Rajasthan News: प्रदेश में तबादलों का इंतजार कर रहे थर्ड ग्रेड शिक्षकों का इंतजार बढ़ सकता है. राज्य सरकार हाल फिलहाल तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादला नहीं करेगी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह बात कही. दिलावर ने कहा कि अभी थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर कैबिनेट में चर्चा नहीं हुई है. इधर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बालिकाओं को स्कूटी वितरण सहित कई अन्य प्रमुख मुद्दे भी उठाए गए.
Trending Photos
Rajasthan Assembly: विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर का मामला उठा. बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने विधानसभा में सवाल पूछा कि क्या सरकार शिक्षकों के स्थानांतरण करने का विचार रखती है ? इसके जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रशासनिक विभाग में स्थानांतरण पर रोक लगी है,प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले फिलहाल नहीं होंगे. राज्य सरकार को खासकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले अभी नहीं करेगी. शैक्षिक संगठनों से विचार सुझाव आमंत्रित कर विमर्श किया जाकर ट्रांसफर की नीति बनाई जा रही है. उसके बाद ही सरकार आगे कदम उठाएगी.
दिलावर ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के वर्ष 2012 के बाद स्थानांतरण नहीं किए गए हैं. इसके बाद विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि पिछले 6 साल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं होने से हजारों शिक्षक गृह जिले से बाहर काम कर रहे हैं. विधायक ने पूछा ग्रीष्मकालीन में क्या सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर का विचार रखती है ? इसके जवाब में मदन दिलावर ने कहा अभी थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर मंत्रिमंडल में विचार होना प्रस्तावित है. मंत्रिमंडल में ट्रांसफर को लेकर जो भी निर्णय होगा वह हम करेंगे.
आचार संहिता ने रोकी स्कूटी वितरण
प्रश्नकाल के दौरान विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी कालीबाई भील एवं देवनारायण मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 से 2024 25 तक चयनित छात्राओं की सूची की जानकारी मांगी तो उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि कोविड के कारण स्कूटी वितरण प्रक्रिया बाधित हो गई थी, उसके बाद लोकसभा चुनाव आचार संहिता वितरण में देरी हुई. इसके बाद दीप्ति किरण माहेश्वरी ने पूछा राजसमंद में कितनी छात्राएं सिलेक्ट हुई, स्कूटी वितरण के लिए कितने को स्कूटी देना बकाया है, देरी का मुख्य कारण क्या है ? इस पर बैरवा ने कहा कि राजसमंद में 92 चयनित की गई थी, इनमें 68 बालिकाओं स्कूटी वितरित की गई. पिछली सरकार ने एक भी स्कूटी नहीं बांटी गई. वर्तमान सरकार ने 4800 स्कूटी बांट दी है.
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जो सवाल लगाया काफी गंभीर है, हमारे समय में सितंबर में स्कूटी बांटनी थी, सितंबर में चुनावी आचार संहिता लगा गई, स्कूटी भी खड़ी है, बच्चों की लिस्ट भी जारी हो चुकी है.स्कूटी की हालत यह है कि उनके अंदर झाड़ियां उग आई है , बच्चियों का क्या दोष है जिनको अभी तक स्कूटी नहीं मिली ? जिनकी वजह से देरी हुई उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं या नहीं चाहते ? इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 1437 स्कूटी है जो आपकी सरकार ने नहीं बांटी थी, वेंडर के खिलाफ जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी.
लखपति दीदी पर संग्राम
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को रोजगार मिलने के कांग्रेस विधायक के सवाल पर उसे समय हंगामा हो गया. जब पंचायत राज मंत्री ओटाराम देवासी ने आंकड़े पेश किए. विधायक ने आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि जो आंकड़े पेश किए गए वह सही नहीं है. सरकार आंकड़े छुपा रही है जो सवाल किया गया है उसका जवाब नहीं दिया जा रहा है. इसी बात पर सदन में कुछ देर पक्ष - विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक चलती रही. इतना ही नहीं इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल खड़े हुए और उन्होंने विधायक के आरोपों पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधानसभा के सदस्य ने सरकार और अधिकारियों पर आरोप लगाया है, वह अपने बयान को साबित करें नहीं तो सदन में माफी मांगे. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से नोकझोंक शुरू हुई तो विधानसभा अध्यक्ष ने मध्यस्थता करते हुए मामले को शांत कराया और सरकार और अधिकारियों पर लगाया गए आरोपों के शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाए दिया.
ये भी पढ़ें- मदन राठौड़ होंगे राजस्थान BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष, बस औपचारिकता बाकी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!