Rajasthan CET 12th Level: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने CET सीनियर सेकेंडरी लेवल 2024 का परिणाम जारी कर दिया. 9.17 लाख अभ्यर्थी सफल हुए, 6 सवाल हटाए गए. सफल उम्मीदवार पटवारी, लिपिक, पुलिस व अन्य 12 विभागों में आवेदन कर सकेंगे. पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सेकेंडरी लेवल 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 15.4 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 9.17 लाख अभ्यर्थी सफल हुए हैं. यानी करीब 60% उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास कर ली है. परीक्षा का आयोजन 22 से 24 अक्टूबर 2024 के बीच छह पारियों में किया गया था.
रिजल्ट में 6 सवाल हटाए गए, अभ्यर्थियों को राहत
CET 12वीं लेवल परीक्षा में कुल 900 प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें से छह सवालों को हटा दिया गया. यह निर्णय विशेषज्ञों की समीक्षा के बाद लिया गया, जिससे कई अभ्यर्थियों को फायदा हुआ. चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की और सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी. CET में सफल अभ्यर्थी राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा, राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा, पंचायती राज, कृषि विपणन बोर्ड, कृषि उपज मंडी, लोक सेवा आयोग कार्यालय लिपिकीय सेवा सहित 12 विभागों की विभिन्न भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं.
पटवारी भर्ती का रास्ता साफ, जल्द आएगा नोटिफिकेशन
CET पास अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान पटवारी भर्ती (राजस्व विभाग) का नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है. यह परीक्षा मई 2025 में संभावित है, जिसमें CET ग्रेजुएट स्तर के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक-
1. RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
3. CET 12वीं लेवल 2024 रिजल्ट लिंक खोलें.
4. पीडीएफ डाउनलोड करें और अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक करें.
CET परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरियों के नए अवसर खुल गए हैं.
ये भी पढ़ें- RSMSSB CET Graduation Level Score Card: नॉर्मलाइजेशन ने बढ़ाई टेंशन