Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने आज यानी 16 नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने जयपुर से राजस्थान विधानसभा चुनाव संकल्प-पत्र का विमोचन किया और पार्टी का विजन बताया है.
बीजेपी ने साल 2023 के घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा के सबसे ऊपर रखा है, जिसके तहत उन्होंने राज्य के हर एक जिले में महिला थाना, छात्राओं को स्कूटी जैसी कई सुविधाओं को रखा गया है. इसके तहत ही कम कीमत पर रसोई गैस उपलब्ध कराने का वादा किया गया है.
यह भी पढ़ेंः RAJASTHAN: गहलोत-पायलट-डोटासरा नजर आए साथ तो राहुल गांधी भी बोल पड़े, 'कौन बोलता है...'
बीजेपी ने खोला महिलाओं के लिए पिटारा
- बीजेपी के संकल्प-पत्र में केजी से पीजी तक पढ़ाई फ्री कराने का वादा किया गया है और महज 450 रुपये में रसोई गैस देने की बात भी कही गई है.
- लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर सेविंग बांड प्रदान करके कक्षा 6 में ₹6,000, कक्षा 9 में ₹8,000, कक्षा 10 में ₹10,000, कक्षा 11 में ₹12,000, कक्षा 12 में ₹14,000, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पहले एवं अंतिम वर्ष में ₹50000 और 21 वर्ष की उम्र में 1 लाख की मुश्त राशि प्रदान की जाएगी.
- मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत कक्षा 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करेंगे.
- राज्य की सभी गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे.
- लखपति दीदी योजना शुरू करेंगे, जिसके तहत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम ₹1 लाख हो, यह सुनिश्चित करेंगे.
- राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) के अंतर्गत 3 महिला पुलिस बटालियन पदमिनी, काली बाई एवं अमृता देवी शुरू करेंगे.
- सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को ₹450 में एलपीजी सिलेंडर प्रदान करेंगे.
- पीएम मातृ वंदना योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को ₹5,000 से बढ़ाकर ₹8,000 करेंगे एवं इसका 100% कवरेज सुनिश्चित करेंगे.