सभी नौजवानों ने मिलकर ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने व जमवारामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए विचार-विमर्श, आगे की रणनीति व अन्य जन समस्याओं पर चर्चा की.
Trending Photos
Jamwaramgarh: आंधी पंचायत समिति आंधी क्षेत्र में रविवार को अम्बेडकर भवन आंधी जमवारामगढ़ में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने व जमवारामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए जनसभा का आयोजन किया गया.
इस दौरान राजेंद्र प्रसाद शर्मा आंधी, किशन लाल मीणा थली,रामअवतार भारतीय,सद्दाम खान आंधी, राजपाल मीणा, विराट मीणा, रामबाबू शर्मा आंधी, हनुमान फागणा, एडवोकेट राजू , मीठालाल, राजेन्द्र सैनी दांतली, रामबाबु मीणा, याकूब आँधी, रामकरण मीणा, भावनी, धर्मराज रामनगर, गोनू कुमावत थली, मुकेश मीणा गोपालगढ़, विश्राम मीणा कुशलपुरा ,श्रवण सरपुरा सहित अन्य नौजवान उपस्थित रहे.
सभी नौजवानों ने मिलकर ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने व जमवारामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए विचार-विमर्श, आगे की रणनीति व अन्य जन समस्याओं पर चर्चा की. सभा में चर्चा की गई कि क्षेत्र के सभी लोगों को मिलकर इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाना है.
यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card को लेकर सरकार की नई एडवाइजरी, रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान
ईआरसीपी परियोजना हमारे क्षेत्र के लिए काफी जरूरी है इस परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद जमवारामगढ़ बांध में पानी लाया जा सकता है. जिससे पानी की समस्या से निजात मिल सके और रोजगार बढ़ सके. इसके बाद आंधी शहर में जन जाग्रति रैली निकाली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया.
रिपोर्टर-अमित यादव