PM एक धर्म को चुन रहे हैं, शांति-अहिंसा के लिए राजस्थान में खुलेगा विभाग: CM गहलोत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1284557

PM एक धर्म को चुन रहे हैं, शांति-अहिंसा के लिए राजस्थान में खुलेगा विभाग: CM गहलोत

सीएम गहलोत ने वर्कशॉप में शांति एवं सद्भाव विभाग बनाने की घोषणा की. सीएम ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को निर्देश दिए कि जल्द इस विभाग पर काम शुरू करें क्योंकि काम वहीं हो सकता है, जहां शांति हो. इसलिए इस विभाग को बनाने के लिए काम शुरू किया जाएगा. 

PM एक धर्म को चुन रहे हैं, शांति-अहिंसा के लिए राजस्थान में खुलेगा विभाग: CM गहलोत

Jaipur: जनता का बजट-जन जन तक वर्कशॉप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया. अशोक गहलोत ने कहा कि करौली में हिंसा हुई, उदयपुर में गला काटा गया, मैंने बार-बार प्रधानमंत्री से अपील की कि देश के पीएम के नाते मोदी शांति का संदेश दें लेकिन आपने तो एक धर्म को चुन लिया है. धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. देश में ऐसे माहौल को समाप्त करना होगा.

सीएम गहलोत ने वर्कशॉप में शांति एवं सद्भाव विभाग बनाने की घोषणा की. सीएम ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को निर्देश दिए कि जल्द इस विभाग पर काम शुरू करें क्योंकि काम वहीं हो सकता है, जहां शांति हो. इसलिए इस विभाग को बनाने के लिए काम शुरू किया जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी पर तंज कसते हुए गहलोत ने ये भी कहा कि जब अगली बार पीएम से मिलूंगा तो ये जरूर बोलूगां कि आप भी एनजीओ से मिले. सीएम गहलोत जन जन तक बजट पहुंचाने के लिए एनजीओ प्रतिनिधि से संवाद कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- PFI बैन को लेकर सतीश पूनिया का बड़ा बयान, CM अशोक गहलोत को दी यह सलाह

पुलिस से ज्यादा ईडी को पॉवर
देश में बढती ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम गहलोत ने सवाल उठाए. सीएम ने कहा कि ईडी पर सुप्रीम कोर्ट गिरफ्तारी के आर्डर दिए.यानि पुलिस से ज्यादा ईडी पॉवरफुल हो गई है. देश में ईडी को पॉवर्स मिल गए हैं.

स्थिति चिंताजनक, अगला बजट युवा, महिलाओं को समर्पित
राजस्थान का अगला बजट युवा, छात्रों और महिलाओं को समर्पित होगा. सीएम गहलोत ने कहा कि स्थिति चिंताजनक है. जरूरी है कि युवाओं और महिलाओं को समर्पित किया जाएगा.

इस साल का सबसे बड़ा मजाक अग्निपथ
सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर अग्निपथ योजना को लेकर प्रहार करते हुए कहा कि इस साल का सबसे बडा मजाक अग्निपथ है. नौजवानों को धमकी दी गई, केस लगा तो नौकरी नहीं मिलेगी. इसलिए नौजवान डर के मारे घर बैठ गए लेकिन उनके दिलों में तो अभी तक आग लगी है. अग्निवीर हो या दूसरे नाम, RSS- BJP को मुबारक हो.

सबसे ज्यादा रोजगार नरेगा से, फिर फेलियर क्यों
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कांग्रेस पर तंजा कसकर कहा था कि नरेगा कांग्रेस का सबसे बड़ा फेलियर है लेकिन कोरोना काल में इसी योजना के जरिए गरीबों को रोजगार मिला.

जयपुर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर

यह भी पढे़ं- यहां देखिए उर्फी जावेद के अब तक के सबसे बोल्ड वीडियोज, एक में तो बंद कर लेंगे आंखें

Trending news