Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1678499
photoDetails1rajasthan

गधी के दूध से लाखों की कमाई कर रहा एक स्कूल ड्रॉपआउट

ऊंट गाय, भैंस ,बकरी, के दूध से कमाई तो आपने सुनी होगी, पर क्या गधी के दूध से लाखों की कमाई के बारें में जानते हैं. तालिमनाडू के बाबू अलगनाथन ने ये काम किया. स्कूल ड्रॉपआउट इस शख्स ने गधी के दूध से कई प्रोडक्ट भी बनाएं और विदेशों में भी बिजनेस कर रहे हैं.

गधी के दूध की खासियत

1/6
गधी के दूध की खासियत

कई बीमारियों को दूर करने में कारगर ये दूध, स्किन के लिए वरदान से कम नहीं है. साथ ही ये जल्दी खराब भी नहीं होता है.

विदेशों में सप्लाई

2/6
विदेशों में सप्लाई

अमेरिका, यूरोप, यूएई और चीन तक बाबू अलगनाथन का बिजनेस फैल चुका है. जहां कई कॉस्मेटिक कंपनियों को ये गधी का दूध सप्लाई करते हैं.

गधी के एक लीटर दूध की कीमत

3/6
गधी के एक लीटर दूध की कीमत

गधी के दूध की कीमत 5,500 रुपए है. इसके अलावा दूध के अलावा डोंकी मिल्क पाउडर, डोंकी मिल्क घी भी बनाया जा रहा है.

द डोंकी पैलेस

4/6
द डोंकी पैलेस

साल 2022 में बाबू उलगनाथन ने द डोंकी पैलेस बनाया. जो भारत का सबसे बड़ा गधों का फार्म है. यहां से विदेशों तक में दूध की सप्लाई होती है.

एक गधी कितना दूध देती है

5/6
एक गधी कितना दूध देती है

मादा 6 महीने तक हर दन एक लीटर से भी कम दूध देती है. ऐसे में जितने ज्यादा गधी की संख्या होगी उतना अच्छा होगा.

गधे के फायदे

6/6
गधे के फायदे

द डोंकी पैलेस में गधी के ताजा दूध . दूध पाउडर, गोबर और दवाओं में भी इसके दूध का प्रयोग होता है. साथ ही गधे के मूत्र के प्रोजेक्ट भी रखे गये हैं.