Rajasthan Assembly: 4 दिन के अवकाश के बाद आज फिर से विधानसभा की कार्यवाही होगी शुरू,इन मुद्दों से जुड़े होंगे सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2083843

Rajasthan Assembly: 4 दिन के अवकाश के बाद आज फिर से विधानसभा की कार्यवाही होगी शुरू,इन मुद्दों से जुड़े होंगे सवाल

Rajasthan Assembly: 4 दिन के अवकाश के बाद आज फिर से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. सुबह 11 बजे सदन में कार्रवाई शुरू होगी.

Rajasthan Assembly: 4 दिन के अवकाश के बाद आज फिर से विधानसभा की कार्यवाही होगी शुरू,इन मुद्दों से जुड़े होंगे सवाल

Rajasthan Assembly: चार दिन के अवकाश के बाद आज फिर से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. प्रश्नकाल के साथ सुबह 11बजे  सदन की कार्यवाही शुरू होगी. आज सोमवार को वित्त, पर्यटन, कला संस्कृति, पुरातत्व, PWD, महिला बाल विकास विभाग सामाजिक न्याय अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति TAD, होमगार्ड , राजस्व, उपनिवेशन विभाग से संबंधित सवाल हो सकते हैं.

इसके अलावा ऊर्जा, वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान प्रौद्योगिकी, सहकारिता, नागरिक उड्डयन से संबंधित भी सवाल उठ सकते हैं. दोपहर 12 बजे शून्यकाल में पर्ची के माध्यम से विधायक मुद्दे उठाएंगे. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद जारी रहेगा.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी आज दिल्ली से लौटेंगे. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दिल्ली से लौटने पर  विधानसभा जाना प्रस्तावित है. बता दें कि रविवार को ERCP के MOU को लेकर सीएम भजन लाल शर्मा दिल्ली गए थे.उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भूपेंद्र यादव सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की थी.

बता दें कि पिछली दो कार्यवाही के दौरान सदन में हंगामा देखने को मिला था. सदन में आज भी कार्यवाही के दौरान हंगामा देखने को मिल सकता है. राजस्थान विधानसभा में शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बुधवार को हुई सदन की कार्यवाही के दौरान अपने क्षेत्र का मुद्दा उठाया. भाटी ने बिजली कटौती और उचित वोल्टेज नहीं मिलने का मुद्दा उठाया.. नियम प्रक्रिया 295 के अंतर्गत उठाये गए मुद्दे पर बोलते हुए भाटी ने सरकार का ध्यान क्षेत्र में बिजली संबंधी समस्या की ओर खींचते हुए इसके स्थाई समाधान का आग्रह किया.

Trending news