राजस्थान: ईस्ट और वेस्ट झमाझम बारिश इज The Best , सालों की नाराजगी दूर कर रही बदरा !
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1318855

राजस्थान: ईस्ट और वेस्ट झमाझम बारिश इज The Best , सालों की नाराजगी दूर कर रही बदरा !

रेतीले धोरों के लिए जाने जाना वाला राजस्थान आज मानसून की बारिश से तर है. इस साल राष्ट्रीय मौसम विभाग ने राजस्थान में 99 फीसदी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन ये मानसून की मेहरबानी 99 फीसदी तक कहां रुकने वाली थी.

राजस्थान: ईस्ट और वेस्ट झमाझम बारिश इज The Best , सालों की नाराजगी दूर कर रही बदरा !

JAIPUR: रेतीले धोरों के लिए जाने जाना वाला राजस्थान आज मानसून की बारिश से तर है. इस साल राष्ट्रीय मौसम विभाग ने राजस्थान में 99 फीसदी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन ये मानसून की मेहरबानी 99 फीसदी तक कहां रुकने वाली थी. 1 जून से 24 अगस्त तक राजस्थान में जो बारिश दर्ज की गई, मानो मानसून सालों की नाराजगी को दूर करने के लिए बरस रहा हो. जुलाई के महीने में बारिश ने जहां राजस्थान में पिछले 66 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं, इतिहास की चौथी सबसे ज्यादा बारिश भी जुलाई में दर्ज की गई. अगस्त का महीना भी कहां पीछे रहने वाला था. अगस्त भी ऐसा बरसा की सालों की प्यास बुझा दी

प्रदेश में इस साल जमकर बादल बरस रहे हैं. प्रदेश में अब तक औसत से 54 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. 1 जून से 24 अगस्त तक राजस्थान में 530.7 एमएम बारिश हुई, जबकि इस दौरान प्रदेश में बारिश का औसत 345.6 एमएम, ईस्ट राजस्थान में अब तक 673.2 एमएम बारिश दर्ज हुई है.

ईस्ट राजस्थान में औसत 495.1 एमएम,औसत से 36 फीसदी ज्यादा,  वहीं वेस्ट राजस्थान में औसत से 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. वेस्ट राजस्थान में अब तक 417.3 एमएम बारिश दर्ज,औसत 226.6 एमएम.

 

ईस्ट हो या वेस्ट, इस साल बारिश ही बेस्ट रही है. राजस्थान 1 जून से 24 अगस्त तक अगर बारिश की बात की जाए तो अब तक औसत 345.6 एमएम रहा है, लेकिन इस साल अब तक 530.7 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं पूर्वी राजस्थान में अब तक 673.2 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है.

प्रदेश में बारिश से बिगड़े हालात

राजस्थान में इस साल झमाझम बारिश से बड़ी राहत

राजस्थान में अब तक औसत से 54 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज

जैसलमेर में सबसे ज्यादा औसत से 138 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज

झालावाड़ में सबसे ज्यादा 1163 एमएम बारिश की गई दर्ज

प्रतापगढ़ 1025.2 एमएम,कोटा में 1019.2 एमएम बारिश दर्ज

जयपुर में भी अब तक औसत से 33 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज

जयपुर में इस साल 24 अगस्त तक 560 एमएम बारिश की गई दर्ज
15 जिलों में झमाझम बारिश

पूर्वी राजस्थान के 17 में से 15 जिलों में इस साल झमाझम बारिश मेहरबान रही है. अगर भरतपुर और करौली को छोड़ दिया जाए तो सभी जिलो में औसत से करीब 30 से 70 फीसदी तक ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. भरतपुर और करौली में अब तक औसत से कम ही बारिश दर्ज की गई है.

पूर्वी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में भी मानसून मेहरबान

पहली बार पश्चिमी राजस्थान में इतना जमकर बरस रहा मानसून

पहली बार एक भी जिले में औसत से कम बारिश दर्ज नहीं

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर 424.7 एमएम,बीकानेर 428.4 एमएम

चूरू 448.5 एमएम, हनुमानगढ़ 29.5.1 एमएम, जैसलमेर 334.2 एमएम

जालोर 566.1 एमएम,जोधपुर 433.7 एमएम,नागौर 470.1 एमएम

पाली 485 एमएम, श्रीगंगानगर में 373.8 एमएम बारिश दर्ज
 

कई दशकों बाद पश्चिमी राजस्थान में जमकर बारिश

पूर्वी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में भी मेघ जमकर मेहरबान रहे हैं,,कई दशकों के बाद पहली बार पश्चिमी राजस्थान के एक भी जिले में औसत से कम बारिश दर्ज नहीं की गई है,,,,यहां तक की जैसलमेर में अब तक औसत से 138 फीसदी तक ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है.

पूर्वी राजस्थान में इस साल जमकर बरस रहे बादल

तीन जिलों में इस साल बारिश का आंकड़ा 1000 एमएम पार

पूर्वी राजस्थान के अजमेर 533.7 एमएम, अलवर 444.1 एमएम

बांसवाड़ा 870.2 एमएम,बारां 866.3 एमएम, भरतपुर 364.4 एमएम

भीलवाड़ा 612.8 एमएम,बूंदी 816.2 एमएम, चित्तौड़गढ़ 707.5 एमएम

दौसा 616.6 एमएम, धौलपुर 515 एमएम, डूंगरपुर 710.7 एमएम

जयपुर 560 एमएम, झुंझनूं 337.9 एमएम, करौली 451.3 एमएम

कोटा 1019.2 एमएम, प्रतापगढ़ 1025.2 एमएम, राजसमंद 546.4 एमएम

सवाई माधोपुर 623.7 एमएम, सीकर 442.5 एमएम, सिरोही 992.2 एमएम

टोंक 725.9 एमएम, उदयपुर में 782 एमएम बारिश की जा चुकी दर्ज

आश्चर्य है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग मर रहें हैं, किसानों की फसलें बर्बाद हो गई, पशुपालकों का पशु धन नष्ट हो रहा है, लोगों के घर ढह गए,  लेकिन सरकार का अता-पता ही नहीं है.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news