित क्षेत्रों के आंकलन और चिन्हीकरण के अनुसार जयपुर शहरी क्षेत्र में चेजा पत्थर के 64.50 हैक्टेयर क्षेत्र में 287.50 मैट्रिक टन के भण्डार संभावित है. जिससे 25 से 30 करोड़ का सालाना राजस्व संभावित है. जोधपुर शहरी क्षेत्र में 1761.16 हैक्टेयर क्षेत्र में 962.20 मैट्रिक टन सेंड स्टोन के भण्डार से 100 से 125 करोड़ रु. सालाना राजस्व संभावित है. जैसलमेर शहरी क्षेत्र में 188.10 हैक्टेयर क्षेत्र में 3 मैट्रिक टन पीला चूना पत्थर के भण्डार का आंकलन किया गया है. जिससे 37.70 करोड़ रुपए सालाना राजस्व संभावित है.

अजमेर शहरी क्षेत्र में 227.10 हैक्टेयर में ग्रेनाइट और 501.64 हैक्टेयर में चेजा पत्थर की संभावना है और इससे 120 से 150 करोड़ रुपए तक सालाना राजस्व राज्य सरकार को प्राप्त होने का अनुमान है. इसी तरह से बीकानेर में बॉल क्ले, सिलिका सेंड, बजरी, ग्रेवल के 500 हैक्टेयर में 65 मैट्रिक टन के संभावित भण्डार है जिससे राज्य सरकार को 7 से 8 करोड़ रुपए सालाना राजस्व प्राप्त हो सकता है.

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि भीलवाड़ा में आयरन ऑर के 53.72 टन के भण्डार का आंकलन किया गया है इससे 50 साल में 3900 करोड़ रुपए के राजस्व की संभावना है. उन्होंने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार मेसनरी स्टोन के 1100 हैक्टयर में 850 मैट्रिक टन के भण्डार का आकलन किया गया है. जिसमें खनन पट्टें जारी करने से आगामी 50 सालों में 2584 करोड़ रुपए का राजस्व संभावित है.

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विभाग की ओर से नगरीय विकास विभाग से उच्च स्तर पर समन्वय बनाया जा रहा है ताकि शहरी क्षेत्र में आएं इन खनिज भण्डारों के अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके, नियमानुसार खनन पट्टों की ई नीलामी की जा सकें ताकि वैज्ञानिक तरीके से खनन हो सके और राजस्व की छीजत रोकने के साथ ही राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त हो सके.

बैठक में राजस्व, वन व पर्यावरण विभाग से संबंधित अन्तरविभागीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई और संबंधित विभागों से उच्च स्तर पर समन्वय बनाते हुए प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि राज्य में खनन पट्टों की नीलामी के साथ ही वैध खनन को बढ़ावा देने और राजस्व बढ़ोतरी के समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव

Aaj Ka Rashifal: गुरुवार के दिन मीन को करना होगा परेशानियों का सामना, मिथुन के अटके काम होंगे पूरे

Trending news